Hair Straight Karne Se Pehle Kya Lagana Chahiye

आज के दौर में आपको अच्छा दिखना बहुत जरुरी है, आपका दिखना, आपका पहनावा, आपका चाल चलन, आपके हाव-भाव; कुल मिलाकर आपका ओवरआल पर्सनालिटी आपको आगे ले जाने में प्रमुख भूमिका निभाती है. एक सर्वे के अनुसार आपका दिखना आपके स्किल के बराबर महत्व रखता है.

आपके अच्छे दिखने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं आपके बाल. आप जितनी अच्छे अभी दिख रहें हैं उस से भी अधिक अच्छा दिखने के लिए आप अपने बालों को सवारते हैं एवं Hair Straight भी करते हैं, परन्तु अगर आप Hair Straight Karne Se Pehle Kya Lagana Chahiye का ध्यान नहीं रखेंगे, बालों को स्ट्रेट करने के बाद क्या लगाना चाहिए, तो आपके  Hair हमेशा के लिए damaged या ख़राब हो सकते हैं एवं आपको आपके आशा के अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं होंगे.

तो आइये आगे बढते हैं एवं  जानते हैं की Hair Straight Karne Ka Tarika क्या है?

Table Of Contents

Hair Straight Karne Se Pehle Kya Lagana Chahiye

जैसा की हमने ऊपर बताया है, स्ट्रैट हेयर आपको आकर्षक तो बनाते हैं परन्तु अगर आप कुछ खास चीजों का ध्यान नहीं रखेंगे तो यह उल्टा प्रभाव डाल सकते हैं एवं आपके बाल हमेशा के लिए ख़राब हो सकते हैं. इस से पहेले की आपको आगे बताएं की Hair Straight Karne Se Pehle Kya Lagana Chahiye के लिए किन किन चीजों का ध्यान रखा जाना चाहिए, सबसे पहले आज के प्रश्न यानि की Hair Straight ke liye Kya Lagana Chahiye का उत्तर देते हैं.

Hair Straight Karne Se Pehle आपको अपने बालो में Hair Serum (हेयर सीरम) या Hair Proctective Spray (हेयर प्रोटेक्टिव स्प्रे ) लगाना चाहिए, यह आपको बालो के ऊपर एक protective लेयर का काम करेगा एवं Hair Straight की परिक्रिया के दौरान होने वाली गर्मी से आपको बालो को बचाने का काम करेगा.

विदेश जा रहे हैं? इन चीजों का रखें खास ध्यान

How Does An Amoeba Obtain Its Food

Hair Straight Karne Ka Tarika

यह बात आपको बताना चाहेंगे की जैसा की हमने  ऊपर बताया है की आपको hair serum या hair protective spray लगाना चाहिए, लेकिन hair straight के लिए सिर्फ serum लगाना ही काफी नहीं हैं. इस भाग में आपको बतायंगे की Hair Straight Karne Se Pehle Kya Lagana Chahiye एवं बताये गए तरीको को अगर आप follow करते हैं तो आप जान पायंगे की सही तरीके से Baal Straight Kaise Karte Hain.

Hair Straight Karne Se Pehle Kya Lagana Chahiye

शैम्पू से बालो को साफ़ करना : Hair Straight Karne Se Pehle Kya Lagana Chahiye

Hair Straight करने के लिए सबसे पहेले आप एक अच्छे hair शैम्पू एवं conditioner से अपने बालो को धो लेना होगा. यह इस लिए महत्वपूर्ण है की Hair Straight जो हीट पैदा होती है अगर आपके बाल साफ़ नहीं हैं, उनमे तेल या धुल इत्यादि है तो गरमी में यही धुल या तेल आपको बालो को नुक्सान पहुचाने वाला है.

आपको यह भी बता दे की हमारे शरीर में नेचुरल ग्रंथियों से भी तेल निकलता रहता है अतः आपने तेल ना भी लगाया हो तो कुछ समय के बाद आपके बाल तेलिय हो ही जाते हैं. इसलिए यह मत सोचिये की अगर आपने तेल लगाया ही है तभी Hair Straight Karne Se Pehle आपको अपने बालो को एक अच्छे hair शैम्पू एवं conditioner से साफ़ करना होगा, बल्कि आपको यह हर हाल से करना ही  होगा.

अगर आप हम से पूछेंगे की बालो में क्या Lagana Chahiye तो Hair Serum या Hair Protective Spray से भी पहेले आपको आपने बालो को साफ़ करना होगा, यह hair straight kerne ki disha main सबसे अधिक महत्वपूर्ण कदम है.

ENJOY BAKING : Teaspoon and Tablespoon Difference

Hair Straightener

आजकल मार्किट में बहुत सारे Hair Straightener उपलब्ध हैं. आपके लिए आपके बाल अनमोल हैं इसलिए अगर quality के बदले में थोडा सा खर्चा करना पड़ जाये तो इसमें कोई हर्ज नहीं है. हमेशा किसी अच्छी कम्पनी का ही Hair Straightener को ही यूज़ करें. Hair Straightener खरीदने से पहले उसके रिव्यु जरुर पढ़ ले.

आप यहाँ Flipcart पर भारी डिस्काउंट के साथ Hair Straightener खरीद सकते हैं. 

अगर आपके बाल घने हैं एवं लम्बे हैं तो एसे Hair Straightener के लिए जाएँ जिसकी प्लेट्स बड़ी हो. याद रखिये, अगर आपका  Hair Straightener अच्छा नहीं है तो आपको आशा के अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं होंगे.

बालो को सुखाना

अगला मुख्य विषय है जिस पर आपको खास ध्यान देना है वो यह है की आपको बिना बालो को सुखाये कभी भी अपने बालो को Hair Straightener की मदद से Straight नहीं करना है. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे एवं अपने बालो को बिना सुखाये Hair Straightener की प्लेट्स के बीच रखते हैं तो गर्मी से नमी भाप बनेगी एवं आप अगर शायद केमिस्ट्री के विधार्थी रहे हैं तो शायद आप जानते होंगे की भाप की latent heat या गुप्त ऊष्मा सबसे अधिक होती है, सरल भाषा में बोले तो भाप में आपकी त्वचा या शरीर के अंगो को जलाने की क्षमता सबसे अधिक होती है. अतः यह भाप आपके बालो को भी हमेशा के लिए ख़राब कर सकती है.

अगर आप हमसे Hair Straight Karne Ka Tarika पूछेंगे तो गीले बालो को बिलकुल भी straight नहीं करना है, यह हमरा सबसे पहले उत्तर मिलेगा.

Hair Serum या Hair Protective Spray

बालो को सुखाने के बाद क्या हम सीधे Hair Straightener का उपयोग कर सकते हैं? इसका जवाब होगा नहीं. जैसा की ऊपर बतया गया है Hair Straight Karne Se Pehle Kya Lagana Chahiye के लिए जब आप अपने बालो को Hair Straightener की प्लेट्स के बीच रखते हैं तो गर्मी पैदा होती है, अगर वो गर्मी सीधे आपको बालो पर पड़ेगी तो आपके बाल हमेशा के लिए ख़राब हो सकते हैं, झुलस सकते है. इसके लिए ही Hair Straight Karne को लेकर अगर आप प्रश्न पूछेंगे तो इसके जवाब में हम आपको सलाह देंगे की एक अच्छी quality का Hair Serum या Hair Protective Spray लगा लेना चाहिए. इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.

Hair Straight Karne Se Pehle Kya Lagana Chahiye

Hair Straightener का तापमान

आपकी बाल कितने भी घने हो, किसी भी रंग के हो सिल्की हो या रूखे हों, याद रखिये कभी भी आपको Hair Straightener की  Medium Heat Setting अलग कोई सेटिंग नहीं करनी है. इसका कारण यह है की सबसे कम हीट सेटिंग पर आपके बाल  Straight नहीं होंगे एवं हीट सेटिंग को सबसे अधिक पर करने से आपके बालो को नुकसान पहुचने का खतरा रहेगा. अतः हमेशा अपने Hair Straightener की Medium Heat Setting पर ही आपको अपने बालो को straight करना है.

अगर आपको नहीं पता की Hair Straightener क्या होता है तो यहाँ हम अगली कुछ पन्क्तियों में आपको Hair Straightener के बारे में बताना चाहेंगे. (यह भाग उन लोगो के लिए है जो Hair Straightener के बारे में अधिक नहीं जानते हैं, अगर आप पहेले से ही Hair Straightener के बारे में जानते हैं एवं इस पोस्ट में केवल यह जानने आये हैं की हेयर स्ट्रैट करने से पहेले क्या लगाना चाहिए,  तो आप इस पोस्ट के इस भाग को स्किप कर सकते हैं एवं अगल भाग से पढना शुरू कर सकते हैं)

Hair Straightener की बनावट एक चिमटे के आकार की होती है, जिसके भीतर वाली दोनों सतह पर गर्मी पैदा करने वाली प्लेट्स लगी होती हैं (जैसे की कपड़ो पर प्रेस करने वाली आयरन की सतह होती है एवं उस से गर्मी पैदा होती है, ठीक उसी तरह). आप अपने बालो को इन दोनों सतह के बीच रखते हैं एवं कुछ देर के लिए दोनों सतह के बीच पकडे रखते हैं, ऐसा करने पर दोनों सतह द्वारा उत्पन्न हुई गर्मी के कारण इनके बीच पकडे हुए बाल सीधे हो जाते हैं.

Hair Straight Karne का तरीका

अब हम उस चरण में पहुंच गए हैं जहाँ पर आपने सभी precautions को ध्यान में रखकर Hair Straight Karne Se Pehle Kya Lagana Chahiye. अपने बालो को straight करना शुरू कर दिया है

अब आपको अपने बालो को छोटे छोटे 10-12 हिस्सों में बाँट लेते हैं, अगर आप इस से कम हिस्सों में बालो को बाँटोगे तो हर एक हिस्से में ज्यादा बाल आयेंगे एवं Hair Straightener में अच्छे से straight नहीं हो पाएंगे, अगर 10-12 से अधिक हिस्से में आप आपने बालो को Hair Straight Karne के लिए बाटोंगे तो हर हिस्से में बहुत ही कम बाल आएंगे, इस से बालो को नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ जायेगा एवं आपके बालो को Straight करने में भी टाइम खर्च होगा.

अब हर हिस्से को ऊपर से शरू करके नीचे तक लाना है, इस तरह से बालो के छोटे छोटे पार्ट को हीट करते करते नीचे तक लाना है. हमे पूरा यकीनं है की अगर आप इस प्रकार से बालों को Hair Straightener के मदद से घर पर सीधे कर सकते हैं. पर याद रखियेगा अगर आप hair heat प्रोटेक्टर serum या क्रीम के साथ ऐसा करेंगे तो आपको ज्यदा अच्छे रिजल्ट मिलेंगे.

Hair Straight Karne के अन्य तरीके : Hair Straight Karne Se Pehle Kya Lagana Chahiye

यहाँ इस पोस्ट में अभी तक हमने आपको बताया है की घर पर Hair Straightener की मदद से कैसे hair straight कर सकते हैं  एवं इस तरह घर में Hair Straight कर सकते हैं. परन्तु आपको यह भी बताना चाहेंगे की बालों को स्ट्रैट करने के कुछ और भी तरीके होते हैं जिन्हें प्रोफेशनल पार्लर में अपनाते हैं (इस hair straight करने का केमिकल तरीका भी कह सकते हैं) एवं अपने ग्राहकों के hair straight करते हैं. इन तरीकों में से कुछ इस प्रकार से हैं –

Hair Rebonding

Hair Relaxing

Hair Thermal Reconditioning

Hair Keratin Treatment

आपको यह भी बताना चाहेंगे की उपरोक्त सभी चारो केमिकल तरीकों के द्वारा आप अपने बालो को हमेशा ( या फिर एक बहुत लम्बे समय तक ) के लिए straight कर सकते हैं . इसलिए ये सभी केमिकल तरीके महंगे होते हैं. इन तरीकों में केमिकल की मदद से बालों के बीच के बांड को ही बदल दिया जाता है. जिससे घुंघराले बाल भी सीधे या straight हो जाते हैं. Hair Straight Karne Se Pehle Kya Lagana Chahiye, आगे जानेंगे.

आइये अब आगे बढ़ने से पहले चारों परमानेंट हेयर स्ट्रेट तरीको के बारे में संक्षेप में चर्चा कर लेते हैं .

हेयर रेबोंडिंग

एक खास केमिकल (formaldehyde) के मदद से आपके बालो के बांड को ब्रेक करके उन्हें straight किय जाता है.

हेयर रेलेक्सिंग

बाल straight करने की इस विधि में एक केमिकल, जिसे के हेयर रेल्क्सर के नाम से जाना जाता है, की मदद से बालो के बांड को रिलैक्स किया जाता है, कहने का अर्थ यह है की आपके बाल अब खड़े अवम घुंगराले नहीं रहेंगे. हालकी इस विधि में आपके बाल रूखे होने एवं बालो के गिरने की सम्भावना भड़ जाती है.

हेयर थर्मल रीकंडीशेनिंग

इसे जापानी स्ट्रैटनिंग के नाम से भी जाना जाता है क्योकि इसकी खोज एवं पेटेंट एक जापानी नागरिक के नाम पर था. इसमें आपको बालो को केमिकल से धोया जाता है, फिर उनपर हीट प्रेस की जाती है, फिर neutralized किया जाता है, कुछ देर बाद दुसरे केमिकल से धोया जाता है एवं फिर प्रेस की जाती है एवं दुसरे neutralize से neutralized किया जाता है.

हेयर केराटिन ट्रीटमेंट

हेयर केराटिन ट्रीटमेंट भी बालो को परमानेंट स्ट्रैट करनी का केमिकल तरीका है, इसमें बालो को एक खास केमिकल  केराटिन की मदद से सीधा किया जाता है. आपको बता दे की केराटिन एक खास तरह का केमिकल होता है जो आपके बालो में पाया जाता है .

केमिकल हेयर स्ट्रैटनिंग के बाद परहेज़

नीचे दिए गए परहेज़ सभी चारो तरीको के केमिकल हेयर स्ट्रैटनिंग तरीको में काम आती है –

आपको अपनों बालो को तुरंत शैम्पू से नहीं धोना है

बालो में तेल नहीं लगाना है

बालो को गिला नहीं होने देना है

बालो को मुड़ने से बचाना है

उम्मीद करते हैं की यहाँ दी गयी जानकारी आपके प्रश्न Hair Straight Karne Se Pehle Kya Lagana Chahiye के उत्तर को देने में ना केवल सफल रही होगी बल्कि आपको बालो को straight करने के अन्य तरीको को भी बताने में कामयाब रही होगी.

Download PikaShow : World Best Free Video Provider App

StbEmu : Watch Internet TV in your Mobile 

Stream India : Watch IPL on your Mobile

FAQs on Hair Straight Karne Se Pehle Kya Lagana Chahiye

अपनी पोस्ट के इस भाग में हम अपने रीडर्स द्वारा पूछे गए कुछ प्रमुख प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करेंगे.

Hair Straight Kaise Karte Hain?

Hair Straight करने के लिए या तो आप घर पर Hair Straightener की मदद से Hair Straight कर सकते हैं. या फिर केमिकल स्ट्रैटनिंग ( जो की मुख्यतः  4 प्रकार की होती है ) के द्वारा अपने बालो को स्ट्रैट कर सकते हैं.

Hair State Karne Ka Tarika क्या है ?

यहाँ शायद से प्रश्न पूछने वाले पूछना चाह रहे हैं की Hair straight Karne Ka Tarika क्या है, परन्तु त्रुतिवस straight के स्थान पर  state लिख दिया गया है.  Hair straight Karne Ka Tarika ऊपर दी गयी पोस्ट में बताया गया है, कृपया उपर दी गयी पोस्ट को ध्यान से पढ़े,  Hair straight Karne Ke Tarika को भी देखें एवं यह भी जाने के अगर आप घर पर hair straight करना चाहते हैं तो  Hair Straight Karne Se Pehle Kya Lagana Chahiye.

Hair Street Tips In Hindi

दोस्तों पिछले प्रश्न के तरह यहाँ भी शायद त्रुतिवस straight के स्थान पर street  लिख दिया गया है. अतः हमारे रीडर हमसे पूछना चाह रहे हैं की hair straight के tips क्या क्या हो सकते हैं, अपने रीडर्स को बताना चाहेंगे की आप इसकी विस्तृत जानकरी के लिए ऊपर दी गयी पोस्ट को अच्छे से पढ़े एवं अगर आपको कोई प्रश्न बचता है तो हमे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

Permanent Hair Straight Kaise Kare

हम इसका उत्तर देना चाहेंगे की आपको permanent hair straight करने के लिए केमिकल हेयर स्ट्रैटनिंग तरीको को अपनाना होगा . इनकी विस्तृत जानकरी के लिए ऊपर दी गयी पोस्ट को अच्छे से पढ़े एवं बचे हुए आपके प्रश्नों को हमे कमेंट बॉक्स में पूछना ना भूलें.

परमानेंट हेयर स्ट्रेट प्राइस क्या होगी?

परमानेंट हेयर स्ट्रेट के निम्न 4 तरीके होते हैं . इनकी औसत खर्चा इनके सामने दिया गया है. कृपया ट्रीटमेंट कराने से पहले अपने लोकल प्राइस की जाँच केर लें.

hair Rebonding                            :     2500 से 3000

Hair Relaxing                               :     2500 से 3000

Hair Thermal Reconditioning       :     5000 से 15000

Hair Keratin Treatment                :     4000 से 8000

हेयर स्ट्रेटनर कैसे करें?

इसके लिए एक अच्छी quality का Hair Serum या Hair Protective Spray लगाना चाहिए, इसकी विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर दी गयी पोस्ट को ध्यान से पढ़ें. कृपया ऊपर दी गयी पोस्ट को आप विस्तार पूर्वक पढेंगे तो हमने बताया है की हेयर स्ट्रेटनर का यूज़ कैसे करें, आपको आपके प्रश्न  हेयर स्ट्रेटनर कैसे करें का उत्तर आसानी से मिल जायेगा.

घुंघराले बालों को सीधा कैसे करें?

अगर आप घुंघराले बालों को सीधा कैसे करें का समाधान जानना चाहते हैं तो आपको केमिकल हेयर स्ट्रैटनिंग के तरीको की तरफ रुख करना पड़ेगा. इनकी विस्तृत जानकरी ऊपर दी गयी पोस्ट में है. परमानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम केमिकल हेयर स्ट्रैटनिंग के तरीको में इस्तमाल होने वाले केमिकल की क्रीम को बोल सकते हैं, जानकारी के लिए ऊपर दी गयी पोस्ट को पढ़ें.

घर पर बाल स्ट्रेट कैसे करें?

घर पर बाल स्ट्रैट करने का सबसे अच्छा तरीका है Hair Straightener की मदद से hair straight करना. जानकारी ऊपर की पोस्ट में दी गयी है.

बालों को स्ट्रेट करने के बाद क्या लगाना चाहिए? Hair Straight Karne Se Pehle Kya Lagana Chahiye

बालों को स्ट्रेट करने के बाद के परहेज़ के बारे में ऊपर दिया गया है.  hair straightening के बाद बाल अक्सर रूखे हो जातें है, अपने hair एक्सपर्ट की सलाह लेकर एक अच्छे conditioner के द्वारा बालो को रुखा सुखा होने से बचा सकते हैं.

बालों को हमेशा के लिए सीधा कैसे करें?

बालों को हमेशा के लिए सीधा करने के लिए आपको केमिकल हेयर स्ट्रैटनिंग के तरीको की तरफ जाना होगा. इनकी विस्तृत जानकरी ऊपर पोस्ट में दी गयी है. बाल स्ट्रेट करने में खर्च होने वाले औसत पैसे की जानकारी इस प्रकार  है, कृपया देखें-

hair Rebonding                            :   Rs 2500 से 3000

Hair Relaxing                               :   Rs 2500 से 3000

hair Thermal Reconditioning       :  Rs  5000 से 15000

hair Keratin Treatment                :  Rs  4000 से 8000

उम्मीद करते हैं की आज की पोस्ट आपको पसंद आई होगी आपको Hair Straight Karne Se Pehle Kya Lagana Chahiye का उत्तर मिला होगा, आपको  परमानेंट हेयर स्ट्रेट करने के तरीकों के बारे में भी बताया गया है. इनका प्राइस क्या होता है ये भी जानकारी दी गयी है. आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर को देने का प्रयास भी किया गया है, यदि आपका कोई प्रश्न बचा है तो पूछना ना भूलें. साथ ही हमे बुकमार्क भी कर सकते हैं ताकि आप इसी तरह की ज्ञानवर्धक पोस्ट के बारे में पढ़ सकें.

This Post Has 3 Comments

Leave a Reply