दोस्तों, आज की इस पोस्ट हम Erited Meaning in Hindi शब्द के अर्थ को समझने का प्रयास करेंगे. Erited शब्द थोड़ा नया है एवं प्रचलन में कम ही है. यही कारण है की हम Erited meaning hindi के प्रश्न का उत्तर आज इस पोस्ट में देने का प्रयास कर रहे हैं. तो आइये आगे बढ़ते हैं एवं विभिन वाक्यों में प्रयोग, समानार्थी शब्द, विलोम शब्द एवं उदहारण के द्वारा erited ka matlab को जानते हैं.
Table Of Contents
Erited Meaning in Hindi
Erited शब्द का शाब्दिक अर्थ प्रस्फुटित होता है. प्रस्फुटित यानि खिला हुआ, खुला हुआ. हमे यकीन है की आपने इस शब्द प्रस्फुटित के बारे में कम ही सुना होगा. आगे आने वाले भाग में हम लोग Erited शब्द के अर्थ प्रस्फुटित के बारे में और जानेंगे.
इसे उदहारण के द्वारा और अच्छे से समझते हैं एवं हम प्रयास करेंगे की आपको Erited शब्द के हिंदी अर्थ को आप समझ सके.
Erited शब्द के उदहारण
- सावन के दिनों में हर तरफ बहार ही बहार रहती है. हर तरफ कलियाँ प्रस्फुटित (Erited) हो मंत्रमुग्ध करने वाली छठा बिखरी रहती है.
- हमे अन्याय के विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए. अपने विचारों को खुल कर प्रस्फुटित कर के रखने चाहिए.
हम उम्मीद करते हैं की इन उदहारण के द्वारा आप Erited शब्द के Meaning को कुछ हद तक समझ ही गए होंगे. आगे आने वाले भाग में हम लोग Erited के समानार्थी एवं विलोम शब्दों को भी देखेंगे.
Erited शब्द के समानार्थी शब्द : Erited Meaning in Hindi
आइये अब अपनी पोस्ट को आगे बढ़ाते हुए Erited शब्द के synonyms या समानार्थी शब्दों को देखते हैं, हमे उम्मीद है की Erited के अर्थ को जानने के लिए आपको Erited शब्द के के synonyms या समानार्थी शब्दों को जानना चाहिए. Erited के अर्थ को समझने का प्रयास करते हैं.
Hair Straight Kerne Se Phele Kya Dhyan Rakhen
Snapchat Login Nahi Ker Pa Rahen hain?
निम्नलिखित शब्द Erited (प्रस्फुटित) के synonyms या समानार्थी शब्द होते हैं
- खिला हुआ: हमारे बगीचे में हम लोगो ने पिछले वर्ष गुलाब के पौधे लगाये थे. हमारी मेहनत रंग लायी एवं इस वर्ष सभी गुलाब के पौधों पर फूल खिले हुए हैं. (यानि के फूल Erited (प्रस्फुटित) हो चुके हैं ).
- प्रकट या व्यक्त करना: हमे अपने विचारों को प्रकट करने से पीछे नहीं रहना चाहिए. (यानि की हमे अपने विचारों को Erited (प्रस्फुटित) करना चाहिए).
- स्पष्ट किया गया: यद्यपि हमे अपनी बात रखने का समय कम मिला , फिर भी हमने अपनी बात को स्पष्ट किया था. ( अर्थात हमने अपनी बात को Erited (प्रस्फुटित))
- फला-फूला: हमारी घोभी की सब्जी की पैदावार बहुत अच्छी होने वाले है. सभी फली फूली दिख रही हैं. ( अर्थात सभी घोभी के फूल एकदम अच्छे से Erited (प्रस्फुटित) हुए हैं)
हमे पविश्वास है की उपरोक्त उदहारण आज के प्रमुख विषय यानि की Erited के Hindi अर्थ को सफलता पूर्वक आपको समझाने में समर्थ रहे होंगे .
Erited शब्द के विलोम शब्द
- छिपा हुआ : उन लोगो ने अपने धन को छिपाया हुआ है. (अर्थात धन अभी Erited या प्रस्फुटित नहीं हुआ है).
- उनखिला : गुलाब की कलियाँ अभी उनखिली हैं (अर्थात गुलाब अभी Erited या प्रस्फुटित नहीं हुआ है).
उम्मीद करते हैं की वाक्यों में प्रयोग, पर्यायवाची या समानार्थी शब्दों एवं विलोम शब्दों की मदद से आप Erited Meaning in Hindi समझ पायें होंगे . Learn More about Erited here also.
इल्म (ilm) का मतलब जानना चाहते हैं?
FAQs on Erited Meaning in Hindi
अपनी पोस्ट के इस भाग में हम उन प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयत्न करेंगे जो की हमारे readers द्वारा हमसे पूछे गए हैं एवं Erited शब्द से संबंध सम्बंधित हैं.
प्रस्फुटित meaning in English?
प्रस्फुटित का इंग्लिश meaning Erited होता है.
Erited meaning in English?
You can use Erupted word as the best synonym for Erited.
Erited meaning HIndi क्या होता है?
इसे विस्तार पूर्वक पोस्ट में बताया गया है, कृपया ध्यान से पोस्ट को पढ़ें.
इसी के साथ आज की पोस्ट की Last हिस्से में आ गए हैं. उम्मीद करते हैं की यहाँ दिए गए विस्तार पूर्वक विवरण से आप Erited Meaning in Hindi के अर्थ को समझने में सफल रहे होंगे. आप अपने प्रश्न कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.इसी तरह की रोचक posts के लिए हमे bookmark करना ना भूलें.
You can bookmark us and can subscribe to our YouTube Channel also.
Subscribe to our YouTube channel for such interesting videos.
Pingback: Chand Par Kon Kon Gaya Hai : Know about 12 Brave Astronauts
Pingback: Can't Log Into Snapchat Because I Changed My Number
Pingback: Mandiron Ka Shahar Kise Kaha Jata Hai : 2 Great Cities
Pingback: Khadus Meaning In Hindi : 1 Funny Word or Sad Word?
Pingback: Rashk Meaning in Hindi : 1 of the Most Beautiful Urdu Word
Pingback: Ilm Meaning in Hindi : Learn This Beautiful Word NOW !