दोस्तों आज हम लोग एक ऐसे शब्द के बारे में बात करने वाले हैं जो आज के दौर में शायद हम सबको सबसे ज्यादा जरुरत हो, वो शब्द है Happiness. आज हम आपको Happiness Meaning in Hindi के बारे में बताने वाले हैं. तो आइये बिना देर किये आगे बढ़ते हैं एवं जानते हैं की Happiness का असली मातब क्या होता है.
Table Of Contents
Happiness Meaning in Hindi
Happiness शब्द की अगर सीधे सीधे अर्थ की बात करे तो इसका अर्थ होता है “ख़ुशी”.इस प्रकार Happiness Meaning in Hindi
भी “ख़ुशी” हुआ. इस पोस्ट के आगे आने वाले भाग में हम Happiness के विभिन्न Synonyms या समानार्थी शब्दों को देखेंगे. Happiness के विलोम शब्दों के साथ ही साथ इसके वाक्यों में प्रयोग को भी देखेंगे. हमारा ऐसा मानना है की Happiness Meaning in Hindi का सही अर्थ जानने के लिए इसके समानार्थी एवं विलोम शब्दों के साथ हे साथ वाक्यों में प्रयोगों को भी जानने की आवश्यकता है .
How to Survive Long Distance Relationship
Happiness शब्द के Synonyms
अब अपनी पोस्ट को आगे बढ़ाते हैं एवं Happiness शब्द के समानार्थी शब्दों के बारे में चर्चा करते हैं. निम्नलिखित शब्द Happiness के समानार्थी या Synonyms होते हैं.
सुख : जिन्दगी में इंसान इतने अधिक प्रयत्न सुख पाने के लिए ही करता है .
आनंद : शर्मा जी के बेटे ने दसवी की परीक्षा में 98 % अंक अर्जित किये हैं , आज शर्मा जी के घर में आनंद ही आनंद है.
अच्छा लगना : आज मौसम भुत हे सुहाना है. अच्छा लगना तो स्वाभाविक है ही.
शुभ : आज का दिन बहुत ही शुभ दिन है.
प्रसन्नता : अगर आपकी इच्छा के अनुरूप कार्य हो जाता है तो आपको प्रसन्नता की अनुभूति होती है.
Happiness शब्द के Antonyms
आगे बढ़ाते हैं एवं Happiness शब्द के विलोम शब्दों पर चर्चा करते हैं. Happiness के विलोम या Antonyms शब्द कुछ इस प्रकार है –
दुख : हमारे पड़ोस में एक मित्र रहते हैं, उन्हें अपने बिज़नस में नुकसान हुआ है . उन्हें देख कर ऐसा लगता है की उन के ऊपर दुःख का पहाड़ आन पड़ा है.
Hair Straight Karne Se Pehle Kya Lagana Chahiye
अशुभ : एक बार कुछ बुरा होने लगे तो फिर सब अशुभ ही अशुभ होता है .
बुरा लगना : अगर कोई आपको कुछ ऐसा बोल दे जो श्याद आपकी इच्छा के अनुरूप नहीं है तो आपको बुरा लगना स्वाभाविक है .
दुखी होना : दुखी होना हमारे जीवन का एक हिस्सा है .
टूट जाना : बिज़नस में नुकसान के कारण शर्मा जी टूट ही गए हैं .
अब क्योंकि हम Happiness शब्द के Synonyms एवं Antonyms के बारे में जान चुके हैं साथ ही साथ हमने यह भी देखा है की Happiness शब्द के Synonyms एवं Antonyms के वाक्यों में प्रयोग कैसे करते हैं . अतः हम कह सकते हैं की आप Happiness Meaning in Hindi के प्रश्न के उत्तर को दे सकते हैं.
FAQs
Joy and Happiness Meaning in Hindi क्या होता है?
Joy and Happiness का हिंदी मीनिंग या अर्थ ख़ुशी होता है.
Lots of Happiness Meaning in Hindi क्या होता है?
Lots of Happiness का अगर आपसे कोई हिंदी अर्थ पूछे तो आप बोल सकते हैं की इसका हिंदी अर्थ होगा ढेर सारी खुशियां .
To my Happiness Meaning in Hindi क्या होता है?
To my Happiness का हिंदी अर्थ “मेरी ख़ुशी के लिए ” होता है .
I wish you all the Happiness Meaning in Hindi क्या होता है?
मैं आप सबके खुश रहने की कामना करता हूँ .यही I wish you all the Happiness का हिंदी अर्थ होता है .
Reason of my Happiness Meaning in Hindi क्या होता है?
इस शब्द का हिंदी अर्थ होता है “ यह मेरी ख़ुशी का कारण “ है .
I ate Happiness Meaning in Hindi क्या होता है?
यहाँ पर यह बताना आवश्यक है की ऊपर दिए गए प्रश्न यानि की I ate Happiness Meaning in Hindi, में ate का अर्थ खाना नहो होगा. यह इस बात का संकेत है की अगर कोई ऐसा बोले तो उसका अर्थ हुआ की “मैं हमेशा खुश रहता हूँ”.
Always Happiness Meaning in Hindi क्या होता है?
Always Happiness का अर्थ हुआ हमेशा खुश रहना .
Where I can find Happiness Meaning in Hindi क्या होता है?
Where I can find Happiness का शाब्दिक अर्थ हुआ की मैं खुशियाँ कहाँ से ढूंड कर ले कर आऊ. पर इसका जो असली मतलब होता है वह यह है की मुझे खुश रहने के लिए क्या करना होगा.
Happy Meaning in Hindi क्या होता है?
हैप्पी का अर्थ खुश रहना होता है. विस्तार पूर्वक यह ऊपर दी गयी पोस्ट में बताया गया है.
Happiest meaning in Hindi क्या होता है?
Happiest meaning सबसे ज्यादा खुश रहना होता है.
Happiness meaning in English क्या होता है?
Meaning of Happiness in English is joyful, cheerful and enjoying.
You are reason of my Happiness Meaning in Hindi क्या होता है?
अगर आपसे कोई कहता है की You are reason of my Happiness, तो इसका अर्थ यह हुआ की वो आपसे कह रहें है की आप हे उनकी खुशियों का कारण हो, उनकी खुशियाँ आपके कारण ही हैं.
Being happy never goes out of style meaning in Hindi क्या होता है?
दोस्तों ऊपर दिए गए प्रश्न यानि की Being happy never goes out of style meaning in Hindi से मतलब है की खुश रहना सभी को अच्छा लगता रहा है एवं सभी को आगे भी अच्छा लगेगा.
Happy belated birthday meaning in Hindi क्या है?
अगर किसी व्यक्ति को आप उसके बर्थडे या जन्मदिन पर मुबारकबाद ना दे पायें हो एवं आप उस से उसके जन्मदिन के 1-2 दिन बाद मिलें तो आप उसे बीते हुए जन्मदिवस की सुभकामना ये बोलकर देते हो की happy belated birthday. साथ ही साथ आपको यह भी बताना चाहेंगे की wish you belated happy birthday meaning in Hindi का अर्थ भी यही होता है . कुछ लोग इसे ही और अधिक भी कहने के लिए ऐसा बोल देते हैं की भगवान का आशीर्वाद आप पर बना रहे. उम्मीद करते हैं की happy birthday god bless you meaning in Hindi का अर्थ भी आप इस उदहारण से समझ गए होंगे.
Happy eve meaning in Hindi क्या होता है
किसी भी पर्व की पूर्व संध्या पर आप अपने दोस्तों को happy eve कह कर अग्रिम मुबारकबाद दे सकते हैं.
Download PikaShow : World Best Free Video Provider App
StbEmu : Watch Internet TV in your Mobile
Stream India : Watch IPL on your Mobile
निष्कर्ष
हमे उम्मीद है की आज इस पोस्ट से आप अब Happiness Meaning in Hindi क्या होता है, के अर्थ को बता सकते हैं, साथ ही साथ आप Happiness शब्द के Synonyms एवं Antonyms के बारे में भी बता सकतें हैं.साथ ही साथ हमने Happiness शब्द से सबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर भी दियें. अगर आपके कुछ प्रश्न अभी भी हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. साथ ही साथ इसी तरह की interesting posts के लिए हमे बुकमार्क करना ना भूले. You can also subscribe to our YouTube channel by Visiting here.
1 thought on “Happiness Meaning in Hindi : An Amazing Explanation”