Hi Friends, आज की इस पोस्ट में हम लोग एक नए शब्द के बारे में बात करने वाले हैं. हमारा आज का शब्द है इल्म. एवं आज हम जिस प्रश्न का उत्तर देने वाले हैं वो है Ilm Meaning in Hindi क्या होता है? Ilm शब्द के बारे में आपने शायद आपने सुना तो जरुर होगा पर हो सकता है की आप इस शब्द के meaning को नहीं जानते हो. इसी को ध्यान में रखकर हमने आज की इस पोस्ट में Ilm के Meaning पर चर्चा करने वाले हैं.
Athama Meaning : Do you Really Know???
Table Of Contents
Ilm Meaning in Hindi
Ilm शब्द का अर्थ होता है जानकारी या ज्ञान.
Ilm शब्द उर्दू भाषा का शब्द है. उर्दू भाषा के अधिकतर शब्दों की तरह Ilm भी बहुत ही खूबसूरत शब्द है. Ilm शब्द के बारे में ज्यादा जानने के लिए हम लोग उसके पर्यावाची या समानार्थी शब्द के साथ साथ इसके विलोम शब्दों के बारे में जानेगे. आइये सबसे पहेले Ilm के कुछ उदहारण को देखते हैं.
Ilm के उदहारण
- अगर तुम किसी भी तरह का इल्म रखते हो तो तुम्हे घबराने की क्या जरुरत है, तुम कुछ ना कुछ कर ही लोगे. (कहने का अर्थ यह है की अगर आपके पास कुछ ज्ञान है तो आप जिन्दगी में कुछ भी कर सकते हैं)
- कभी कही ज़िदगी नीरस लगने लगती है, इसे रुचिकर बनाने के लिए आपको किसी फन को सीखते रहना चाहिए ( यानि की आपको नयी नयी चीजों का ज्ञान लेते रहना चाहिए.
- उन्हें संगीत का इतना अच्छा इल्म है की बिना किसी अभ्यास के भी किसी भी गाने की धुन बजा सकते हैं.
हमे उम्मीद है की ऊपर दिये गए उदहारण आप को Ilm Meaning in Hindi के बारे में समझाने में सफल होंगे.
Ilm Meaning in English
आइये अब Ilm meaning in English को जानेगे इसके लिए हमे Ilm के English Synonyms के बारे में जानना होगा.
Ilm meaning in English निम्नलिखित होते हैं –
Knowledge (ज्ञान): Knowledge is the key to success. If one have knowledge, then sky is the limit. One can achieve anything he or she desire with knowledge. (Ilm या ज्ञान ही सफलता की कुंजी है. अगर आपके पास किसी चीज़ का इल्म है तो आप आसमान की बुलंदिओं तक पहुच सकते हैं. इल्म से आप जो चाहें हासिल कर सकते हैं).
यहाँ पर दोनों उदहारण में हमने हिंदी रूपांतर इस लिए किया है की आप Ilm Meaning in Hindi के बारे में बेहतर तरीके से जान सके.
Art (कला): I always find art as the stress buster. Whenever I am down and out, art is there to take to new energy level. (इल्म या कला हमेशा से ही मेरे लिए तनाव से निकलने की सीढी के सामान है, जब भी में तनाव में घिरा रहता हूँ तो इल्म मुझे उस से निकलने का सहारा देता है.)
अब हम लोग Ilm शब्द के विलोम शब्दों पर एक नज़र डालते हैं एवं हमे उम्मीद करते हैं की Ilm Meaning in Hindi के बारे में अब आपको ज्ञान मिल गया होगा.
Ilm शब्द के विलोम शब्द
Illiteracy (अज्ञानता ): Illiteracy is a curse. One should do efforts to get knowledge. (अज्ञानता एक अभिशाप है , हमे प्रयत्न करके इसे दूर करना चाहए.)
Inability (कौशल का अभाव): Though he tried hard, but his inability to do the task is a roadblock. (यद्पी वो प्रयास करता है परन्तु कौशल का अभाव उसके आड़े आ जाता है)
हम उम्मीद करते हैं की इन उदहारण के द्वारा आप Ilm Meaning in Hindi को समझने में सफल रहे होंगे.
अभी तक दिए गए वाक्यों में प्रयोग, समानार्थी शब्दों एवं विलोम शब्दों की मदद से आप Ilm Meaning को पूर्णतया समझने में सक्षम रहे होंगे.
You can read More about ilm here also
Rashk Ka Matlab Janiye Yahan !!!
FAQs for Ilm Meaning in Hindi
आइये अब Ilm शब्द से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर देते हैं.
What is sifli Ilm meaning in Hindi?
Sifli Ilm meaning in Hindi का अर्थ जादू टोने का ज्ञान होता है.
What is Ilm name meaning in Hindi?
Ilm का अर्थ ज्ञान होता है.
Ahle Ilm meaning in Hindi क्या होता है?
Ahle Ilm meaning in Hindi हम अगर एक वाक्य में बताएं तो “ज्ञानी लोग ”
What is urdu word Ilm meaning in Hindi?
Ilm has been explained in details. Kindly go through the post for better understanding of the same.
Talib e Ilm meaning in Hindi क्या होता है ?
वह ज्ञान जिसे प्राप्त करने की आपको इच्छा हो, उसे ही talib e Ilm कहते हैं.
Ilm o fazal meaning in Hindi क्या होता है ?
Ilm o fazal का मतलब होता है ज्ञान की मात्रा.
Ilm e ghaib meaning in Hindi का अर्थ क्या होता है?
Ilm e ghaib meaning in Hindi से तात्पर्य है की अगर आपको भविष्य में होने वाली घटनाओं का आभास हो.
Ilm e najoom meaning in Hindi क्या है?
ग्रहों, प्लैनेट्स , अन्तरिक्षीय ज्ञान को Ilm e najoom बोला जाता है.
What is Ilm e riazi meaning in Hindi?
Riazi का अर्थ होता है गणित. अतः Ilm e riazi का अर्थ हुआ गणित भाषा का ज्ञान.
हमे उम्मीद है की इस पोस्ट में हम आपको Ilm Meaning in Hindi के बारे में समझाने में सफल रहे होंगे. अगर आपको अभी भी इल्म (Ilm) शब्द से सम्बंधित कुछ प्रश्न हैं तो आप अपने प्रश्न कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. आप हमसे जुड़े रहने की लिए हमे bookmark कर सकते हैं.
4 thoughts on “Ilm Meaning in Hindi : Learn This Beautiful Word NOW !”