Khadus Meaning In Hindi : 1 Funny Word or Sad Word?

दोस्तों, हमारी आज इस इस पोस्ट पर हम आपको एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय शब्द Khadus Meaning In Hindi के बारे में बताने जा रहे हैं. आज की हमारी पोस्ट का मुख्य टॉपिक या मुख्य प्रश्न होगा Khadus ka Meaning क्या होता है? साथ ही साथ हम आपको Khadus का English Meaning क्या होता है इस प्रश्न का उत्तर देने का भी  प्रयास करेंगे. तो आइये आगे बढ़ते हैं एवं विभिन वाक्यों में प्रयोग, समानार्थी शब्द, विलोम शब्द एवं उदहारण के द्वारा Khadus के अर्थ को जानते हैं.

Khadus Meaning In Hindi

अगर आप शादीशुदा है या आपका आपका अफेयर है, तो बहुत ज्यादा संभावना है की आपके साथी ने आपको खडूस शब्द से सम्बोधित जरुर किया होगा और कहा होगा की आप पहले बहुत अच्छे थे या अच्छी थी लकिन अब बहुत Khadus हो गए हो. हो सकता है की अपके मन में Khadus Meaning in English को जानने की इच्छा वही से आई होगी या फिर हो सकता है की आपने कही से इस शब्द को सुना होगा. जो भी कारण हो आइये Khadus Meaning को समझते हैं.

Khadus का अर्थ होता है असभ्य या बेपरवाह व्यक्ति. इस शब्द के और भी पर्यावाची या समानार्थी शब्द होते हैं जिन्हें हम आगे आने वाले भाग में कवर करते हुए चलेंगे. Khadus का English Meaning भी कभी कभी आपसे पूछा जा सकता है.

इस पोस्ट के आगे वाले भाग में हम आगे आने वाले भाग में हम लोग Khadus शब्द के कुछ उदहारण का अध्ययन करेंगे एवं इसके विलोम शब्द, पर्यावाची या समानार्थी इत्यादि भी देख्नेगे. साथ ही साथ हम लोग विभिन्न भाषाओँ में भी Khadus शब्द का अर्थ जानने का प्रयत्न करते हैं. यानि की हम लोग Khadus के Hindi and English के बारे में जानने का प्रयास करेंगे.

इसे उदहारण के द्वारा और अच्छे से समझते हैं एवं हम प्रयास करेंगे की आपको Khadus के English शब्द का अर्थ आप समझ सके.

Khadus शब्द के उदहारण : Khadus Meaning In Hindi

  1. पत्नी अपने पति को “शादी से पहले आप कितने अच्छे थे, हर बात बात में मेरा कितना ध्यान रखते थे, पर अब आप धीरे धीरे बिलकुल Khadus हो चुके हैं, ना मेरा ध्यान रखते हैं एवं हर छोटी छोटी बात में गुस्सा करते हैं”.
  2. ऐसा कहा जाता है की जैसे जैसे इन्सान की उम्र बढती है, वो धीरे धीरे चिडचिडा एवं Khadus होता जाता है.
  3. एक रिसर्च के अनुसार जो व्यक्ति जानवरों को पसंद नहीं करते वो आमतौर पर Khadus होते हैं.
  4. कुछ लोग इतने Khadus होते हैं की हर बात में गुस्सा करते हैं.

हम उम्मीद करते हैं की ऊपर दिये गए उदहारण आप को खडूस मीनिंग इन हिंदी को समझाने में सफल रहे होंगे.

Khadus Meaning In Hindi

Khadus Meaning In Hindi and English

आइये अब हम आगे Khadus meaning in English क्या होता है,का पता लगाने का प्रयास करते हैं. इसके लिए हम Khadus के English Synonyms क्या हैं, का पता करते हैं.

Khadus शब्द के निम्नलिखित अर्थ होते हैं –

Ignorant (लापरवाह): Being ignorant is not a good human trait. One should be responsible. (ध्यान ना देना अच्छी आदत नहीं है. हमे responsible होना चाहिए.)

Boorish (अशिष्ट): This person is not an energetic one rather than his attitude is quite boorish. (यह व्यक्ति उर्जावान नहीं है बल्कि उसका व्यव्हार अशिष्ट है)

Coarse (खुरदुरा): The relationship between Seema and Rajat is not smooth but a coarse one. (सीमा एवं रजत के बीच के सम्बन्ध मधुर नहीं हैं बल्कि थोड़े से खराबी की और अग्रसर है)

Crass (मुर्ख): Rajni is not happy with his current affair; she is finding her new partner to be a crass. (रजनी अपने नए साथी के से खुश नहीं है, उसे लगता है की उसका साथी मुर्ख है)

ये उदहारण आपको Khadus Meaning In Hindi को समझने में मदद करेंगे. आगे Khadus शब्द के बाकी समानार्थी शब्दों को भी देखते हैं.

Philistine (अशिक्षित): Rural population of India is mostly Philistine. This needs to be changed. (भारत  में देहात में अधिकतर लोग अशिक्षित हैं, यह बदलने की जरुरत है.)

Rude (असभ्य): That person seems to be quite a rude one. (यह व्यक्ति मुझे काफी असभ्य प्रतीत होता है)

Uncivilized (असभ्य): The students of this class are almost an uncivilized one. (इस कक्षा के बच्चे बहुत ही असभ्य हैं)

अपनी पोस्ट को आगे बढ़ाते हुए Khadus शब्द के विलोम शब्दों की तरफ रुख करते हैं एवं हमे उम्मीद है की Khadus Meaning in English की पहेचान अब आपको काफी हद तक हो गयी होगी, आगे के भाग में हम लोग Khadus Meaning से  पूर्णतया परिचित हो जायेंगे एवं khadus ka matlab क्या होता प्रश्न का जवाब दे सकते हैं.

Khadus शब्द के विलोम शब्द : Khadus Meaning In Hindi

आपकी सहायता के लिए हम ऊपर दिए गए Khadus के English Meaning को विलोम शब्दों को ही निम्नलिखित भाग में दर्शाते हैं.

Responsible: Being responsible is a good human trait. One should not be ignorant. (Responsible होना अच्छी आदत है. हमे irresponsible नहीं होना चाहिए.)

Polished (शालीन): This person is a polished person. (यह व्यक्ति बहुत ही सभ्य है बल्कि उसका व्यव्हार शालीन है)

Smooth (मधुर): The relationship between Seema and Rajat is smooth one. (सीमा एवं रजत के बीच के सम्बन्ध मधुर हैं)

Intelligent (समझदार): Rajni is happy with his current affair; as she is finding her new partner to be an intelligent one. (रजनी अपने नए साथी खुश है, उसे लगता है की उसका साथी समझदार है)

ये उदहारण आपको Khadus के hindi Meaning को जानने में मदद करेंगे

Literate (शिक्षित): Urban population of India is mostly literate. (भारत में शहरी छेत्रों में अधिकतर लोग शिक्षित हैं)

Sophisticated (सभ्य): That person seems to be a sophisticated one. (यह व्यक्ति मुझे काफी सभ्य प्रतीत होता है)

Civilized (सभ्य) : The students  of this class are an civilized. (इस कक्षा के बच्चे बहुत ही सभ्य हैं)

उम्मीद करते हैं की वाक्यों में प्रयोग, पर्यायवाची या समानार्थी शब्दों एवं विलोम शब्दों की मदद से आप Khadus Meaning समझ पायें होंगे. There are certain movies by Khadoos or Khadus name, here you can read about these movies.

erited Ka Matlab???

रश्क का मतलब !!!

इल्म (ilm) का मतलब जानना चाहते हैं?

FAQs on Khadus Meaning In Hindi

अपनी पोस्ट के इस भाग में हम उन प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयत्न करेंगे जो Khadus Meaning शब्द से सम्बंधित हैं.

Khadoos meaning in Hindi क्या होता है?

दोस्तों आपको यह बताना चाहेंगे की Khadoos एवं Khadus एक ही शब्द की 2 spellings हैं जिनका हिंदी में उच्चारण खडूस ही होता है. अतः Khadoos meaning in Hindi का अर्थ भी वोही होगा जो की khadus meaning का English में अर्थ हुआ.

What is Khadus meaning in English?

If we have to answer the meaning of Khadus in English, the first word would be rude. The other words in the answer to the question would be Coarse and Ignorant.

What is khadoos meaning in English?

We have answered the same somewhere in this post itself. Khadoos and Khadus are the same words with different spellings. Hence the answer to the question of shadow meaning in English is RUDE, which is the same answer as the answer of khadus meaning in English.

What does Khadus mean in Bengali?

Khadus meaning in Bengali is করলা (Karalā)

खडूस इंसान किसे कहा जाता है ?

जब कोई व्यक्ति असभ्य एवं गुस्सेल स्वाभाव का हो जाता है तो उसे खडूस इंसान कहते हैं .

What is Khadoos meaning in English?

Khadoos and Khadus are exact words. You can read the same meaning of Khadoos same meaning of Khadus, as explained above in this post.

अपनी पोस्ट की आखिर हिस्से में हम उम्मीद करते हैं की यहाँ दिए गए विवरण से आप Khadus Meaning in Hindi के अर्थ को समझने में सफल रहे होंगे. अगर फिर भी आपके कुछ प्रश्न हैं तो आप अपने प्रश्न कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.सभी तरह की  रोचक posts के लिए हमे bookmark करना ना भूलें.

You Can Subscribe to our YouTube channel for such interesting videos.

This Post Has 5 Comments

Leave a Reply