Crush Meaning in Hindi : Get to Know About This Amazing word

आज हम लोग बात करने वाले हैं एक ऐसे शब्द की जो की आज कल बहुत प्रचलित है. यह शब्द है Crush. इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे की Crush Meaning in Hindi क्या होता है, क्रश का हिंदी में मतलब कैसे इस्तमाल करते हैं. इस शब्द के प्रयोगों को जानेंगे, इसके समानार्थी एवं विलोम शब्दों को देखेंगे.

Crush Meaning in Hindi

क्रश या Crush शब्द एक बहु-आयामी शब्द है. आप इस शब्द के बहुत सारे अर्थ देखने वाले हैं. Crush शब्द noun एवं verb अर्थात संज्ञा एवं क्रिया दोनों प्रकार से प्रयोग मे लाया जाता है. आइए जानते हैं की मुख्यतः इस शब्द यानि की क्रश का हिंदी अर्थ क्या होता है.

Crush का अर्थ होता है आकर्षण, चूर चूर कर देना, कुचलना, दबाना.

मुख्यतः crush शब्द दो भाव में प्रयोग होता है 1. प्यार या आकर्षण  एवं 2. परास्त करना.

How to Write an Amazing Love Letter

Molest Meaning In Hindi

आश्चर्य की बात है की दोनों ही शब्द एक दुसरे के विलोम शब्द हैं. आइये आगे जानते हैं की Crush Meaning in Hindi क्या होता है.

Crush Meaning In Hindi

Crush शब्द के समानार्थी शब्द

crush शब्द के समानार्थी शब्द ( synonyms of Crush) कुछ इस प्रकार हैं-

CRUSH = Deeply attracted (Noun) : He was my first crush, when I was 12 year old. (जब मैं 12 वर्ष की थी तो वो मेरा पहेला आकर्षण था).

CRUSH = Affection (Noun) : It was only an affection (or crush), not a serious affair. (वह कोई सीरियस अफेयर नहीं था केवल एक आकर्षण भर था)

CRUSH = defeated badly (Verb): The revolt was crushed by the king. All the people involved were arrested. (राजा ने विद्रोह को कुचल दिया. सभी विद्रोहियों को पकड़ लिया गया)

CRUSH = Pressing (Verb): The fruits were crushed to get the juice out of them. (रस निकालने के लिए फलों को अच्छे से दबाया जाता है)

CRUSH = Pieces (Noun): There are so many crushed particles here in this room.(इस कमरे में बहुत सारे तरह के कणों का चुरा रखा हुआ है)

उम्मीद करते हैं की अब आप हमारे प्रश्न यानि की Crush Meaning in Hindi का उत्तर काफी हद तक समझ गए होंगे.

Crush Meaning In Hindi

क्रश शब्द के विलोम शब्द

क्रश शब्द के विलोम शब्द (Antonyms of Crush) कुछ इस प्रकार हैं-

Peace: शांति: There is a peace in this country from ages. (इस देश में वर्षो से शांति कायम है)

Hatred: नफ़रत: Don’t show your hatred towards the human being (मानवता के प्रति नफ़रत मत दिखाओ)

Hate: नफ़रत he hates me from the core of his heart. (वह दिल से मुझसे नफ़रत करता है. )

Dislike: पसंद ना करना: She will not go for dinner with me as she dislikes me. (वह मेरे साथ रात के खाने पर नहीं जायगी क्योकि वो मुझे पसंद नहीं करती)

Animosity: शत्रुता: There is no point in carrying this animosity forever. Let’s make peace. (इस शत्रुता को आगे बढ़ाने से कोई फ़ायदा नहीं है, आओ शांति से बात करते हैं )

Antipathy: चिढ़ होना: Our government can only show antipathy towards us. ( हमारी सरकार हमे केवल अपनी चिढ दिखा सकती है)

Deprecation: कम आकलन करना: Request you not to depreciate my thoughts please. (आपसे अनुरोध है की मेरे विचारो का कम करके आकलन ना करें)

अतः हमने देखा की CRUSH शब्द का किस प्रकार संज्ञा एवं क्रिया के रूप मे प्रयोग किया जा सकता है.  CRUSH शब्द के समानार्थी शब्द ( synonyms of Crush) एवं क्रश शब्द के विलोम शब्द (antonyms of crush) को भी जाना. यह दोनों जानकारी आपको  Crush Meaning in Hindi को समझने में निश्चित रूप से मददगार होने वाली हैं.

Crush Meaning In Hindi – WATCH IT ON YOUTUBE

FAQs for Love Crush Meaning in Hindi

आइये कुछ प्रश्न देखते हैं जो crush शब्द से सम्बंधित है तथा लोग अक्सर पूछते हैं या google पर सर्च करते हैं.

Love crush meaning in Hindi

अगर आप किसी से पूछेंगे की Love crush meaning in Hindi क्या होता है, अगर आप किसी के प्यार में उनकी तरफ आकर्षित होते हैं तो आप बोलोंगे की “He is my love” या फिर “He is my crush”.  crush का हिंदी अर्थ होता है आकर्षण. इसी संदर्भ में Love crush meaning in Hindi का उतर भी आप बोल सकते हैं की प्यार में आकर्षित होना.

You Are My Crush Meaning in Hindi

(तुम मेरे crush हो का हिंदी अर्थ क्या होता है): you are my crush का हिंदी अर्थ होता है की तुम मुझे बहुत आकर्षित करते हो. crush शब्द को और अधिक विस्तार पूर्वक जानने के लिए ऊपर की पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़े. सीधे शब्दों में कहें तो You Are My Crush Meaning in Hindi is अट्रैक्शन .

First Crush Meaning in Hindi

(पहले crush का हिंदी अर्थ ): first crush का हिंदी अर्थ होता है , पहला आकर्षण. ध्यान रखिये पहला आकर्षण एवं पहला प्यार मे फर्क है. पहला आकर्षण आपको किसी से भी हो सकता है. जैसे की किसी बच्चे को कभी कभी अपनी अध्यापक पर क्रश हो सकता है, अतः क्रश एवं प्यार में फर्क होता है जो की आप इस उदहारण से समझ गए होंगे. अगर फिर भी कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में लिखना ना भूले.

Crush Meaning in Hindi in Instagram

कुछ लोग google पर इस प्रश्न के उत्तर को भी सर्च करते हैं. आपको बताना चाहेंगे की इसका अर्थ भी वहीँ होता है जैसे के ऊपर बताया गया है.

She is my Crush Meaning in Hindi

she is my crush का हिंदी अर्थ होता है की वह लड़की मेरा आकर्षण है , या फिर आप बोल सकते हैं की मे उस लड़की की तरफ़ आकर्षित हूँ.

Lady Crush Meaning in Hindi

lady crush का हिंदी अर्थ होता किसी महिला के प्रति आकर्षण होना है.

Crushed Meaning in Hindi

crushed का हिंदी अर्थ ऊपर विस्तार पूर्वक बताया गया है. आपसे अनुरोध है की ऊपर की पोस्ट को ध्यान से पढ़ें.

Love Crush Meaning in Hindi

जैसे की ऊपर बताया गया है कभी कभी हम लोग लव एवं crush को एक दुसरे का पूर्वक मान कर प्रयोग कर लेते हैं, परंतु ऐसा नहीं है. दोनों में फर्क है एवं विस्तार पूर्वक इस पोस्ट में बताया गया है. अगर एक शब्द में बात करे तो Love Crush Meaning in Hindi का अर्थ हुआ प्यार का आकर्षण.

You Are My Crush Meaning in Hindi

you are my crush का हिंदी अर्थ होता है की मै तुम्हारी तरफ़ आकर्षित हूँ.

National Crush Meaning in Hindi

National crush का अर्थ वैसे तो राष्ट्रीय  crush होता है परन्तु इसका मतलब अक्सर यह होता है की हम लोग किसी प्रसिद्द व्यक्ति, जिसे बोलचाल की भाषा में cute बोल सकते हैं, के प्रति लोगो के प्यार को बोलते हैं.

Crushed Meaning in Hindi

Crushed के अर्थ को हमने ऊपर विस्तार पूर्वक बतया है, आपसे अनुरोध है की पोस्ट को ध्यान से पढ़े.

उम्मीद करते हैं की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी एवं आप अच्छे से इस प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं की Crush meaning in Hindi क्या होता है. अगर आपका कोई प्रश्न है तो आपसे अनुरोध है की कमेंट बॉक्स में लिखना ना भूले.

4 thoughts on “Crush Meaning in Hindi : Get to Know About This Amazing word”

Leave a Comment

Don`t copy text!