Molest Meaning In Hindi : Learn With 6 Amazing Examples

हिंदी भाषा विश्व की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओँ में से एक है. हिंदी भाषा अपने में बहुत सारी भाषाओँ का समावेश भी करके रखती है. हिंदी भाषी लोगो के लिए भी समय समय पर अन्य भाषाओँ के शब्दों को जानना एवं समझना आवश्यक है.

दोस्तों आज हम लोग Molest शब्द के बारे में बात करने वाले हैं. इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे की Molest Meaning in Hindi क्या होता है, Molest के हिंदी अर्थ को समझने के प्रयास में हम लोग इस शब्द के प्रयोगों को जानने की कोशिश करते हैं साथ ही साथ इसके समानार्थी एवं विलोम शब्दों का भी अध्ययन करेंगे. तो आइये आगे बढ़ते हैं एवं मोलेस्ट शब्द का हिंदी अर्थ जानते हैं.

Molest Meaning in Hindi

Molest शब्द एक verb है. इसका मुख्य अर्थ होता है तंग करना. यह घ्यान देने वाली बात है की यहाँ तंग करने से मतलब है की छेड़ना. आइये आगे बढ़ने से पहले हम लोग Molest शब्द के समानार्थी एवं विलोम शब्दों को देखते हैं. साथ ही आपको यह भी बता दे की अक्सर आपको ing फॉर्म के साथ भी यह शब्द मिल जायेगा. अतः Molest के Hindi Meaning के बारे में आप जान सकते हैं.

अगर हम Molest शब्द के noun या संज्ञा की बात करें तो Molestation इसका noun होता है एवं Molestation Meaning in Hindi का अर्थ छेड़छाड़ करना होता है.

Molest शब्द के समानार्थी शब्द : Molest Meaning In Hindi

क्योंकी आज का हमारा विषय Molest Meaning In Hindi है, अतः आगे बढ़ते हैं एवं जानते हैं की Molest शब्द के समानार्थी शब्द (Synonyms of Molest) कुछ इस प्रकार हैं-

Abduction Meaning in Hindi आप यहाँ जान सकते हैं

  1. Molest : कामुकतापूर्वक हमला करना: To Molest anyone is the most heinous of all the crimes. (किसी को छेड़ना दुनिया का सबसे घ्रणित अपराध है)
  2. Molest : छेड़ना: Some antisocial elements are involved in this Molest action incident. (इस  छेड़छाड़ की घटना कुछ असामाजिक शामिल हैं)
  3. Molest : परेशान करना: Please stop Molesting me. (कृप्या करके मुझे परेशान करना बंद कर दें)
  4. Molest : दुखी करना: He run away from the job because of the Molest action of the owner. (मालिक के दुखी करने के कारण वह अपनी नौकरी छोडकर चला गया)
  5. Molest : उत्पीड़न: The factory workers are facing this Molest action from the owner. (फक्ट्री के कर्मचारी मालिक से उत्पीडन सह रहे हैं)
  6. Molest : हमला करना: The passengers were molested by the dacoits. (डकैतों ने मुसाफिरों पर हमला किया था)

उम्मीद करते हैं की अब आप हमारे प्रश्न यानि की Molest शब्द के Hindi अर्थ का उत्तर देने में समर्थ हो गए होंगे.

Molest Meaning In Hindi

Want to know Meaning of Conclusion in Hindi?

Molest शब्द के विलोम शब्द : Molest Meaning In Hindi

अब आगे बढ़ते हुए Molest शब्द के विलोम शब्द (antonyms of Molest) के बारे में बात करते हैं जो की आपको यहाँ पूछे गए प्रश्न Molests Meaning in Hindi का जवाब देने में मदद करेंगे. यह विलोम शब्द कुछ इस प्रकार हैं-

Assist: मदद करना: Our neighbors has always assisted us in the time of need. (हमारे पडोसिओं ने समय पड़ने पर हमेशा हमारी मदद की है)

Aid: सहायता: The Poor need our aid. (गरीबो को हमारी मदद की आवश्कता है)

Soothe: अच्छा करना: This atmosphere always soothe us. (यह वातावरण मुझे हमेशा पसंद है)

अतः हमने देखा की Molest शब्द का किस प्रकार क्रिया के रूप मे प्रयोग किया जा सकता है. आज हमने Molest शब्द के समानार्थी शब्दों (Synonyms of Molest) एवं विलोम शब्दों (Antonyms of Molest) को वाक्यों में प्रयोगों के साथ देखा. उम्मीद करते हैं की यह सब आपको Molest Meaning in Hindi को समझने में मदद करेंगी. आपको यह भी बताना चाहेंगे की आपको molest के सन्दर्भ में इसके विभिन्न रूपों में प्रश्न पूछे जा सकते हैं जैसे की Meaning Of Molested.

इसके अलावा Molest शब्द के रूपों पर भी आपसे विभिन्न प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं, परन्तु कहीं ना कहीं सभी शब्दों का अर्थ एक ही होता है या फिर एक जैसा ही होता है, कहीं molest की verb होती है तो कहीं इसे noun के रूप में इस्तमाल करते हैं.

Molest and More Such Words You can also find here

FAQs for Molest Meaning In Hindi:

हम अपने इस सेक्शन में उन प्रश्नों के ऊपर बात करते हैं जो हमारे रीडर्स अक्सर टॉपिक से सम्बन्ध में पूछते हैं.  तो आइये यहाँ भी कुछ ऐसे ही FAQs पर चर्चा करते हैं  जो की Molest शब्द के विषय में पूछे जाते हैं या Internet पर सर्च किये जाते हैं.

Sexually Molested Meaning in Hindi क्या होता है?

यह शब्द तब इस्तमाल में लाया जाता है जब की किसी ने अपराधिक इरादे से किसी को छेड़ा हो तो. अतः  इसका हिंदी अर्थ किसी को शारीरिक रूप से छेड़ना या परेशान करना होता है.

Moles का Hindi अर्थ क्या होता है?

मोल्स या Moles का हिंदी अर्थ तिल होता है. यह भी ध्यान देने योग्य बात है की यह Molests Meaning In Hindi से पूर्णतया अलग होता है. यहाँ हमने इस शब्द यानि की Moles का अर्थ इसलिए बताया है क्योकिं यह हमारे आज के प्रमुख टॉपिक Molests से बहुत कुछ मिलता जुलता है.

Molestation Meaning in Hindi क्या होता है?

यह (Molestation) शब्द molest शब्द का noun (या संज्ञा) होता है. अतः Molestation का हिंदी अर्थ “छेड़छाड़” होता है.

Harassment का Hindi अर्थ क्या होता है?

Harassment का Hindi अर्थ उत्पीड़ित करना होता है.

Mentally Molested  का Hindi अर्थ क्या होता है?

Mentally Molested का हिंदी अर्थ होता किसी को मानसिक रूप से पीडित करना है. ऐसा ही एक और शब्द होता है Molest Life. इसका हिंदी अर्थ होता है की किसी को जिन्दगी भर अगर कोई परेशान करता आया हो तो हम बोल सकते हैं की उस व्यक्ति ने Molest life व्यतीत की है.

Mass Molestation का Hindi अर्थ क्या होता है?

जब बहुत सारे लोगो को एक साथ उत्पीडित किया गया हो तो उसे Mass Molestation कहा जाता है.

क्या आप बता सकते हैं की Allegedly Molested Meaning in Hindi किसे कहा जाता है?

Allegedly Molested का हिंदी अर्थ होता है किसी को जान भुजकर परेशान करना.

(FAQs are important in improving your understanding to answer our main question of this post about the Meaning of Molest and other related words.  Therefore you are advised to go through each question that is described here in detail.)

Can you tell me about molested meaning?

Molested Meaning is harming or touching someone with the intention of not being as per moral ways and in an improper way.

Molesting is again a noun to the word Molest, which is explained in detail in the given post. In one word molesting meaning is harm someone in an improper way.

Molestation Meaning in Urdu क्या होता है?

دق کرنا (Diq karna), यही Molestation Meaning in Urdu का मतलब होता है.

Molest शब्द का वाक्यों में प्रयोग करके मोलेस्टेशन मीनिंग इन हिंदी के बारे में बताइये.

यधपि हमने ऊपर Molest के कईं सारे वाक्य प्रयोग बताएं हैं, फिर भी पूछे गए प्रश्न के अनुसार निम्न 2 शब्द आपको Molest को और अधिक clear ways में बताने में सफल रहेंगे –

(i). हमे अपने बच्चो को इस तरह की शिक्षा देनी चाहिए की अगर कोई उन्हें हानि पहुचाने की कोशिश करें तो वो आपको खुल कर बता सकें.

(ii). हमे अपने सिस्टम को इतना मजबूत बनाने की अवश्यकता है की छेड़ छाड़ करने वाला कोई अपराधी बचने ना पाए.

यहाँ दोनों उदहारण आपको Molest Meaning in Hindi के अर्थ के तरफ इशारा कर रहे हैं.

If you have been asked about molested meaning, which form of grammar is molested?

In this phrase of Molested meaning, it has been used as past form of VERB.

उम्मीद करते हैं की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी एवं आप अच्छे से इस प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं की Molest Meaning in Hindi क्या होता है. अगर आपका कोई प्रश्न है तो आपसे अनुरोध है की कमेंट बॉक्स में लिखना ना भूले.

This Post Has 5 Comments

Leave a Reply