दोस्तों आज हम लोग एक ऐसे शब्द के बारे में बात करने वाले हैं जो आज के दौर में शायद हम सबको सबसे ज्यादा जरुरत हो, वो शब्द है Happiness. आज हम आपको Happiness Hindi Meaning के बारे में बताने वाले हैं. तो आइये बिना देर किये आगे बढ़ते हैं एवं जानते हैं की Happiness का असली मातब क्या होता है? एवं हमारे जीवन में इसका क्या महत्व है?
Table Of Contents
Happiness Hindi Meaning
Happiness शब्द की अगर सीधे सीधे अर्थ की बात करे या इसके शाब्दिक अर्थ की बात करें तो इसका अर्थ होता है “ख़ुशी”. इस प्रकार Happiness का Hindi Meaning भी “ख़ुशी” हुआ. इस पोस्ट के आगे आने वाले भाग में हम Happiness के विभिन्न Synonyms या समानार्थी शब्दों को देखेंगे. Happiness के विलोम शब्दों के साथ ही साथ इसके वाक्यों में प्रयोग को भी देखेंगे. हमारा ऐसा मानना है की Happiness के Hindi भाषा में सही अर्थ को जानने के लिए इसके समानार्थी एवं विलोम शब्दों के साथ ही साथ वाक्यों में प्रयोगों को भी जानने की आवश्यकता है. लेकिन उससे भी पहले खुशी या Happiness Hindi Meaning के बारे में थोडा सा और जानने का प्रयास करते हैं.
“Happiness” का हिंदी अर्थ “ख़ुशी”होता है. इसमें कोई दो राय नहीं है की यह हमेशा ही एक सकारात्मक या positive भावना होती है जो की सुख, संतोष एवं आनंद का अनुभव करने की और इशारा करती है. ख़ुशी एक भावना है जो व्यक्ति को अंदर ही अंदर तृप्ति एवं संतुष्टि का अनुभव कराती है और उसे जीवन के हर पहलू में आनंदित करती है. ख़ुशी या happiness विभिन्न कारणों से उत्पन्न हो सकती है, जैसे कि व्यक्ति के पास प्रियजनों के साथ समय बिताना, सफलता का अनुभव करना, किसी काम में सफलता होना, संगीत, कला, प्राकृतिक सौंदर्य, योग, ध्यान, यात्रा, आदि से भी. अगर हम कहें की व्यक्ति जो भी काम करता है वह सिर्फ ख़ुशी पाने के लिए करता है तो यह अतिशोय्क्ती नहीं होगी.
How to Survive Long Distance Relationship
Love Letter for Girlfriend in Hindi
Happiness शब्द के Synonyms : Happiness Hindi Meaning
आइये अब अपनी पोस्ट को आगे बढ़ाते हैं एवं हैप्पीनेस मीनिंग इन हिंदी के अर्थ को समझने के लिए इसके समानार्थी शब्दों के बारे में चर्चा करते हैं. निम्नलिखित शब्द Happiness के समानार्थी या Synonyms होते हैं.
सुख : जिन्दगी में इंसान इतने अधिक प्रयत्न सुख पाने के लिए ही करता है. [Every Human do so much effort just to have the happiness]
आनंद : शर्मा जी के बेटे ने दसवी की परीक्षा में 98% अंक अर्जित किये हैं, आज शर्मा जी के घर में आनंद ही आनंद है. [Sharma ji’s son acquired 98% in 10th Class, every body is happy in his house].
अच्छा लगना : आज मौसम बहुत ही सुहाना है. अच्छा लगना तो स्वाभाविक है ही. [Today’s weather is very pleasant, you bound to be happy]
शुभ : आज का दिन बहुत ही शुभ दिन है. [Today is very auspicious day]
प्रसन्नता : अगर आपकी इच्छा के अनुरूप कार्य हो जाता है तो आपको प्रसन्नता की अनुभूति होती है. [If work is completed as per your desire, then you feel happiness]
Happiness शब्द के Antonyms
आगे बढ़ाते हैं एवं Happiness शब्द के विलोम शब्दों पर चर्चा करते हैं. Happiness के विलोम या Antonyms शब्द कुछ इस प्रकार है –
दुख : हमारे पड़ोस में एक मित्र रहते हैं, उन्हें अपने बिज़नस में नुकसान हुआ है. उन्हें देख कर ऐसा लगता है की उन के ऊपर दुःख का पहाड़ आन पड़ा है. [My friend, who lives in our neighborhood, has recently had loss in his business, it felt like he is crumbled with sorrow].
Hair Straight Karne Se Pehle Kya Lagana Chahiye
अशुभ : एक बार कुछ बुरा होने लगे तो फिर सब अशुभ ही अशुभ होता है. [Once something bad happens, everything stared to go south].
बुरा लगना : अगर कोई आपको कुछ ऐसा बोल दे जो शायद आपकी इच्छा के अनुरूप नहीं है तो आपको बुरा लगना स्वाभाविक है. [If something pointed you out, you bound to feel bad].
दुखी होना : दुखी होना हमारे जीवन का एक हिस्सा है. [To Becoming sad at times, it is part of life].
टूट जाना : बिज़नस में नुकसान के कारण शर्मा जी टूट ही गए हैं. [Sharma is crumbled under the sorrow, because of the loss in the business].
अब क्योंकि हम Happiness शब्द के Synonyms एवं Antonyms के बारे में जान चुके हैं साथ ही साथ हमने यह भी देखा है की Happiness शब्द के Synonyms एवं Antonyms के वाक्यों में प्रयोग कैसे करते हैं. अतः हम कह सकते हैं की आप Happiness Meaning in Hindi के प्रश्न के उत्तर को दे सकते हैं.
FAQs on हैप्पीनेस मीनिंग इन हिंदी:
अपनी पोस्ट के इस भाग में आइये Happiness सम्बंधित कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नों पर ध्यान केन्द्रित करते हैं.
Joy and Happiness Meaning in Hindi क्या होता है?
अगर हम Joy and Happiness शब्द की बात करें तो इन दोनों का हिंदी अर्थ ख़ुशी ही होता है. इसके बारे में ऊपर ज्यादा जानकारी के लिए आप ऊपर दी गयी पोस्ट को विस्तार में पढ़ सकते हैं.
Lots of Happiness Meaning in Hindi क्या होता है?
Lots of Happiness का अगर आपसे कोई हिंदी अर्थ पूछे तो आप बोल सकते हैं की इसका हिंदी अर्थ होगा ढेर सारी खुशियां .
To my Happiness का Hindi अर्थ क्या होता है?
To my Happiness का हिंदी अर्थ “मेरी ख़ुशी के लिए ” होता है. इसका वाक्यों में प्रयोग आप इस प्रकार से कर सकते हैं – You have to do this work for me. If you give importance to me or my happiness, you have to do that.
I wish you all the Happiness. इसका हिंदी में Meaning क्या होता है?
जब आप किसी को ऊपर दिए गए तरीके से wish करते हैं तो इसका हिंदी अर्थ यह होता है की मैं आप सबके खुश रहने की कामना करता हूँ.
Reason of my Happiness का हिंदी भाषा में अर्थ क्या होता है?
इस शब्द का हिंदी अर्थ होता है “यह मेरी ख़ुशी का कारण है”.
I ate Happiness. इस वाक्य का हिंदी में अर्थ क्या होता है?
यहाँ पर यह बताना आवश्यक है की ऊपर दिए गए प्रश्न यानि की I ate Happiness का Meaning, में ate का अर्थ खाना नही होगा. यह इस बात का संकेत है की अगर कोई ऐसा बोले तो उसका अर्थ हुआ की “मैं हमेशा खुश रहता हूँ”.
Always Happiness Meaning in Hindi क्या होता है?
Always Happiness का अर्थ हुआ हमेशा खुश रहना .
Where I can find Happiness. इसका Hindi Meaning क्या होता है?
Where I can find Happiness का शाब्दिक अर्थ हुआ की मैं खुशियाँ कहाँ से खोज कर ले कर आऊ? पर इसका जो असली मतलब होता है वह यह है की मुझे खुश रहने के लिए क्या करना होगा.
You are reason of my Happiness. इसका Meaning Hindi में क्या होता है?
अगर आपसे कोई कहता है की You are reason of my Happiness, तो इसका अर्थ यह हुआ की वो आपसे कह रहें है की आप ही उनकी खुशियों का कारण हो, उनकी खुशियाँ आपके कारण ही हैं.
Being happy never goes out of style. इस शब्द का meaning in Hindi क्या होता है?
दोस्तों ऊपर दिए गए प्रश्न यानि की Being happy never goes out of style से मतलब है की खुश रहना सभी को अच्छा लगता रहा है एवं सभी को आगे भी अच्छा लगेगा.
Happy belated birthday का Hindi अनुवाद क्या है?
अगर किसी व्यक्ति को आप उसके बर्थडे या जन्मदिन पर मुबारकबाद ना दे पायें हो एवं आप उस से उसके जन्मदिन के 1-2 दिन बाद मिलें तो आप उसे बीते हुए जन्मदिवस की सुभकामना ये बोलकर देते हो की happy belated birthday. साथ ही साथ आपको यह भी बताना चाहेंगे की Wish you belated happy birthday meaning in Hindi का अर्थ भी यही होता है. कुछ लोग इसे ही और अधिक भी कहने के लिए ऐसा बोल देते हैं की भगवान का आशीर्वाद आप पर बना रहे. उम्मीद करते हैं की happy birthday god bless you का अर्थ भी आप इस उदहारण से समझ गए होंगे.
Happy eve meaning क्या होता है?
किसी भी पर्व की पूर्व संध्या पर आप अपने दोस्तों को happy eve कह कर अग्रिम मुबारकबाद दे सकते हैं.
Download PikaShow : World Best Free Video Provider App
StbEmu : Watch Internet TV in your Mobile
Stream India : Watch IPL on your Mobile
निष्कर्ष on Happiness Hindi Meaning
हमे उम्मीद है की आज इस पोस्ट से आप अब Happiness Hindi Meaning क्या होता है, के अर्थ को बता सकते हैं, साथ ही साथ आप Happiness शब्द के Synonyms एवं Antonyms के बारे में भी बता सकतें हैं. साथ ही साथ हमने Happiness शब्द से सबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर भी दियें. अगर आपके कुछ प्रश्न अभी भी हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. साथ ही साथ इसी तरह की interesting posts के लिए हमे बुकमार्क करना ना भूले. You can also subscribe to our YouTube channel by Visiting here.
Pingback: How To Recover Gmail Account : 2 Sure Shots Ways