Apne Pyar Ko Wapas Kaise Paye – 6 Proven & Amazing Ways

ऐसा हमने अक्सर सुना होगा की प्यार नसीब वालो को मिलता है, परन्तु शायद ही ऐसा कोई होगा जिसके लाइफ में ब्रेकउप का सामना ना करना पड़ा हो. उसके बाद शरू होता है दुख दर्द का दौर. क्या कोई तरीका है जिस से उस दुःख दर्द से बहार आया जा सकता है? आप सही समझे

आज हम जानेंगे की आप अपना khoya hua pyar kaise paye. क्यों आप अपना प्यार खोते हैं, क्या इसके प्रमुख कारण होते हैं. आपको क्या करना चाहिए की आप अपना प्यार वापस पा जाये. और अगर आपका अपने प्यार को वापस पाने में असमर्थ होते हैं तो फिर ज़िन्दगी में आगे कैसे बढ़ना होगा.

Apne Pyar Ko Wapas Kaise Paye?

यह प्रश्न बहुत सारे लोगो को दिन रात परेशान कर रहा है की apne pyar ko kaise wapas paye ? इसका उत्तर जानने की कोशिश करते हैं. हम लोगो ने कितने गानों में, अपने आस पास के लोगो से सुना एवम् पढ़ा भी है की प्यार सिर्फ किस्मत वालो को ही मिलता है, हर किसी के किस्मत में प्यार नहीं होता. पर हम में से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो प्यार को पाकर भी उसे खो देते हैं, कभी अपनी गलतियों के कारण, कभी हालात के कारण. प्यार को खोने के बाद फिर जिंदगी भर तलाशते रहते हैं की Apne Pyar Ko Kaise Wapas Pa Sakte Hain?

Love Letter for girlfriend in HINDI

अपने प्रेमी के लिए लव लैटर कैसे लिखे यहाँ पढ़ें !!!

ऐसा क्यों होता है, क्या इसे रोका जा सकता है? अगर हमारे लाख कोशिश करने के बाद भी अगर हमारा प्यार हमसे दूर चला गया है तो हम अपना khoya hua pyar kaise paye.

अपने अनुभवों से एवम् दुसरो के गलतियों से सबक लेते हुए इस मत्वपूर्ण विषय का उत्तर देने की कोशिश करते हैं ब्रेकअप के बाद खोया हुआ प्यार कैसे पाए.
ये एक छोटा विषय नहीं है अतः इसको कुछ प्रमुख बिन्दुओं में विभाजित करते हैं –

Apne Pyar Ko Wapas Kaise Paye

Pyar Kho Gaya (प्यार खोने की मुख्य वज़ह) :

इससे पहेले की हम इस प्रश्न का उत्तर ढूंढे की Apne Pyar Ko Wapas Kaise Paye, पहेले जानने की कोशिश करते हैं की अपना प्यार खोने की मुख्य वज़ह क्या है ? कुछ प्रमुख कारण इस प्रकार हैं-

⦁ अपने साथी के प्रति इमानदार या लॉयल ना रहना-

अगर आप अपने साथी के साथ ईमानदार नहीं हैं तथा अपने रिलेशन में साथी को धोका दे रहे हैं तो समझ लें की आप अपने प्यार को कभी भी खो सकते हैं. प्यार में धोकेबाजी या दगाबाजी किसी को सहन नहीं होती तथा मेरे विचार से न किसी को करनी चहिये. साथी को धोका देकर आप कुछ पल का तो मज़ा पा सकते हैं पर फिर जिन्दगी भर खुद से पूछते रहंगे की Pyar Ko Wapas Kaise Paye ?

आपका प्यार खोने की मुख्य वज़ह या ये कहे की सबसे बड़ी वज़ह अपने साथी के प्रति ईमानदार न रहना ही होता है.

⦁ Ego या अहंकार-

कितनी बार हमने देखा है की कई बार आपको अपने साथी की कुछ बाते बुरी लग जाती है ,अहंकारवश हम अपने साथी को कुछ गलत बात बोल देते हैं, या कई बार साथी की छोटी से बात ही हमारे अहंकार या ego को हर्ट कर देती है. ये बात धीरे धीरे मन मुटाव की तरफ बढ़ जाती हैं.

कुछ बाते आप अपने अंदर रख लेते हो, कुछ बाते बोल देते हो. फिर आपकी बोली हुई बात आपके साथी को बुरी लग जाती है, कहने का अर्थ ये है की एक कुचक्र की शुरुआत हो जाती है. धोका देने की बाद अहंकार ही आपका प्यार खोने का सबसे प्रमुख कारण है. अपने अंदर झांककर देखये क्या ये आपका ego ही है जो khoya hua pyar kaise paye प्रश्न का उत्तर खोजने पर मजबूर कर रहा है?

⦁ रिश्तो में नीरसता का आना-

बहुत बार जब आप अपने साथी की साथ नीरसता का अनुभव करने लगते हैं, आपकी नीरसता आपसे इसे चीज़े करा देती है जो की आपके साथी को अंदर तक बुरी लग जाती हैं , नतीजतन आपका साथी धीरे धीरे आपसे दूर जाने लगता है तथा एक दिन आप अपना प्यार खो देते हो. अतः रिश्तो में नीरसता एक बहुत बड़ा कारण है की आपको ये जानना पड़ रहा है की Apne Pyar Ko Wapas Kaise Paye.

ये कारण खास तौर पर तब आने की सम्भावना बहुत बढ़ जाती है जब आपके रिलेशन को काफी समय हो चुका होता है.

⦁ किसे तीसरे व्यक्ति का दखल-

कभी कभी कोई तीसरे व्यक्ति आप दोनों के बीच आ जाता है, आप दोनों के हर फेसले में उस तीसरे व्यक्ति का दखल बढ़ जाता है. जरुरी नहीं की इस तीसरे व्यक्ति की मंशा कुछ गलत हो, पर कईं बार सही मंशा होने के बाद भी तीसरे व्यक्ति का दखल आपके अपने प्यार के खोने का मुख्य कारण बन जाता है. ये बहुत ध्यान देने योग्य कारण है क्योकि ये तीसरा व्यक्ति आपका इतना ख़ास हो सकता है की आप लाख सोच भी लें की हमे क्यों यह प्रश्न का उत्तर ढूँढना पड़ रहा है की Wapas Kaise Paye Pyar Ko तो भी इस तरफ आपका ध्यान नहीं जायगा.

⦁ सवांदहीनता-

आप दोनों के बीच की सवांदहीनता भी एक बहुत बड़ा कारण होता है जिसकी वज़ह से आप अपना प्यार खो देते हैं.

अपने प्यार को खोने से कैसे बचें : Apne Pyar Ko Wapas Kaise Paye

अपना प्यार खोने से बचने के लिए ऊपर दिए गए कारणों को एक एक करके विचारपूर्वक हटाने का प्रयास करते हैं.

⦁ अपने साथी के प्रति इमानदार रहें-

अगर आप अपने साथी के प्रति इमानदार रहंगे तो आप सबसे अपने प्यार को खोने के सबसे बड़े कारण को ही खत्म कर दे रहे हैं, तथा बहुत ही सम्भावना है की आप और आपके साथी बहुत दिनों तक एक दुसरे का साथ निभाने वाले हैं. ईमानदारी रखें , loyalty दिखाएं वरना आपको भी ढूँढना पड़ेगा की khoya hua pyar kaise paye.

⦁ Ego या अहंकार-

कितनी भी बड़ी बात हो जाये पर ego या अहंकार को अपने बीच न आने दे. याद रखे ego नहीं, प्यार ही जीवन का आधार है. कहने का अर्थ यह है की अगर आप खुद से ये प्रश्न पूछने से बचना चाहते हैं की Apne Pyar Ko Wapas Kaise Paye तो ego अपने रिश्ते से दूर रखें.

⦁ रिश्तो में नीरसता के आने को दूर करे-

रिश्तो में नयापन रखें, दोनों साथ साथ घुमने फिरने जाये. कुछ ऐसा करे जैसा अभी तक नहीं किया है, उदहारण के लिये दोनों लोग ट्रैकिंग पर साथ जाएँ.

⦁ किसे तीसरे व्यक्ति का दखल-

किसी तीसरे व्यक्ति को आप दोनों के बीच दखल ना देने दें .  आप दोनों की चीज़े आप दोनों से बहतर कोई नहीं जान सकता. कुछ बाते इतनी प्राइवेट होती हैं की आप दोनों की बीच ही रहनी चहिये.

⦁ सवांदहीनता-

आप दोनों के बीच की सवांदहीनता को दूर करें. बातचीत करें, कोई issue है तो उसे दूर करने की कोशिश  करे. अगर विस्तार से देखा जाये तो सवांदहीनता एक बहुत गहरा विषय है अगर आप खुद से ये प्रश्न नहीं पूछना चाहते तो आज से ही अपने रिश्ते से सवांदहीनता को दूर करने की कोशिश करें.

Apne Pyar Ko Wapas Kaise Paye – इसका सही तरीका या टोटका :

अब आते हैं अपने मुख्य मुद्दे पर की अगर आपका प्यार खो गया है तो आप khoya hua pyar kaise paye या पा सकते हैं ? ये एक पूरा प्रोसेस रहगा जिसे निम्न मुख्य भागो में बाँट सकते हैं. याद रखये हमारा मुख्य उद्धेश्य  अपना best effort या पर्यास करना है. बाक़ी जो भी इसका अच्छा या बुरा रिजल्ट आयेगा हमे हर हाल से उसे स्वीकार करना होगा.

⦁ कारण पता करें तथा उन्हें दूर करे, अपने साथी को अवगत कराएं-

आप दोनों के बीच की दूरियों का कारण ढूंढे जैसे के ऊपर दिया गया है. उन कारणों को ऊपर बताये गए तरीको से दूर करें एवम् अपने साथी को अवगत कराएं की आपने ये पर्यास किया है अगर आपसे गलती हुई है तो सच्चे दिल से अपनी गलती स्वीकार करें.

Apne Pyar Ko Wapas Kaise Paye

⦁ अपने साथी को एहसास दिलाएं-

अपने साथी को एहसास दिलाएं की आप उनके लिये कितने खास हो एवम् आप उन्हें कितना miss करते हैं. तथा उन तक ये भी सन्देश पहुचवाएं की अगर वो वापस आते हैं तो आप क्या क्या करके उनका एवम् अपना जीवन हँसी ख़ुशी वाला जीवन बनाने वाले हैं. आपका साथी समझेगा की आप वाकई में ही उनके लिये बहुत serious हैं एवम् दिल से जानना चाह रहें हैं की Pyar Ko Wapas pana ka rasta kya hai?

⦁ पॉजिटिव रहें, साफ़ सुतरापन रखें-

अगर आपने ऊपर दिए गए दोनों काम कर दियें हैं तो आप अपना best effort कर चुके हैं, अपना पर्यास कर चुके हैं. अब वेट एंड वाच करें. पॉजिटिव सोच के साथ रहें, घुमे फिरें, दोस्तों के साथ जायदा से जायदा समय बिताएं. याद रखेये देवदास बनकर आपके पास कभी कोई नहीं आने वाला हैं. khoya hua pyar कभी भी नेगेटिव आदमी के पास ना तो आया है ना ही कभी आयेगा.

⦁ इर्षालू (jealous) फील करवाएं-

याद रखें अपने अपना काम कर दिया है, अब कुछ mind game खेलने का वक़्त है. जितना अच्छे से तेयार हो सकते हैं, तेयार हों, दोस्तों की साथ घुमने फिरने जाएँ,पार्टी अटेंड करें, ख़ास तौर से उस पार्टी में जिसमें आपका साथी भी आया हो.

याद रखें, आप पर तरस खाकर कोई वापस नहीं आएगा. हाँ अगर आप ऐसा करेंगे तो सम्भावना है की आपके साथी को लगे की उन्होंने क्या खो दिया है. अगर आप ऐसा करंगे तो समझ लीजिये की Apne Pyar Ko Wapas Kaise Paye के उत्तर जानने के बहुत करीब हैं

⦁ अपनी तारीफ करवाएं-

अगर आपका कोई अच्छा दोस्त हो तो उसकी मदद ले, वो आपके साथी के सामने आपकी दिल भर के तारीफ करे. बल्कि अगर आपका साथी आपकी गर्ल फ्रेंड है तो कोशिश करें की आपका मददगार दोस्त एक लड़की ही हो, वो आपके साथी के सामने आपकी तारीफ करें, बल्कि आपकी गर्लफ्रेंड जैसा ही व्यवहार करे, इसे दोस्त के साथ घुमे फिरें, पार्टी जाएँ, मूवी जाएँ.

यकीन मानिये अगर आपका साथी आपका जरा भी प्यार करता होगा तो इर्षा बहुत बड़ी चीज़ होती हैं, आपके साथी को खीचकर आपके पास ले आयगी.

⦁ किसी टोना टोटका बाबा के पास न जाएं-

याद रखेये आप लोगो के बीच दूरियां कुछ ख़ास परीस्थितीयों के कारण आई हैं, आप आपना बेस्ट एफर्ट कर चुकें हैं, कृपया करके किसी बाबा या फ़कीर के पास ना जाएँ, वहा आपके जूठी आस एवम् ज़ेब कटवाने के अलावा कुछ नहीं मिलने वाला. khoya hua pyar kaise paye का उत्तर आपको कोई फ़कीर या बाबा नहीं दे सकता

यदि आप अपने प्यार को : (a) वापस पा जाते हैं (b)प्यार वापस नहीं पातें हैं

आपके इतने सारे प्रयासों के बाद दो हे चीज़े होंगी, या तो आपको आपका प्रयास की अपने प्यार को वापस कैसे पाये, सफ़ल हो गया होगा एवम् आपको आपका प्यार वापस मिल गया होगा अथवा आपका प्यार आपको वापस नहीं मिला होगा एवम् हमेशा के लिये आपसे दूर चला गया होगा.आप दोनों ही परीस्थितीयों के लिये तेयार रहें.

प्यार वापस पा जाते हैं तो आगे का रास्ता-

अगर आपको आपका प्यार वापस मिल गया है तो उन चीजों पर काम करें जिस वज़ह से आप लोग दूर हो गये थे. अपने साथी को हमेशा एहसास दिलाते रहें वो आपके लिये कितने ख़ास हैं तथा आप उन्हें दुबारा नहीं खोना चाहते.

प्यार वापस नहीं पातें हैं तो आगे का रास्ता-

अगर आपको आपका प्यार वापस मिल गया है तो उन चीजों पर काम करें जिस वज़ह से आप लोग दूर हो गये थे. अपने साथी को हमेशा एहसास दिलाते रहें वो आपके लिये कितने ख़ास हैं तथा आप उन्हें दुबारा नहीं खोना चाहते.

लेकिन अगर इतने सारे प्रयासों के बाद भी आपको आपका प्यार नहीं मिला है तो फिर क्या करना है, ये और भी ज़रूरी विषय है. “Time to move on”. ध्यान रखे जिंदगी बहुत बड़ी है, आपको बहुत दोस्त मिलेंगे, बहुत सारे साथी मिलेंगे.

जैसे जैसे आप बड़े होंगे तो आप देखोगे की बहुत ज्यदा chances हैं की आज जो आपका सबसे अच्छा दोस्त है वो आपसे सालो महीनो बात भी नहीं करेंगे.हर कोई अपनी लाइफ मे व्यस्त हो जाते हैं, आप भी हो जायंगे, आपको और भी बहतर लोग मिलेंगे. जो भी होता है अच्छे के लिये होता है. ऊपर वाले ने हम सबके लिये एक स्कीम बनायीं हुई है, बस ये सब उस स्कीम का ही हिस्सा है. अब समय आ गया है की बार बार ये प्रश्न पूछने की बजाय आपको कुछ बनने पर ध्यान देना होगा.

अगर आपके मन में कुछ नकारात्मक ख्याल आज आ रहें हैं तो कल इसी बात पर आप हसेंगे तथा आपको लगेगा की आप कितने बड़े बेवकूफ थे उस समय जो एसा सोच रहे थे.

किन परिस्थितियां में प्यार खो जाता है:

अगर आप अपने प्यार से अलग हुए हैं तो कुछ कारणों या परिस्थितियों के कारण हुए होंगे.

किन परिस्थितियों में आपको अपने प्यार को वापस पाने की कोशिश करनी चाहिए-

यदि आप किसी गलती की वज़ह से अलग हुए हैं या कुछ एसी परीस्थितीयां हुई है जिस की वज़ह से आपको अलग होना पड़ा हो तो आपको प्रयास करना चाहये की Apne Pyar Ko Wapas Kaise Paye.

किन परिस्थितियों में आपको अपने प्यार को वापस पाने की कोशिश बिल्कुल नहीं करनी चाहिए-

अगर आपका साथी आपसे इस वज़ह से अलग हुआ है की उसे आपसे अच्छा (Better) कोई मिल गया है तो आपका बिलकुल भी वापस जाने का नहीं सोचना हैं, क्योकि आज अगर आपका साथी वापस आ भी गया तो कल फिर उसे कोई मिलेगा तो वो फिर जायगा. आपके साथी ने आपको प्यार नहीं किया बिज़नस किया है. ऐसे साथी की लिये दिन भर ये सोचना की अपने प्यार को वापस कैसे पाये सही निर्णय नहीं होगा. समझ जाएँ एवम् संभल जाएँ. khoya hua pyar kaise paye ऐसे साथी के लिए ये प्रश्न गलती से भी ना पूंछे.

निष्कर्ष on Apne Pyar Ko Wapas Kaise Paye

उम्मीद करते हैं की यहाँ दी गयी जानकारी, समझाई गयी बातें, अनुभव आपको आपका प्यार वापस पाने मे मदद देंगे तथा अगर वापस नहीं पायें हैं तो आपको आगे बढ़ने  में मदद करंगे. उम्मीद करतें हैं की आपकी खोज, आपके प्रश्न की, khoya hua pyar kaise paye , का उत्तर देने में, कुछ हद तक सफलता प्राप्त की होगी.

FAQs on Apne Pyar Ko Wapas Kaise Paye

आइये अब उन प्रश्नों का उत्तर देते हैं जो लोग या तो अक्सर पूछते हैं या गूगल पर तलाशते हैं

Khoya Hua Pyar Kaise Paye ?

देखिये यह एक गंभीर विषय है. फिर भी अपनी पोस्ट में हमने बताने का प्रयास किया है की आप अपने प्यार को कैसे वापस पा सकते है. हमे उम्मीद है की अगर यहाँ बताये गए तरीको का आप पालन करेंगे तो आपको आपके प्रश्न का उत्तर मिल जायगा.

Pyar Pane Ke Liye Kis Bhagwan Ki Puja Kare ?

हमारा मत है की भगवान कृष्ण एवं राधा जी की पूजा करने से आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे

मनचाहा जीवनसाथी पाने का मंत्र क्या है ?

अच्छे कर्म करें, किसी का बुरा ना करें. आपको ना केवल मनचाहा जीवनसाथी मिलेगा बल्कि जीवन में भी आप सफलता की नयी मंजिल पायेंगे

प्यार को पाने के लिए टोटका क्या है ?

दोस्तों प्यार को पाने का कोई टोटका तो नहीं है, पर यहाँ बताये गए उपाए आप करेंगे तो निश्चित ही आपको आपका वापस मिल जायगा

अपने प्यार को पाने की दुआ क्या है ?

अच्छे कर्म करे किसी का बुरा ना करें. यहाँ इस पोस्ट में बताये गए उपाए करें

जाने दुनिया की नजरो में प्यार क्या है !

रश्क का मतलब !!!

अगर आपके कुछ प्रश्न हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछना न भूले. अगर फिर भी आपको आपके प्रश्न का उत्तर नहीं मिला है तो विस्तार से कमेंट बॉक्स में लिखें, हम और अधिक प्रयास करंगे की आपको आपके प्रश्न Apne Pyar Ko Wapas Kaise Paye का उत्तर दे सकें.

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply