Love Letter Kaise Likhe In Hindi | पहला लव लेटर कैसे लिखे

Love is Life. यह कहावत आपने बहुत बार सुनी होगी. लेकिन कुछ लोग इस ख़ुशी से इसलिए वंचित रह जाते हैं की उन्हें अपने प्यार का इजहार करना नहीं आता. love Letter अपने प्यार का इजहार करने का सबसे आसान तरीका है.

Hello दोस्तों आज आज हम लोग बात करने वाले हैं की Love Letter Kaise Likhe In Hindi में , उम्मीद करते हैं की सभी साथियों को यह पोस्ट पसंद आयगी. मेरे कई साथी ऐसे भी होगे जो अपना प्यार खो चुके है तो आपको ये जानकर बहुत ख़ुशी होगी की आप लोगो के feedback के आधार पर हमने एक पोस्ट publish की है जिसमे यह जानकारी दी गयी है की आप अपने प्यार को वापस कैसे पाये . उम्मीद करते हैं की वह पोस्ट भी आप लोगो को पसंद आएगी.

Love Letter Kaise Likhe In Hindi

आइये जानने का प्रयास करते हैं की Hindi main love letter kaise likha jaye. साथ ही साथ इस बात के ऊपर भी चर्चा करते हैं की Love Letter Kaise Likhe In Hindi लिखते समय किन चीजों का खास ध्यान रखा जाना चाहिये. इसे किस प्रकार से लिखा जाना चाहिए. हम Love Letter क्यों लिखते हैं? इसे लिखने के क्या फायदे होते हैं? क्या इसे साधारण whatsapp या फेसबुक मैसेज से कहीं बहतर होता क्यों है? Love Letter लिखने के कुछ उदहारण भी देखंगे. अगर आपका Love Letter में लिखा हुआ प्यार का प्रस्ताव पारित हो जाता है या रिजेक्ट हो जाता है तो आगे क्या करना होगा.

Love Letter Kaise Likhe In Hindi

यानि हम Love Letter के बारे में अपने अनुभवों एवं दुसरो की गलती से सबक लेते हुए आपको Love Letter के बारे में सूक्ष्म से सूक्ष्म चीज़े बताने वाले हैं. तो चलिये जानते हैं की love letter kaise likhte hain.

वैसे तो कुछ लोग बोल सकतें हैं की आजकल के सोशल मीडिया के ज़माने में लव लैटर का महत्व कम हो गया है, पर पुराने ज़माने में लव लैटर का बहुत महत्त्व होता था. आप ऐसा बोल सकते हैं की ऑरकुट, फेसबुक, whatsapp से पहेले लव लैटर का आदान प्रदान एक बहुत बड़ी बात मानी जाती थी तथा प्रेमी प्रेमिका के जीवन की एक बहुत बड़ी घटना होती थी. तो आइये समझने का प्रयास करते हैं की Love Letter Kaise Likhe In Hindi .

Love Letter For Girlfriend in Hindi

परन्तु क्या Love Letter आज भी उतना ही महत्व रखता है जितना की पुराने समय में होता था (पुराने समय  से हमारा अर्थ, वर्ष 2000 से पहले का है, यानि की हम लोग वर्ष 2000 से पहले की बात कर रहे हैं). एक कहावत होती है OLD is GOLD, यकीन मानिये आज के समय में तो Love Letter का महत्त्व और भी बढ़ गया है. इसका तर्कपूर्वक उदहारण है की पुराने सिक्के आज की तारीख़ में बहुत मूल्यवान या महंगे होते हैं क्योंकि उनकी उपलब्धता या availability बहुत कम हो चुकी है.

Love Letter भी कुछ इसी प्रकार से ही है, चलन कम हो जाने की वज़ह से हर कोई चाहता है की कोई उसे भी प्रेम पत्र लिखने वाला होना चहिये. आज भी लोग अपने प्यार में जान फूकने के लिये एक दुसरे को लव लैटर लिखते हैं. Love Letter पाने वाला व्यक्ति भी ख़ुशी से फूला नहीं समाता. एक बार आप Love Letter Kaise Likhe In Hindi में जान गए तो फिर आप खुदबखुद यह अनुभव कर सकते हैं.

आगे जानते हैं की first love letter kaise likhe, कुछ उदहारण देखते हैं तथा लव लैटर लिखते समय किन चीजों का खास ध्यान रखा जाये.

Love Letter क्या होता है : Love Letter Kaise Likhe In Hindi

लव लैटर का शुद्ध हिंदी अर्थ होता है प्रेम पत्र. जैसे की नाम से ही प्रतीत होता है लव लैटर एक पत्र होता है जिसे प्रेम भाव से अपने प्रेमी के लिये लिखा जाता है. आगे बिंदु दर बिंदु आगे बढ़ते हैं ताकि आप जान सकें की love letter kaise likhte hain

पुराने समय में प्रेम पत्र जायदा ख़ास होता था

पुराने समय में प्रेम पत्र या love letter इस लिए जायदा ख़ास होता था क्योकि पहेले या पुराने समय में आज की तरह से अपने प्रेमी से सम्पर्क करने के लिये और कोई माध्यम नहीं थे. आज कल आप फेसबुक, instagram, whatsapp या मोबाइल इत्यादी से अपने प्रेमी या साथी से दिन भर या जब चाहें सम्पर्क मे रह सकते हैं, बात कर सकते हैं, बल्कि विडियो video calling की मदद से देख भी सकते हैं. पर पहले से सब नहीं था, ना ही बातचीत की इतने माध्यम थे, घर में एक ही लैंडलाइन फ़ोन होता था जिस पर पूरे घर वालो का ध्यान रहता था.

अतः प्रेमियों या प्रेमी जोड़ो के पास लव लैटर के अलावा अपने दिल की बात कहने का कोई और माध्यम नहीं होता था. आज कल जैसे लड़के लड़की कही खुले में या रेस्टोरेंट मे बैठकर बात करते हैं ऐसा करना पुराने समय में असंभव ही था. इसलिए प्रेमपत्र या लव लैटर का महत्व बहुत ही ज्यादा होता था.  प्रेमी या प्रेमिका बहुत समय लेकर यह सीखते थे की Love Letter Kaise Likhe In Hindi

क्या Love Letter आज भी खास होता है

हमारे अनुमान से Love Letter आज भी बहुत ही खास है, बल्कि हमने ऊपर तर्क पूर्वक बताया भी है की Love Letter आज के समय में तो और भी ज्यदा मत्वपूर्ण है. यदि आपका प्यार सच्चा है एवं आप अपने साथी को प्रेम पत्र लिखते हैं तो आपका साथी उसे सहेज कर रखेगा, जब भी प्यार परवान चढ़ेगा, तो आपके साथी बार बार उसे पढेंगे. यकीन मानिये Love Letter आपके दिए गए सभी गिफ्ट्स में से सबसे जायदा खास स्थान रखेगा. तो अब आप खुद बताइए की क्या आप नहीं सीखना चाहते की first love letter kaise likhe ?

एक और खास बात जिसका जिक्र करना अत्यंत आवश्यक है वो यह की अगर आप introvert किस्म के व्यक्ति हैं , शरमाते हैं परन्तु अपने दिल की बात किसे से कहना चाहते हैं तो यकीन मानिये फेसबुक, Instagram, whatsapp या मोबाइल के मुकाबले में Love Letter आपको अपने दिल की बात को अपने साथी तक पहुचाने में बहुत अधिक सफ़लता दिला सकता है.

Writing Love Letter is an Art : Love Letter Kaise Likhe In Hindi

अब आपको Love Letter लिखने के कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं को समझना अत्यंत आवश्यक है

Love Letter Kis Bhasha Mein Likhen

अगला प्रश्न आता है की Love Letter या प्रेम पत्र किस भाषा में लिखा जाना चहिये. सबसे ख़ास टिप्स , आप उसी भाषा में लिखें जिस भाषा मे आप सबसे जायदा comfortable हो. अगर आपकी मातृभाषा या  मदर tongue हिंदी है तो आप हिंदी में लिखें, अगर आपकी मदर tongue पंजाबी है तो आप पंजाबी में लिखें, अगर आप मराठी अच्छे से जानते हैं तो आप मराठी में लिखें. कहने का अर्थ ये है की जिस भाषा में आप खुद को सबसे अच्छे से जाहिर कर सकते हैं उसी भाषा का इस्तमाल करें.

क्योंकि मेरी मातृभाषा हिंदी हैं अतः मै आप लोगो को Love Letter Kaise Likhe बता रहा हूँ.

लव लैटर लिखने के लिए कौन से काग़ज एवं श्याही का इस्तमाल किया जाये

What kind of paper and ink is used for love letter. ये बहुत छोटी चीज़ है एवं Love Letter लिखते समय अक्सर सबसे ज्यादा नज़रअंदाज़ किया जाना वाला विषय है. आप खुद ही बताइए अगर आप उम्मीद कर रहें हैं की आपका साथी आपको Love Letter दे तो आप किस तरह के पत्र पर Love Letter पाना पसंद करंगे, एक न्यूज़ पेपर पर लिखा हुआ? एक गंदे से used पेपर पर लिखा हुआ? या फ़िर एक सुंदर से खुशबूदार, गुलाबी रंग के कागज़ पर लिखा हुआ. शायद आपने इस प्रश्न का उत्तर ख़ुद ही दे दिया.

जिस कागज़ पर आपने साथी को प्रेम पत्र देना चाहते हैं वो एक दम साफ़ होना चाहिये. कोशिश करें की किसी आर्ट gallery से एक सुंदर सा Letter Head खरीदें. आज कल ink भी बहुत सारे प्रकार की आती हैं, फ्रूट smell या flower smell की ink use करें. यकीन मानिये आपका साथी आपके प्रेम प्रस्ताव को स्वीकार करे या ना करे पर आपके प्रेम पत्र को पसंद जरुर करेंगे. Love Letter Kaise Likhe In Hindi जानने से पहले आपको यह तैयारी करनी ही पड़ेगी, ख़ास तौर से अगर आप अपने साथी को लेकर serious हैं तो इसका महत्त्व और भी बढ़ जाता है.

Love Letter Kaise Likhe In Hindi

लव लेटर के लिए कौन सा लिफ़ाफ़ा या Envelope ले

आप से उम्मीद करते हैं की अपने Love Letter को बिना लिफ़ाफ़ा के पर्ची बनकर या कागज़ का रोल (कागज़ का गोला) बनाकर आप अपने साथी को नहीं देंगे. जी हाँ, आपने अपने दिल को अपने Love Letter में अच्छे से उतार तो दिया पर अगर आप उसे एक अच्छा जामा नहीं पहना पाए तो सारी मेहनत ख़राब हो जायगी. एक सुंदर सा लिफ़ाफ़ा या Envelope अवश्य ले एवं Love Letter को अच्छे से फोल्ड करके इस लिफ़ाफे में रखकर ही अपने साथी को दें.

अगर आपने यह सब कर लिया तो समझ लीजिये की आप आधे पड़ाव को आप पार कर चुके हैं.

लव लैटर कैसे मूड में लिखना चाहिए  

लव लैटर लिखते समय एक दम एकांत माहोल की तलाश करें. इसलिये नहीं लिखें की बस लिखना है, बल्कि इसलिये लिखें क्यूंकि आप अपने साथी में एक जीवन साथी तलाश रहें हैं. इसी कारण आपका मूड सही होना अत्यंत आवश्यक है. खुश रहकर आप अपने साथी को अपने दिल की बात अच्छे से बता पायंगे इसमें कोई दो राय नहीं हैं.

माहौल का शान्त होना भी जरुरी है, क्योंकि अगर चारों तरफ का शौर शराबा आपको घेरे रहा तो आप अपने दिल की बात नहीं लिख पायंगे एवं Love Letter Kaise Likhe In Hindi कभी भी नहीं जान पायंगे.

लव लेटर में क्या लिखना चाहिए : Love Letter Kaise Likhe In Hindi

अब हमने सब कुछ तैयारी कर ली है, अब देखते हैं की पत्र के अंदर क्या लिखना है.

Step 1 उन लोगो के लिए है जो एक दुसरे से या तो अंजान या बहुत ही कम जानते हैं.

Step 2 से उन लोगो को शुरुआत करनी है जो या तो स्टेप 1 पार कर चुके हैं, या फिर अपने दोस्त को बहुत अच्छे से जानते हैं.

Step 3 उन लोगो के लिए है जो अपने पत्र मे स्टेप 2 पार कर चुके हैं या फिर पहले से ही रिलेशनशिप में है.

चलिए अब आगे देखते हैं की लव लेटर को किस प्रकार से लिखा जाये ताकि आपका साथी उसे अधिक से अधिक पसंद करें.

Step 1: अगर आपका साथी ने बस आपको देखा है पर नाम नहीं जानता तो फ़िर आप अपना पूरा introduction दें. उन्हें बताएं की आप क्या कर रहे हैं, आपका future प्लान है. (यह बात हम लोग उस केस में कर रहे हैं जब एक लड़का या परुष अपनी महिला मित्र को introduction इसलिए देना पड़ रहा है क्योंकि आप दोनों अच्छे से एक दुसरे को नहीं जानते हैं.)

Step 2: अब चूँकि आप अपने साथी को अपना introduction दे चुके हैं (या फिर दोनों एक दुसरे को अच्छे से जानते हैं) तो स्टेप 2 की शुरुआत कर सकते हैं. अब अपने साथी को बताएं की आपने उन्हें जब सबसे पहली बार देखा था, या कब आपका साथी आपकी जिन्दगी में आया था उस समय का थोड़ा सा विवरण दें. फिर उन्हें बताएं की कितने समय से आप उन्हें दिल की बात बताने की सोच रहें हैं पर नहीं कर पा रहे थे पर आज सहास करके उन्हें अपने दिल की बात बता रहें हैं.

अगर आप यहाँ तक पहुच गायें हैं तो समझ लीजिये की आप Love Letter Kaise Likhe लगभग सीख चुकें हैं, बस थोड़े से कदम और बढ़ाने हैं.

Step 3: अपने साथी को बताएं की आप उन्हें क्यों पसंद करते हैं , आपके साथी की सबसे अच्छी क्या बातें लगती हैं. आप उन्हें कितना प्यार करते हैं एवं आप भविष्य में क्या सपने देख  रहें हैं अपने साथी के साथ. इसके बाद आप आखिर में अपने साथी को फिर से बताएं की आप उन्हें कितना प्यार करते हैं, उनकी  तारीफ़ करना ना भूले क्योकि तारीफ़ हर किसी को पसंद होती है, सामने वाले को जितना अधिक सम्मान दे सकतें हैं दीजिये.

एक और खास बात का ध्यान रखें, आपको प्रयास करना है की आपका लव लैटर सिर्फ आपके साथी के हाथों में ही पहुचे. तो या तो सीधे सीधे अपने साथी को ही दें या फिर जो आपको बिचोलिया है वो एक दम भरोसे वाला होना चहिये. [ अगर आप प्रपोजल वाला love  लैटर लिख रहें हैं ]

लव लेटर में क्या नहीं लिखना चहिये

लव लैटर में ऐसा कुछ ना लिखे जो सामने वाले को बुरा लग सकता हो. कुछ भी अशिष्ट या vulgar भाषा का प्रयोग ना करे. आपकी फिगर इसी है वैसी है, इस से बचे एवं बिलकुल भी इसे शब्दों का प्रयोग ना करे. आपको अपने दिल की बाते करनी हैं इस लिये दिल तक ही सीमित रहें.

Love Letter Kaise Likhe In Hindi

उदहारण : Love Letter Kaise Likhe In Hindi

आइये अब कुछ उदहारण देखते हैं-

Love Letter For Girlfriend in Hindi:

अब उदहारण के लिये एक पुरुष द्वारा महिला को लिखा गया की प्यार भरी लव लेटर देखते हैं. मान लेते हैं की प्रेमी का नाम अमित है तथा प्रेमिका का नाम संगीता है. आइये सीखते हैं की Girlfriend Ko Love Letter Kaise Likhe in Hindi. थोडा धेर्य पूर्वक पूरी पोस्ट को पढ़ें.

हाय संगीता ,

आप कैसे हैं? आप कैसे हैं? उम्मीद करता हूँ की आप ठीक हैं एवं आपके आस पास भी सभी लोग अच्छे हैं. जैसे की आप मुझे जानते ही हैं . में आपका IT ग्रुप का सहपाठी अमित हूँ. (अगर आप Love Letter For Girlfriend in Hindi का प्रथम चरण पूछेंगे तो यह होगा की आपको अपना परिचय अवश्य ही देना होगा, जरुरी नहीं की आपकी या आपका मित्र आपको इतने अच्छे से ना पहचानता हो जितना आप सोचते हैं).

आज से ठीक 6 महीने पहेले आपने IT ग्रुप को ज्वाइन किया था. तब से हम लोग अच्छे दोस्त बन चुके हैं. बहुत बार आपको अपने दिल की बात बताने का मन हुआ पर हमेशा लगा की कही आप को बुरा ना लग जाये. पर अब लगता है की मुझे अपनी दिल की बात बता देनी चहिये, बस शायद इसी लिये इस पत्र के माध्यम से अपने दिल की बात आप तक पहुचाने की कोशिश कर रहा हूँ.

संगीता, आपकी बातें, आपकी हँसी, आपकी intelligence, आपका sense of humor, आपके बात करने का लहज़ा, आपका खुद को carry करने का तौर तरीका, आपका ड्रेसिंग sense. दिन भर बस मेरे दिलों दिमाग में आप ही आप हो. आपके साथ बिताया हुआ एक एक पल मेरे दिल में एक ख़ास जगह रखता है. जिस दिन आप क्लास में नहीं आते हो उस दिन एसा लगता है जेसे किसी अपने से दूर हो गया हूँ. दिन हो या रात बस आपका ही ख्याल दिल में रहता हैं.

मैंने बस सुना ही था की पहेली नज़र में किसी से प्यार हो जाता है पर अब में खुद इसकी एक जीती जागती मिसाल बन चुका हूँ. संगीता मै शायद आपसे बैइन्तहा प्यार करने लगा हूँ. मैं आपके साथ जीवन भर बिताने का सपना देख रहा हूँ. उम्मीद करूंगा की आपको इस दुनिया की सारी खुशिया दे सकूँ, आपके साथ इस जीवन का हर क़दम चलना चाहता हूँ.

हम लोगो को IT कोर्स जल्दी ही खत्म होने वाला है इसके बाद मेरी जॉब फाइनल हो गयी है, आप भी जॉब में आ जायंगे पर शायद से हम लोग जीवन का एक नया चैप्टर शरू कर सकते हैं.

आपके जवाब का इंतज़ार रहेगा, अगर आप अभी थोड़ा वक़्त लेना चाहते हैं तो मुझे बिलकुल कोई इशू नहीं हैं, अच्छे से सोचकर जवाब दीजियेगा. बस एक आखरी बात और बोलना चाहूँगा की कभी भी आपको इस बात का मलाल नहीं होगा की आपने मुझे हाँ क्यों बोली, क्योकि में आपकी हर इच्छा को पूरा करने के लिये अपना सब कुछ कुर्बान करने को तेयार हूँ.

आपके जवाब के इंतज़ार में आपका दोस्त अमित.

(तो बताइये की कैसा लग रहा है Love Letter Kaise Likhe सीखकर. कुछ और उदहारण भी देखते हैं की प्यार भरी लव लेटर कैसे लिखा जाये.)

Love Letter for Boyfriend : Love Letter Kaise Likhe In Hindi

Boyfriend Ke Liye Love Letter kaise likhe. अब उदहारण के लिये महिला द्वारा पुरुष को लिखा गया लव लैटर देखते हैं.(मान लीजिये अमित एवं संगीता दोनों एक ही ऑफिस में काम करते हैं)

Hi अमित जी,

आप कैसे हैं? जैसे की आप जानते ही होंगे में फाइनेंस department में हूँ एवं काम के सिलसिले में आपके मार्केटिंग department में अकसर आती रहती हूँ. पर सच कहू अमित जी, मैं बहुत बार इसलिये भी आती हूँ की आपसे मुलाकात हो जाएगी. यह बात बोलने की हिम्मत मैं शायद कभी नहीं कर पाती, इसी लिए इस पत्र का सहारा लेना पड़ा.

मैं आपको पिछले 1 साल से देख रही हूँ अमित जी, और एक बात दावे के साथ कह सकती हूँ की आप सबसे अलग हो अमित जी. आपके मुहं से निकला एक एक शब्द ऐसा लगता है की बस आपको सुनती रहूँ, निहारती रहूँ. आप दुसरो की हर चीज़ का कितना ध्यान रखते हो, आपके जूनियर कही लेफ्ट अलोन फील न करें, सीनियर को कही आपकी टीम की वज़ह से कुछ सुनना ना  पड़े, ऑफिस में शायद आप अकेले इसे क्यक्ति हो जिसे peon से लेकर MD तक सबकी चिंता रहती है.

मैं तो शायद Love Letter Kaise Likhe भी नहीं जानती, बस जो मन में आया लिख रही हूँ. आप मुझे बहुत पसंद हो एवं पता नहीं कही न कही ऐसा लगता है की आप भी मुझसे बात करना चाहते हैं पर शायद आपका shy nature के कारण आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं.

शायद इसी लिये में इस पत्र के माध्यम से आपको अपने दिल की बात बताना चाहती हूँ. एवं बड़ी हिम्मत करके आपको ये पत्र लिख रही हूँ. अगर मेरी कुछ बात बुरी लगे तो अग्रिम माफ़ी चाहती हूँ.

मैं आपको अच्छे से जानना चाहती हूँ अमित जी, आपसे मिलना चाहती हूँ, आपके साथ कुछ वक्त गुजरना चाहती हूँ, क्या हम अच्छे दोस्त बन सकते हैं? क्या पता ऊपर वाले ने कुछ सोचा हुआ है एवं इसी लिए मेरे अंदर इतनी हिम्मत भर दी है की आपको यह पत्र लिख पा रही हूँ.

मेरा नंबर आपके पास होगा, आपके जवाब का इंतज़ार रहगा.

-संगीता

(अब तो में दावे के साथ कह सकता हूँ की आप Love Letter Likhna अच्छे से सीख चुके होंगे, साथ ही साथ यह लव लेटर इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड का एक बहुत अच्छा उदहारण है)

Love Letter for Wife

Wife Ke Liye Love Letter kaise likhe. अब उदहारण के लिये Husband द्वारा Wife को लिखा गया लव लैटर देखते हैं.

(मान लीजिये अमित एवं संगीता पति पत्नी हैं)

Dear संगीता,

सबसे पहले तो हर छोटी छोटी चीज़ के लिए थैंक्स जो तुम मेरे लिए करती हो. मुझे पता है की तुम मेरे साथ और ज्यादा वक़्त बीतना चाहती हो, मेरे साथ शौपिंग करना चाहती हो, हाथ मे हाथ डालकर घूमना चाहती हो. मुझे ये भी पता है की हमारी एक vacation ट्रिप भी pending है, जिसका मैंने तुमसे वायदा किया था. पर काम में मैं इतना busy हो जाता हूँ की कभी कभी तुम्हे ignore करना पड़ता है, पर इसका मतलब यह कभी मत निकलना की मेरे प्यार में कुछ कमी आ गयी है.

5 साल पहले तुम मेरी जिंदगी मे मेरी वाइफ बनकर आई, यकीन मानों मै शायद इस दुनिया का सबसे खुशनसीब इन्सान हूँ जिसे तुम्हारे जैसे वाइफ मिली हो. तुमने मेरी life इतनी अच्छी तरह से बदल दी है संगीता. थैंक्स for everything.

मैं तुम्हे यकीन दिलाता हूँ की जल्दी ही मैं हम दोनों के लिए वक़्त निकालूँगा, जल्दी ही हम दोनों एक ट्रिप पर चलेंगे. मै उम्मीद करता हूँ की मैं तुम्हारी सभी अपेक्षाओं पर खरा उतर पाउँगा.

यह प्रेम पत्र बस मेरे उसी दिशा में efforts का एक छोटा सा नमूना समझ लेना.

लव यू always

तुम्हारा पति अमित

उम्मीद करते हैं की आप भी अब Love Letter Kaise Likhe In Hindi सीखकर अपने साथी को इस से भी अच्छा प्रेम पत्र लिख पायंगे.

Love Letter for Husband

अब उदहारण के लिये Wife द्वारा Husband को लिखा गया love letter hindi mein देखते हैं.

(मान लीजिये अमित एवं संगीता पति पत्नी हैं )

अमित जी,

मैं आपकी बीवी संगीता आपको ये Love Letter इस लिये लिख रहीं हूँ की मैं शब्दों में आपको बता सकू की मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूँ.

थोड़ी पगली हूँ, छोटी छोटी बातों मैं बुरा मान जाती हूँ, आपकी ignorance बर्दास्त नहीं कर पाती , क्या करूं , बस ऐसा लगता है की दिन भर आपसे चिपक कर बैठी रहूँ.

जब आप समय नहीं दे पाते तो बस इसी लिये आपसे लडती हूँ. या ये समझ लो की आप पर अपना हक़ समझकर लड़ने लगती हूँ.

मेरी छोटी छोटी गलतियों के लिए माफ़ कर दियां करें प्लीज.

अगर हो सके तो थोड़ा सा वक़्त और निकल लिया करें , आपकी एक ही बीवी है, याद रखियेगा.

लव यू always

तुम्हारी पागल बीवी संगीता

(हमने यहाँ ऐसे शब्द लिखे हैं की आपको अपने आप ही ऐसा पढ़कर हँसी आ जायगी funny love letter in hindi ऐसे ही लिखा जाता है,अतः लव लेटर फॉर हस्बैंड इन हिंदी में आप हँसी मजाक के शब्दों का प्रयोग भी कर सकते हैं ), उम्मीद है आपको Husband Ke Liye Love Letter kaise likhe का उदहारण पसंद आया होगा.

Love Letter by an Elderly Husband to her Elderly Wife

जीवन के चक्र में बुढ़ापा एक अमिट सच्चाई है जो एक ना एक दिन सबको देखनी है. इस उदहारण के द्वारा हम देख सकते हैं की किस प्रकार एक वृद्ध Husband अपनी वृद्ध Wife के लिए hindi mein love letter लिख सकते हैं.

मेरी प्यारी पत्नी (पत्नी का नाम),

जीवन पलक ज़पकते ही बीत जाता है ऐसा लगता है, लेकिन अगर में देखू तो तुम्हारा मेरे जीवन में आना मेरे जीवन की सबसे अच्छी घटना थी. इस पत्र के माध्यम से में आपको यह बताने का प्रयास कर रहा हूँ की तुम मेरे लिए कितनी खास हो. आपके साथ बिताए गए समय के लिए मुझे बहुत खुशी हो रही है. वैसे तो हर दिन, हर पल, मैं आपको प्यार करता हूं, लेकिन आज मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में बदलने का प्रयास कर रहा हूं.

आपके साथ बिताए गए समय ने मुझे एक सच्चे प्रेम का अहसास कराया है. हमारे साथीपन के क्षणों को याद करके मेरे हृदय को आनंद और खुशी से भर दिया गया है. आपकी मुस्कान, आपकी खुशबू, आपके हर सांस में मैं खोया हूं, और यह मेरे जीवन का सबसे सुंदर अनुभव है.

आपकी ममता, समर्थन और साथीपन के लिए, मैं आपको शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. आपने मुझे हमेशा समर्थन दिया है और मेरे सपनों को पूरा करने के लिए मुझे प्रेरित किया है. आपके साथ वक्त बिताना, आपके संग हँसना, और आपके साथ चुपचाप बिताए गए समय में मुझे खुशी मिलती है.

मेरे दिल की गहराइयों में, मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं हमेशा आपका साथ दूंगा, आपकी हर ख्वाहिश को पूरा करने के लिए कदम बढ़ाऊंगा, और हमारे संबंधों को सदा के लिए निभाऊंगा.

मेरी प्यारी (पत्नी का नाम), मेरे जीवन का मतलब हो आप, आपके बिना मेरा जीवन अधूरा है. मैं आपसे बेहद प्रेम करता हूं और हमेशा आपका साथ चाहता हूं. आपके संग बिताए गए पलों को सदा याद रखूंगा और आपको मेरे दिल का अमर स्थान दूंगा.

आपका पति ,

(आपका नाम)

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं की आप अच्छे से सीख चुके हैं की Love Letter Kaise Likhe In Hindi तथा अपने साथी को यहाँ बताये हुए तरीको से impress कर के अपने जीवन के एक नये अध्याय का आरम्भ करंगे. यह भी उम्मीद करते हैं की जल्दी ही आप दोनों एक हो जायंगे एवं हमे जरुर धन्यवाद देंगे. दोस्तों यदि आप लोगो को कोई भी प्रश्न या सुझाव है तो आपने फीडबैक को कमेंट बोक्स में लिखना न भूले. दोस्तों अगर आप ये भी जानना चाहते हैं की love letter को English में भी लिखना जानना चाहते हैं तो हमे अपने कमेंट्स में बताना ना भूलें.

FAQ on Love Letter Kaise Likhe In Hindi

आइये अब उन प्रश्नों का उत्तर देते हैं जो लोग या तो अक्सर पूछते हैं या गूगल पर तलाशते हैं

प्यार की चिट्ठी कैसे लिखते हैं ?

प्यार की चिट्ठी को ही प्रेम पत्र कहते हैं दोस्तों हमने ऊपर अच्छे से स्टेप by स्टेप explain किया है की प्रेम पत्र कैसे लिखें. अतः आप ऊपर देख सकते हैं.

पहला लव लेटर कैसे लिखते हैं ?

दोस्तों यह भी हमने ऊपर अच्छे से स्टेप by स्टेप explain किया है. अतः आप ऊपर देख सकते हैं की पहला लव लेटर कैसे लिखते हैं.

Ladki Ko love Letter Kaise Likhe English Me or Love Letter in english for girlfriend Propose

 दोस्तों आप लोगो की मांग के आधार पर हम जल्दी ही एक पोस्ट लिखने वाले हैं जिसमे बताया जायगा की english main love letter kaise likhen. इसकी लिंक जल्दी हे यहाँ शेयर कर दी जायगी, उस लिंक को पढ़कर हमे उम्मीद है की आप सीख जायंगे. साथ ही लव लेटर इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड ऊपर बताया गया है आप वो भी देख सकते हैं

Love Letter For Her or Love Letter For GF कैसे लिखते हैं ?

Love Letter For her को ही Love Letter for girlfriend कहते हैं, लव लेटर कैसे लिखे हिंदी में ऊपर बताया गया है.

Emotional Love Letter To Girlfriend कैसे लिखते हैं ?

Emotional letter लिखते समय आपको थोड़ा सा अपने दिल के हाल को details में बताना है. बाक़ी आप जैसा ऊपर बताया गया है love letter hindi mein लिखते समय उसके साथ अपने दिल के हाल को जोड़ कर बतायंगे तो हमे उम्मीद है की आपको बहुत अच्छे रिजल्ट मिलने की उम्मीद है.

Apology Letter To Girlfriend कैसे लिखते हैं ?

कई बार हमे अपने लव लैटर में कुछ ऐसा भी लिखना पड़ता जो की नार्मल लव लैटर से थोड़ा सा हटकर होता है, जेसे की कभी आप बहुत दुखी हो सकते हैं, कभी आप अपने साथी से गुस्से में हो सकते हैं तथा कभी आप लॉन्ग डिस्टेंस relationship  में होते हैं, तो आप लोगो से उम्मीद करते हैं की जैसे ऊपर बताया गया है आप ऐसा तो करेंगे साथ ही साथ अपनी परेशानीयों को भी details में लिखंगे .

Love Letter In Hindi For Girlfriend Propose कैसे लिखते हैं ?

हिंदी में Girlfriend को Love Letter कैसे लिखे यह ऊपर details में हमने बताया है. कृपया करके ऊपर पोस्ट को विस्तार से देखें

Love Letter For Boyfriend In Hindi कैसे लिखते हैं ?

हिंदी में Boyfriend को Love Letter कैसे लिखे यह ऊपर details में हमने बताया है. कृपया करके ऊपर पोस्ट को विस्तार से देखें. यह आपको एकदम आसन लगेगा.

Propose Love Letter In Hindi कैसे लिंखे ?

हिंदी में Propose Love Letter लिखने का तरीका ऊपर 4 उदहारणों  में बताया गया है. आप अपने हिसाब से देख सकते हैं की आपको कौन सा उदहारण उपयुक्त होगा

तुम किस से प्यार करती हो क्या यह प्रश्न आप अपने महिला दोस्त से सीधे सीधे कर सकते हैं?

हमारा मानना है कि आपको सीधा ऐसा प्रश्न नहीं करना चहिये जिस से की सामने वाला आहत हो. अतः तुम किस से प्यार करती हो पूछना सही नहीं रहेगा

Funny Love Letter In Hindi कैसे लिखें ?

ये लव लैटर लिखने का एक बहुत ही अलग एवं निराला तरीका हो सकता है, बस आपको पत्र में जगह जगह कुछ ऐसे वाक्य या शब्द लिखने हैं जिससे के अपनेआप ही हँसी आ जाये.. उदहारण के लिए “तुम्हारा पागल प्रेमी”, “मेरी जंगली बिल्ली ” या इसी तरह के कुछ और शब्द एवं वाक्य

प्यार के सम्बंध में विकिपीडिया पर क्या कहा गया है यहाँ देख सकते हैं

अगर फिर भी आप लोगो के अगर कोई प्रश्न बचे हैं तो कमेंट बॉक्स में लिखें एवं उम्मीद करते हैं की आप अच्छे से सीख गए होंगे की Love Letter Kaise Likhe In Hindi. हमे बुकमार्क करना ना भूलें. धन्यवाद्

This Post Has 4 Comments

Leave a Reply