दोस्तों हमारे दैनिक जीवन में अनेकों शब्द ऐसे होते हैं, जिन्हें हम अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी में इस्तमाल तो करते हैं परन्तु अगर उस शब्द के शाब्दिक अर्थ की बात करें तो हम शायद उसका अर्थ ना बता पायें. Aitbaar एक ऐसा ही शब्द है.
दोस्तों आज हम यहाँ इस पोस्ट में आप लोगो को Aitbaar Meaning in Hindi के बारे में बताएँगे, Aitbaar शब्द का कुछ वाक्यों में प्रयोग देखंगे, साथ ही Aitbaar शब्द के समानार्थी एवं विलोम शब्द भी देखेंगे.
आगे आने वाले भाग में हम लोग इस शब्द के origin के बारे में भी जानने का प्रयास करेंगे, साथ ही साथ हम आपके पूछे गए कुछ प्रश्नों का भी उत्तर देंगे, तो आइये बढ़ते हैं आगे एवं Aitbaar के बारे में अधिक से अधिक जानने का प्रयास करते हैं –
Aitbaar Meaning in Hindi:
आप लोगो ने Aitbaar शब्द बहुत बार सुना होगा पर जैसा का हमने ऊपर आपसे पूछा भी है की क्या आप वाकई Aitbaar शब्द के अर्थ को जानते हैं? अगर इसका उत्तर नहीं हैं तो आइये इस पोस्ट में Aitbaar meaning को जानने का प्रयास करते हैं.
Table Of Contents
Aitbaar शब्द का अर्थ: Aitbaar Meaning In Hindi
Aitbaar शब्द का हिंदी अर्थ “भरोसा” या “यकीन” होता है. अगर इस शब्द के उद्गम की बात करें तो यह उर्दू भाषा का शब्द है तथा हमारे दैनिक जीवन मे काफी इस्तमाल (प्रयोग) होने वाला शब्द है.
Aitbaar शब्द को हिंदी मे ऐ अर्थात ए के ऊपर मात्रा या फिर बिना मात्रा के ए से लिखा जाता है. यानि की ऐतबार अथवा एतबार. दोनों प्रकार के शब्दों का उच्चारण एक ही होता है.
अपने प्यार को वापस पाना चाहते हैं तो देखें
Aitbaar शब्द का वाक्यों मे प्रयोग:
आइये अपनी पोस्ट के इस भाग में हम Aitbaar शब्द को वाक्यों मे प्रयोग के आधार पर समझने का प्रयास करते हैं.
(1). मुझे तुम पर Aitbaar है, तुम मुझे कभी धोका नहीं दोगे. (I trust you. You will never ditch me.)
(2). मैंने आपको पहेले भी बोला था की कभी किसी पर इतनी जल्दी Aitbaar ना करे. आखिरकार आपने मेरी बात नहीं सुनी, एवं धोका खाना पड़ा. (I told you earlier also, don’t trust anyone so easily, but you didn’t listened to me, and see the result. You have been ditched again.)
(3). आँख बंद कर किसी पर भी Aitbaar करने वाले हमेशा धोखा खाते हैं. (Those who trust blindly, always get hurt in the end.)
उम्मीद कर रहें है ऊपर दिए गए Aitbaar शब्द को वाक्यों मे प्रयोग के द्वारा अब आपको Aitbaar के हिंदी अर्थ के बारे में समझ आ रहा होगा. जैसे जैसे आगे बढ़ेंगे आपको Aitbaar के अर्थ को और जायदा अच्छे से समझ पायंगे.
Aitbaar शब्द का मुख्य प्रयोग दोस्ती एवं भक्ति में होता है.
Aitbaar शब्द के पर्यायवाची:
Aitbaar के हिंदी भाषा में पर्यायवाची कुछ इस प्रकार हैं –
- भोरासा : तुम साफ़ दिल के आदमी हो. मुझे तुम पर पूरा भोरासा (या Aitbaar) है. (I found you a pure hearted guy. I trust you completely.)
- यकीन : मेरे यकीन (या Aitbaar) को कभी मत तोडना, क्योकि चीज़े टूटने में कुछ पल लगते हैं पर बनने मे बहुत समय लगता है. (Never break my trust, it took years to trust someone, but it took only few moments to break.)
- विश्वास : विश्वास (या Aitbaar) बनता बड़ी मुश्किल से है, पर टूटने मे कुछ पल ही लगते हैं . (It took years to trust someone, but it took only few moments to break.)
- साथ मे रहना : इस प्रस्ताव को पास करवाने मे हम सबको साथ मे रहना (या Aitbaar करना) होगा. (To get this resolution passed, we all have to trust each other.)
- अंधा विशवास : किसी पर इतना अंधा विशवास (या Aitbaar) करना भी ठीक नही है. (Its not good to trust someone blindly.)
उम्मीद करते हैं की आपको Aitbaar meaning in Hindi काफी हद तक समझ आ रहा होगा. आगे आने वाले वाक्यों में आपको और भी अच्छे से समझ आ जाएगा.
Aitbaar के English भाषा में पर्यायवाची (synonyms) कुछ इस प्रकार हैं –
- Trust : I always Trusted you. (मैंने हमेशा तुम पर Aitbaar किया है.)
- Faith : Have faith in God. (भगवान पर भरोसा या Aitbaar रखो.)
- Affirmation : Its always a pleasure in your company because of the affirmation in our relationship. (मुझे आपका साथ हमेशा ही अच्छा लगता है, और यह इस लिए की हमरे बीच के Aitbaar के कारण ऐसा होता है.)
- Having Confidence in someone : I have confidence in you my dear friend. (मेरे दोस्त, मुझे तुम पर पूरा भरोसा या Aitbaar है)
- Believe in someone : Always work and believe in you. (हमेशा कठिन परिश्रम करो एवं खुद पर यकीन रखो)
क्या अब आप इस प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं की की Aitbaar meaning in Hindi या Aitbaar ka Matlab क्या होता है?
Aitbaar शब्द के विलोम शब्द:
Aitbaar के हिंदी भाषा में विलोम कुछ इस प्रकार हैं –
- धोका : उसने मुझे धोका दिया है (या मेरे Aitbaar को तोड़ा है)
- फ़रेब : मेरे साथ तुम कैसे फ़रेब कर सकते हो (मैंने तुम पर Aitbaar किया था)
- दगा : तुम धोकेबाज हो, तुमने मुझे दगा दिया है (या मेरे Aitbaar को तोड़ा है)
- धूर्तता : तुम लोग उस आदमी की धूर्तता को नहीं समझ सकते ( उस पर कभी Aitbaar न करना)
- चालबाजी :मुझे अपनी चालबाजी मत दिखाओ (मैं तुम पर कभी Aitbaar नहीं कर सकता ).
एतबार शब्द का अर्थ के विलोम (Antonym) कुछ इस प्रकार हैं –
- Mistrust
- Unsure
- Not in agreement
- Have no faith
- Have no confidence
उर्दू भाषा के अधिकतर शब्दों की तरह Aitbaar भी बहुत ही खुबसूरत शब्द है. प्यार , दोस्ती, यारी एवं भक्ति के संबंध में इस शब्द का खास प्रयोग किया जाता है.
आप लोगो की जानकारी के लिये बता दे की इस Aitbaar शब्द के ऊपर दो फीचर फिल्म्स भी बन चुकी हैं , सबसे पहेले वर्ष 1985 में , फिर उसके बाद वर्ष 2004 में. दोनों फिल्म्स का शरांश भी भरोसा करना या न करना ही है.
क्या अभी भी आप इस प्रश्न का उत्तर देने में असमर्थ हैं की Aitbaar meaning या Aitbaar ka Matlab क्या होता है?
FAQs on Aitbaar Meaning:
हमारे इस भाग में हम उन प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास करेंगे जो आपको Aitbaar शब्द को समझने में और अधिक मदद करेंगे
What is Aitbaar meaning in English?
Aitbaar meaning in English would be Faith or Trust. English में ऐतबार का अर्थ “Faith” या “Trust” होता है.
Kuffar la Aitbaar Meaning in Hindi क्या होता है?
अगर कोई व्यक्ति ईस्वर के आशीर्वाद के प्रति अकृतज्ञता दिखाता है तो उसे अरबी भाषा में kuffar la Aitbaar कहा जाता है.
Reha Ni Hone Aitbaar meaning in Hindi क्या होता है?
इस प्रश्न यानि meaning in Hindi होता है की मैं अब तुम पर विश्वास नहीं करता हूँ.
Aitbaar Meaning In Marathi क्या होता है?
Aitbaar ka Marathi में अर्थ Viśvāsa होता है.
Aitbaar Meaning In Hindi का निष्कर्ष:
उम्मीद करते हैं की आप लोगो को Aitbaar शब्द के बारे में विस्तार से समझ आया होगा . आप यहाँ भी पढ़ सकते हैं. एक शब्द में बोले तो Aitbaar Matlab भरोसा करना.
अगर पोस्ट पसंद आई हो तो इसी प्रकार की जानकारियों के लिए हमे bookmark करना ना भूलें एवं इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
अगर अभी भी Aitbaar Meaning In Hindi के अलावा आप लोगो के कुछ प्रश्न हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं. हमारा प्रयास रहेगा की आप लोगो के प्रशनो का जल्दी से जल्दी उत्तर दिया जाये.
You can also subscribe to our YouTube channel by Visiting here.
Pingback: भूगोल का जनक किसे कहा जाता है Bhugol Ka Janak Kise Kaha Jata Hai
Pingback: Mandiron Ka Shahar Kise Kaha Jata Hai : 2 Great Cities