Prakash Varsh Kiska Matrak Hai : Hidden Facts of Light Year

दोस्तों प्रकाशवर्ष के बारे में आप लोगो ने जरुर सुना होगा. प्रकाशवर्ष के बारे में सुनकर जिज्ञासा भी हुई होगी की यह वर्ष को प्रकाश के साथ जोडकर कैसे बोला जा सकता है. आज हम लोग उसी बारे में बात करने वाले हैं की Prakash Varsh Kiska Matrak Hai? एवं प्रकाशवर्ष क्या होता है? इसकी क्या विशेषताएं होती है?

अगर आप अंतरीक्ष के छेत्र में जरा भी दिलचस्पी रखते हैं तो यह टॉपिक आपको बहुत अधिक पसंद आने वाला है. तो चलिये Prakash Varsh के बारे में हम इस पोस्ट से बहुत कुछ जानने का प्रयास करते हैं.

Prakash Varsh Kiska Matrak Hai

सबसे पहले बात करते हैं की Prakash Varsh या प्रकाशवर्ष क्या होता है. इसे उदहारण के साथ समझने का प्रयास करते हैं. मान लीजिये की आपके हाथ मे एक टौर्च है, तो टौर्च के मुख को आप आकाश की तरफ करके अगर टौर्च को on करते हैं तो यह टोर्च की रौशनी आपकी टौर्च से निकलकर, अंतरिक्ष में चलकर, एक वर्ष के बाद जहाँ पहुच जाएगी, तो उस स्थान से आपकी टौर्च की बीच की दूरी को 1 प्रकाश वर्ष कहेंगे.

Chand Par Kon Kon Gaya Hai

कैप्चा हल करके पैसे कैसे कमायें

उदहारण से स्पष्ट है की Prakash Varsh से हम दूरी को नापते हैं. अतः Prakash Varsh Kiska Matrak Hai इस प्रश्न से हमारा उत्तर होना चहिये की Prakash Varsh दूरी का Matrak Hai है, यानि की प्रकाश वर्ष के द्वारा हम अन्तरिक्ष में विभिन्न दूरियां नापते हैं.

Prakash Varsh Kise Kahate Hain? Prakash Varsh Kiska Matrak Hai?

Prakash Varsh दूरी नापने की वह इकाई है जिसे प्रकाश के द्वारा 1 वर्ष में तय किया जाता है. प्रकाश के द्वारा अन्तरिक्ष में तय की गयी दूरी को 1 प्रकाश वर्ष कहा जाता है. इसका उपयोग अंतरिक्ष में स्थित विभिन्न ग्रहों की दूरी नापने के लिए किया जाता है.

अब प्रश्न यह उठता है की अन्तरिक्ष दूरी नापने के लिए Prakash Varsh का उपयोग ही क्यों करते हैं? इसका जवाब हम आने वाले भाग में देते हैं.

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष संघ [International Astronomical Union (IAU)] की परिभाषा के अनुसार Prakash Varsh या Light-year (आम भाषा में Lightyear) वह दूरी है जिसे जिसे एक प्रकाश तरंग एक वर्ष में, निर्वात (vacuum) मे  तय करती है. एक वर्ष का अर्थ यहाँ 365.25 दिन होता है. Prakash Varsh क्या है  एवं Prakash Varsh Kiska Matrak Hai इन दोनों प्रश्नों का उत्तर आप भलीभांति दे सकते हैं.Prakash Varsh Kiska Matrak Hai

अब आप प्रशन कर सकते हैं की 365.25 दिन हे क्यों? 365 क्यों नहीं. इसका एक खास कारण है. 365.25  दिन एक खास महत्व रखते हैं. अगर आज एक वर्ष की बात करे तो 1 solar year में 365.24219 दिन होते हैं परन्तु यह त्रुटी वर्ष 1582 में ही सुधारी गयी है, उस से पहले एक वर्ष को 365.25 दिनों का ही माना जाता था तथा इसे जूलियन सीजर ने 45 BC में दुनिया के सामने प्रस्तुत किया था. 365.25 दिनों पर आधारित कैलंडर को Julian calendar कहा गया.

वर्ष 1582 में Pope Gregory XIII ने सूर्य एवं पृथ्वी की बीच की एक गणना को सुधारते हुए 365.25 दिनों के स्थान पर 365.24219 दिनों का एक वर्ष माना एवं इनके calendar को Gregorian calendar के नाम से जाना जाता है. यही calendar आज भी पुरे विश्व में इस्तमाल किया जाता है.

अतः हम यह भी कह सकते हैं की prakash varsh kya hai या Light-year वह दूरी है जिसे जिसे एक प्रकाश तरंग एक Julian year में तय करती है. एवं अगर प्रश्न यह है की prakash varsh kiska matrak hai तो आप बोलेंगे की Prakash Varsh के द्वारा लम्बी दुरी नापी जाती है.

अब आगे देखते हैं की एक प्रकाश वर्ष में कितनी दूरी को नापा जा सकता है (क्यों हम बहुत अधिक लम्बी दुरी नापने के लिए हम Prakash Ka Matrak का इस्तमाल करते हैं).

1 Prakash Varsh में कितने km होते हैं यह हम यहाँ देखेंगे.

प्रकाश तरंग की गति = 1,079,252,849 km/h

एक वर्ष (Julian year) में कुल घंटे = 8766

अतः प्रकाश द्वारा एक वर्ष में तय की गयी दूरी = 1,079,252,849 * 8766 = 9460730474334 Km

= 9.5 * 10 ^ 12   (9.5 ट्रिलियन km)

(प्रकाश की गति के बहुत अधिक होने के कारण ही हम इसे पृथ्वी पर स्थित वस्तुओं के बीच की दूरी नापने के लिए Prakash Varsh या Light-year का उपयोग नहीं करते)

अतः 9.5 * 10 ^ 12   (9.5 ट्रिलियन km) की दूरी को हम 1 प्रकाश वर्ष कहते हैं. इस दुरी के द्वारा हम बता सकते हैं की Prakash Varsh Kiska Matrak Hai

उदहारण के लिए सूर्य के सबसे पास का तारा प्रोक्सिमा सेंटुरी सूर्य से 4.2 Prakash Varsh दूर स्थित है.

Yojya Pratilom Kya Hai?

FAQs on Prakash Varsh Kiska Matrak Hai

अपनी पोस्ट के FAQs सेक्शन में हम लोग उन प्रश्नों पर चर्चा करते हैं जो की हमारे पाठक हमसे अक्सर विषय विशेष के बारे में पूछते हैं. आज का हमरा विषय है Prakash Varsh.

Prakash Varsh Kise Kahate Hain?

इस प्रश्न  का उत्तर कुछ इस प्रकार है- प्रकाश की तरंग द्वारा अंतरिक्ष मे 1 वर्ष में तय की गयी दूरी को 1 Prakash Varsh कहा जाता है. यह अन्तरिक्ष में स्थित लम्बी दुरीयों को नापने के लिए इस्तमाल में लाया जाता है.

Prakash Varsh Ka Man kya Hota Hai?

Prakash Varsh का मान 9.5 * 10 ^ 12  (9.5 ट्रिलियन km) होता है. इसकी विस्तृत व्याख्या ऊपर की गयी है.

Learn More About Light Year

निष्कर्ष : Prakash Varsh Kiska Matrak Hai

अतः हमने जाना की Prakash Varsh kiska matrak hai.  इसका उत्तर होगा की Prakash Varsh अन्तरिक्ष में स्थित लम्बी दूरियों  को नापने का मात्रक है. उम्मीद करते हैं की Prakash Varsh से सम्बंधित आपके सभी प्रश्नों के उत्तर आपको मिल गए होंगे. किसी भी अन्य प्रश्न के उत्तर जानने के लिए आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं.

Download PikaShow : World Best Free Video Provider App

StbEmu : Watch Internet TV in your Mobile 

Stream India : Watch IPL on your Mobile

This Post Has 3 Comments

Leave a Reply