Barah Khadi In Hindi : Innovative way to Learn Hindi

दोस्तों आज हम लोग एक बहुत ही रोचक विषय Barah Khadi In Hindi के बारे में बात करने वाले हैं. आपको बताएंगे की  Barahkhadi क्या होती है, इसका क्या महत्व है, इसकी मदद से हिंदी भाषा कैसे सीख सकते हैं तथा इसे कैसे सीखा जाता है एवं Barah Khadi में बारे में बहुत कुछ.

इस पोस्तोट में हम लोग Barah Khadi की उत्पत्ति के बारे में भी बात करेंगे एवं आपको pictures के माध्यम से यह भी बतायंगे की यह किस प्रकार से दिखती हैं. तो किस बात का इंतज़ार है? आइये जानते हैं Barah Khadi के बारे में.

Barah Khadi In Hindi

बारहखड़ी हिंदी सीखने का एक आसन तरीका है, जिसे हम यहाँ बताने वाले हैं. हिंदी सिखाने का यह तरीका यानि की Barahkhadi को कक्षा 1 एवं 2 में पढ़ाया जाता था, आज कल के समय मे यह पद्धति चलन में कम ही है लेकिन कुछ अध्यापक आज भी इसे हिंदी हिंदी सिखाने का  एक कारगर तरीका मानते हैं.

Barahkhadi क्या है या Barah Khadi In Hindi क्या है को जानने से पहले हमे हिंदी वर्णमाला के बारे में जानना होगा. हिंदी भाषा में कुल 13 स्वर एवं में कुल 36  व्यंजन होते हैं. इनमे से 33 पूर्ण रूप से व्यंजन होते हैं एवं 3 सयुंक्त व्यंजन होते हैं. Barah Khadi chart इन्ही स्वरों एवं व्यंजनों से मिलकर बना होता है.

यह भी ध्यान देने योग्य बात है की barahkhadi chart in hindi में “ऋ” स्वर के अतिरिक्त सभी स्वरों को मात्रा के रूप में इस्तमाल किया जाता है. अर्थात 12 स्वरों का इस्तमाल. इसी लिए इस चार्ट को  Barah Khadi कहा जाता है, यानि की 12 खड़ी स्तम्भ. तो अब आपअच्छे से समझ चुके होंगे की Barah Khadi In Hindi का क्या अर्थ होता है.

हिंदी वर्णमाला के बारे में विस्तार से अगर आप जानना चाहते हैं तो आप ये पोस्ट पढ़ सकते हैं

Hindi Varnamala

बारहखड़ी चार्ट में हम लोग पंक्ति और स्तंभ (row and column) में क्रमशः स्वर एवं व्यंजनों को रखते हैं. हर एक स्वर को हर एक व्यंजनों के साथ उनकी मात्रा के रूप लिखा जाता है. उदहारण के लिए क+इ= कि, क+अ =का . आईये  बारहखड़ी चार्ट में विस्तार से समझते हैं ताकि आप Barah Khadi In Hindi को आसानी से समझ सकें-

Barah Khadi In Hindi

जैसे की यहाँ ऊपर दिए गए barahkhadi chart में देखा, सभी व्यंजनों के साथ स्वरों को मात्राओं के रूप योग करके देखा जाता है. यह चार्ट Barah Khadi In Hindi को समझने में आपको बहुत मदद करेगा. कृपया इसे अच्छे से समझें.

उदहारण के लिए हम लोग व्यंजन “ज” को देखते हैं

ज+अ= ज j          ज+ आ= जा ja             ज+ इ= जि ji

ज+ ई= जी jee         ज+ उ= जु ju                ज+ ऊ= जू joo

ज+ ए= जे je           ज+ ऐ= जै jai               ज+ ओ= जो jo

ज+ औ= जौ jau        ज+ अं= जं jan              ज+ अः= जः jah

Barah Khadi In Hindi को समझने की लिए शायद यह उदहारण आपके लिए बहुत मददगार होगा.

इस तरह हमने देखा की   barahkhadi chart की मदद से हिंदी सीखने वाले छात्र एक ही चार्ट की मदद से स्वर, व्यंजन एंड मात्राओं को आसानी से सीख सकते हैं.

FAQs

Barah Khadi In English

Barah Khadi chart की english मे जानकारी ऊपर चार्ट मे दी हुई है. कृपया पोस्ट मे दिए गए चार्ट को ध्यान से देखे.

12 khadi in Hindi

12 khadi in Hindi हिंदी सीखने का एक आसान तरीका होता है , इसके बारे में अधिक विस्तार से जानना चाहते हैं तो ऊपर दी गयी पोस्ट को ध्यान से पढ़े.

12 khadi Hindi to English बताइए

12 khadi hindi to english के बारे में हमने इस पोस्ट में बताया हुआ है जिसमे किस शब्द से क्या आवाज़ उत्पन्न होती है बताया गया है, आपसे अपेक्षा की जाती है की आप ऊपर गयी पोस्ट को पढने के बाद अगर कोई प्रश्न है जिसका उत्तर आपको अभी तक नहीं मिला है तो कमेंट बॉक्स में लिखना ना भूलें.

हिंदी बारहखड़ी चार्ट क्या होता है

जैसा की ऊपर पोस्ट में बताया गया है हिंदी बारहखड़ी चार्ट में सभी व्यंजनों के साथ स्वरों को मात्राओं के रूप मे योग करके लिखा जाता है. कृपया पोस्ट मे दिए गए चार्ट को ध्यान से देखे.

क से ज्ञ तक बारहखड़ी (12 khadi) In Hindi

पोस्ट मे चार्ट दिया गया है, कृपया ध्यान से क से ज्ञ तक बारहखड़ी (12 khadi) In Hindi के बारे में विस्तार से बताया गया है.

Barah Khadi In Hindi and English

Please go through the post given above to the answer of your query

12 खड़ी (12 khadi) हिंदी वर्णमाला

यह जानकारी यानि की 12 khadi हिंदी वर्णमाला की जानकारी पोस्ट मे दी गयी है. आपसे अनुरोध है की पोस्ट को पढ़ें.

क, का, कि, की in English, बारह खाड़ी (12 khadi) इन हिन्दी

बारह खाड़ी के बारे में ऊपर दी गयी पोस्ट मे विस्तृत जानकारी दी गयी है. आप अपनी प्रश्न यानि की क, का कि की in english बारह खाड़ी इन हिन्दी का उत्तर निश्चित रूप से प्राप्त कर सकते हैं.

बारह खड़ी (12 khadi) इन हिंदी

बारह खाड़ी (12 khadi) इन हिंदी के बारे में ऊपर दी गयी पोस्ट को देखने का कष्ट करे.

Download PikaShow : World Best Free Video Provider App

StbEmu : Watch Internet TV in your Mobile 

Stream India : Watch IPL on your Mobile

निष्कर्ष

अतः उपरोक्त पोस्ट में हमने विस्तार से बतया है की Barahkhadi क्या होता है एवं हम इस कथन को विश्वास पूर्वक कह सकते हैं की Barahkhadi chart हिंदी सिखने का एक बहुत ही उत्तम तरीका है एवं हम अपने प्रश्न यानि की Barah Khadi In Hindi का अर्थ क्या होता है, का उत्तर विस्तार में दे सकते हैं.

2 thoughts on “Barah Khadi In Hindi : Innovative way to Learn Hindi”

Leave a Comment

Don`t copy text!