Podcast Meaning In Hindi | Podcast से पैसे कैसे कमायें

आज हम लोग बात करने वाले  हैं की Podcast क्या होता है? What is Podcast Meaning in Hindi ? Hindi Meaning of Podcast, Podcasts कितने प्रकार के होते हैं? कैसे Podcasting करते हैं? Pod Meaning In Hindi या Meaning of Pod in Hindi क्या होता है ? Podcast से पैसे कैसे कमायें और Podcast के बारे में और भी बहुत कुछ. उम्मीद करते हैं की इस पोस्ट के समाप्त होने तक आप Podcast के बारे में सब कुछ जान पायंगे . अगर आपसे कोई यह प्रश्न करता है की Podcast meaning in Hind क्या होता है तो आप उसे अच्छे से जवाब दे पायंगे. तो चलिए शुरुवात करते हैं Podcast की आपकी journey की.

Learn Everything About CD ROM !!!

Podcast Meaning In Hindi (पॉडकास्ट क्या होता है?)

अगर बहुत ही सरल भाषा में बात करे तो Podcast एक audio file होता है, जिसे Podcast बनाने वाला internet पर upload करता है. जैसे Radio broadcast radio पर होता है, ठीक उसी प्रकार   Podcast internet पर शेयर किया जाता है . Podcast बनाकर internet पर शेयर करने को ही हम लोग Podcasting कहते हैं. Podcast क्यूंकि internet पर शेयर किया जाता है, इस लिए इसे कई बार वेब broadcast भी कहा जाता है .

Podcast  file एक डिजिटल file होती है जिसे internet पर शेयर किया जाता है, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं तथा कभी भी सुन सकते हैं. आप इसे audio on डिमांड भी बोल सकते हैं.

क्या अब इस बात की उम्मीद कर सकते हैं की Podcast meaning in Hindi क्या होता है आप जान गए हैं?

Podcast दो शब्दों से मिलकर बना होता है Podcast = iPod+ broadcast. इस शब्द को  सबसे पहले The Guardian के जौर्नालिस्ट बेन हम्मेर्स्ले ने 2004 मे एक न्यूज़ आर्टिकल में लिखा था. बेन हम्मेर्स्ले को आप इस तरह से Podcast का जनक भी कह सकते हैं.

Podcast meaning in Hindi

उम्मीद करते हैं की अब आप Podcast meaning in Hindi का कुछ हद जवाब दे सकते हैं. आगे Podcast के बारे में विस्तार से जानते हैं ताकि आप ना केवल  Hindi meaning of Podcast का जवाब दे सकें बल्कि Podcast के बारे में किसी को भी घराइए से समझा सके.

Podcast का विषय (topic)

Podcast किसी भी विषय पर बनाया जा सकता है, संगीत , करंट अफेयर्स, खेल , राजनीती, वॉर, मूवीज़, चर्चा, पेंटिंग , किसी भी प्रकार की रूचि , सलाह, मेडिकल. यानि की आप किसी भी विषय पर  Podcast बना सकते हैं .  उदहारण के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, अपने Podcast “मन की बात” के माध्यम से  बहुत सारे विषयों पर निरंतर अपने श्रोताओ से जुड़े रहते हैं.

निम्न Podcast आज तक के सबसे अधिक डाउनलोड किये जाने वाले  Podcast हैं-

  1. Serial : इस Podcast में होस्ट एक सत्य कथा का विवरण देता है. एक कथा पुरे एक सीजन चलती है एवं विभिन्न एपिसोड्स में विभाजित रहती है.
  2. This American Life: इस Podcast में एक monthly theme रहती है एवं उस theme के इर्द गिर्द कुछ stories बताई जाती है. हर महीने करीब 20-25 लाख लोग इस Podcast को सुनते हैं.
  3. Death : इस Podcast में मेडिकल field मे होने वाली असंगितयों पर चर्चा की जाती है.
  4. Radiolab : इस Podcast में कुछ अनोखे विषयों पर चर्चा की जाती है.
  5. The Daily : यह एक न्यूज़ Podcast है जिसमे हर रोज़ 20 मिनट तक daily न्यूज़ पर चर्चा की जाती है.
  6. Stuff You Should Know : यह एक dark theme Podcast है जिसमे कुछ अनकहे विषयों पर चर्चा की जाती है
  7. S-Town : इस Podcast में Alabama शहर में बसे एक व्यक्ति की कहानी बताई जाती है.
  8. Planet Money from NPR : इस Podcast एवं ब्लॉग में मनोरंजक विषयों पर चर्चा की जाती है.
  9. TED Talks Daily : इस Podcast में करंट affairs पर चर्चा की जाती है
  10. POD Save America : यह एक राजनीति से प्रेरित Podcast है.

Podcast का चलन हमारे देश में अभी कम ही हैं, ये बात ऊपर दिए गए Podcast के उदाहरणों से पता चल रही है. आप इसको एक अवसर के रूप मे भी ले सकते हैं, अपने Podcast शुरू कर सकते हैं.

यहाँ तक हम उम्मीद करते हैं की आप ना केवल Podcast meaning in Hindi का जवाब दे सकतें हैं बल्कि और भी बहुत कुछ बता सकते हैं. आगे जानते हैं की podcast कितने प्रकार के होते हैं.

Podcast meaning in Hindi

Podcast के प्रकार

Podcast निम्न प्रकार के होते हैं –

  1. इंटरव्यू Podcast : इंटरव्यू Podcast में आप किसी विषय के विशेषज्ञ [Subject Expert] का इंटरव्यू अपने दर्शकों तक पहुचाते हैं .
  2. सोलो Podcast : इस तरह के Podcast में आप सीधे अपने श्रोताओ से अकेले ही बात करते हैं. सोलो Podcast को मोनोलोगु (monologue) Podcast भी बोला जाता है .
  3. Conversational/co-hosted Podcast : इस तरह के Podcast में कई लोग मिलकर किसी विषय पर चर्चा करते हैं.
  4. पैनल Podcast : पैनल Podcast में कुछ विषय विशेषज्ञ [Subject Expert] का पैनल आपस में चर्चा करता है.
  5. स्टोरी टेलिंग Podcast : इस तरह के Podcast में आप अपने श्रोताओ को एक कहानी सुनते हो.
  6. हाइब्रिड Podcast : ऊपर दिए गए Podcast के मिश्रण को हाइब्रिड Podcast कहते हैं .

अब आप Podcast meaning in Hindi के बारे में भी अपने श्रोताओं को बता सकते हैं एवं ये भी बता सकते हैं की विश्व के प्रमुख Podcast कौन कौन से हैं.

Podcast कैसे शुरु करते हैं

Podcast आप निम्न परिक्रिया से शुरु कर सकते हैं.

  1. कोई विषय ढूंढे, जिस पर आप Podcast शरू करना चाहते हैं. विषय बिलकुल अलग होना चाइये, उदहारण के लिये भारतीय परिवेश मे खेती के ऊपर बहुत अच्छा Podcast बन सकता है.
  2. Podcast बनाने से पहले एपिसोड्स की स्क्रिप्ट्स बनाये. उन पर विस्तार से काम करे. सब्जेक्ट नॉलेज प्राप्त करे.
  3. आपको एक कामचलाऊ रिकॉर्डिंग सेटअप की ज़रूरत पड़ेगी, इसके लिये एक अच्छा माइक होना अति आवश्यक है.
  4. अपना एक अलग Podcast ब्रांड बनाने के लिये एक अच्छा लोगो एवं आर्ट वर्क बनवाए जो आपकी ब्रांड को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में अलग पहचान देगा.
  5. फ्री Podcast होस्ट प्लेटफार्म Buzzsprout, Spreaker, or Podbean पर आप अपना Podcast फ्री मे होस्ट कर सकते हैं.
  6. Podcast रिकॉर्ड करे एवं अपलोड करे. प्रमोशन करें. सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाये . याद रखे सभी लोगो ने जीरो से ही स्टार्ट किया है.
  7. धीरे धीरे जब आपका Podcast लोकप्रिय हो जाये तो उस पर प्रमोशन या स्पोंसर द्वारा या फिर Amazon affiliate द्वारा monetize कर सकते हैं.

अब हम अपने पोस्ट के अंतिम भाग में हैं . यहाँ तक आपने ना केवल यह जाना है की Podcast meaning in Hindi क्या होता है बल्कि यह भी जान लिया होगा की podcasting कैसे करते हैं

Podcast के फायदे

अगर आप Podcast क्रिएटर हैं तो आप अपने श्रोताओं या फ़ोलोवर्स तक  Podcast की साहयता से पहुच सकते हैं एवं विभिन्न प्रकार के स्पोंसर या प्रमोशन करके आप अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं.

अगर आप एक Podcast listener या श्रोता हैं तो आप अपने पसंदीदा Podcast क्रिएटर से सीधे जुड़ सकते हैं, आप अपनी दिनचर्या के साथ Podcast सुन सकते हैं क्योकि आपकी सिर्फ सुनना है जो की आप चलते फिरते भी कर सकते हैं.

Podcast  कम्युनिकेशन का एक ऐसा माध्यम है जो विश्व भर में काफी जाना जाता है, परन्तु इंडिया में अभी इस छेत्र मे बहुत अवसर हैं. अगर आप Podcast शरू करने का सोच रहे हैं तो ये एकदम सही वक़्त है .

क्या अभी भी आपका प्रश्न यह है की What is Podcast meaning in Hindi ? उम्मीद करते हैं आपके इस प्रश्न का उत्तर देने मे हम सफ़ल रहे हैं.

Learn More About Podcast

निष्कर्ष : Podcast Meaning in Hindi

इस पोस्ट के अंत मे उम्मीद करते हैं की Podcast meaning in Hindi का अच्छे से जवाब दे सकते हैं. Podcast क्या है? Podcast किसे कहते हैं ? Podcast की परिभाषा भी आप अब अपने दोस्तों को बता सकते हैं. Podcasting कैसे करते हैं अब आप इस विषय पर भी किसे से भी न केवल चर्चा कर सकते हैं बल्कि अपना खुद का Podcast बना भी सकते हैं .

हमने जाना की Podcast meaning in Hindi क्या होता है. Podcast कैसे शरू करते हैं. कैसे Podcast का विषय ढूंढे. कैसे Podcast प्लेटफार्म का चयन करें.कैसे अपने Podcast का promotion करें एवं podcast से पैसे कैसे कमायें.

खडूस का मतलब क्या होता है ???

FAQ (Frequently Asked Questions)

आइये जानते हैं की लोगो द्वारा पूछे गए मुख्य प्रश्न किस प्रकार से होते हैं-

Podcast क्या है? Podcast meaning in Hindi

Podcast एक audio file होता है, जिसे Podcast बनाने वाला internet पर upload करता है. जैसे Radio broadcast radio पर होता है, ठीक उसी प्रकार Podcast internet पर शेयर किया जाता है.

पॉडकास्टिंग कैसे करे?

Podcast का विषय फाइनल करे , Podcast होस्टिंग प्लेटफोर्म पर रजिस्टर करे. रिकॉर्डिंग करे एवं upload करें.

Podcast होस्टिंग प्लेटफोर्म फ्री होते हैं या पैड ?

Podcast होस्टिंग प्लेटफोर्म दोनों ही प्रकार के होते हैं. शरू मे फ्री प्लेटफोर्म पर ही Podcast शरू  करे.

Pod Meaning In Hindi क्या होता है?

कई बार हम लोग Podcast का शोर्ट फ्रॉम मे pod से संबोधित कर देते हैं. अतः आपसे कोई पूछे की Pod Meaning In Hindi या meaning of pod in Hindi क्या होता है तो उसका अर्थ होता है की सामने वाला आपसे podcast का हिंदी अर्थ ही पूछ रहा है

Podcast का प्रमोशन कैसे करे?

सोशल मीडिया अकाउंट बनाये, ऐसा विषय ढूंढे जिसमे कम से कम लोग हों यानि आपके मुकाबला करने वाले लोग कम से कम हो.

उम्मीद करते हैं की Hindi meaning of Podcast का उत्तर अब अच्छे से दे सकतें हैं. अगर कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में लिखना न भूलें. (Pod Meaning In Hindi या meaning of pod in Hindi का भी अर्थ समान ही होता है)

अपने दोस्तों को भी बताएं की Podcast meaning in Hindi क्या होता है. अगर आप इसी प्रकार की जानकारीपूर्ण पोस्ट चाहते हैं तो bookmark करें एवं अपने दोस्तों में यह पोस्ट शेयर करना न भूलें.

4 thoughts on “Podcast Meaning In Hindi | Podcast से पैसे कैसे कमायें”

Leave a Comment

Don`t copy text!