दोस्तों आज इस पोस्ट हम आज एक ऐसे लोकप्रिय शब्द के अर्थ को जाननें का प्रयास करते हैं जो की बहुत तेज़ी से हाल में ही प्रसिद्ध हुआ है, यह शब्द है Doodle. यहाँ हम इस शब्द की उत्पति, जन्म, विभिन वाक्यों में प्रयोग, समानार्थी शब्द एवं उदहारण के द्वारा Doodle के Hindi Meaning को जानने का प्रयास करते हैं.
Table Of Contents
Elaborated Doodle Meaning In Hindi
Doodle का शाब्दिक अर्थ होता है एक लक्ष्यहीन चित्र या फिर English language में कहे तो Doodles Meaning In Hindi का अर्थ हुआ An Aimless Drawing.
An Aimless Drawing से मतलब हुआ की ऐसा चित्र जो बिना सोचे समझे बनायीं जाती है.
Doodles are created mostly spontaneous via drawing or sketch. Idle thoughts and borendum can be the main factor of creations of Doodle.
YouTube Vanced : Latest Version- Better than YouTube
Intel Unison : Convert Your Laptop Into Phone !!!
Doodle शब्द का इतिहास
Doodle Meaning In Hindi को जानने से पहेले इस शब्द के इतिहास को जानने का प्रयास करते हैं. वैसे तो Doodle शब्द एक noun है लेकिन इसे लोकप्रिय बनाने में Google का बहुत बड़ा योगदान है. डूडल (Doodle) शब्द का उपयोग आज के समय में एक विशेष प्रकार के चित्रों और डिज़ाइन के लिए इस्तमाल किया जाता है जो की किसी विशेष घटना, तारीख, व्यक्ति, अवसर, या विषय के लिए बनाये जाते हैं.
कहा जाये तो डूडल का शब्द उत्पत्ति google के द्वारा हुई, जब गूगल ने विभिन्न अवसरों के लिए इस नए प्रकार के चित्रों को अपने logo के साथ जोड़कर अपने सर्च इंजन ( search engine ) पर दिखाना शुरू किया. गूगल इंजन के संस्थापकों में से एक, लैरी पेज (Larry Page) और सर्गे ब्रिन (Sergey Brin), ने विभिन्न अवसरों को यादगार बनाने के लिए डूडल बनाने का विचार दिया. इसे गूगल के प्रमुख कला निदेशक, डेविड ड्रमोंड (David Drummond), और एक इंजनियर डेनिस हाजी (Dennis Hwang) के माध्यम से प्रयोग प्रारंभ किया.
वर्ष 2000 में गूगल ने अपने पहले डूडल को विश्वप्रसिद्ध नियंत्रण ग्रंथ “बर्ड्स ऑफ़ अमेरिका” (Birds Of America) के लेखक जॉन जेम्स ऑडुबॉन (John James Audubon) के जन्मदिन पर प्रदर्शित किया. यह शायद अपने आप में अनूठा प्रयोग था जिसे पूरे विश्व ने सराहा.
इसके बाद आज हर विशेष अवसरों, दिवसों, जन्मदिनों पर विभिन्न प्रकार के Doodle बनाये. Doodle Meaning In Hindi के बारे में आपको इस Doodle शब्द के साथ साथ google के योगदान को भी याद रखना होगा. आप Google Doodle की website पर जाकर latest Google Doodle के बारे में पता कर सकते हैं.
Doodle शब्द के Litteral Meaning
अगर हम grammer के अनुसार जाएँ तो Doodle के निम्नलिखित अर्थ होते हैं-
- DOODLE = An Aimless Drawing (बिना किसी आधार पर बनाया गया चित्र)
- DOODLE = Useless Person ( निक्कमा या कामचोर इंसान)
- DOODLE = Foolish (बेवकूफ)
- DOODLE = Cheater (धोकेबाज)
अगर एक शब्द में कहा जाये तो Google ने शायद DOODLE शब्द के अर्थ को एक नया आयाम दिया है.
इसे आगे उदहारण के द्वारा हम DOODLE शब्द के अर्थ को अच्छे से समझाने का प्रयत्न करेंगे एवं प्रयास करेंगे की आपको DOODLE शब्द का अर्थ सही तरीके से पता चल सके.
DOODLE शब्द के उदहारण
He is not doing anyhintg just doodling with pen and penci. ( वह कुछ नहीं कर रहा बस बिना किसी उद्देश के चित्र बनाता रहता हैं.
Do something in life rhater than doodle here and there. (जिन्दगी में कुछ सार्थक करो ना की बिना उद्देश के यहाँ वह घूमते रहो)
DOODLE शब्द के समानार्थी शब्द
आइये अब अपनी पोस्ट को आगे बढ़ाते हैं हुए Doodle Meaning In Hindi को जानने का प्रयास करते हैं. इसी क्रम में DOODLE शब्द के समानार्थी शब्द synonyms या समानार्थी शब्दों को देखते हैं एवं DOODLE शब्द के अर्थ को समझने का प्रयास करते हैं.
निम्नलिखित शब्द DOODLE के synonyms या समानार्थी शब्द होते हैं
- Scribble
- Aimless
- Idiot
- Lazy
- Slacker
- Arrogant
- Aimless painting
FAQs on Doodle Meaning In Hindi
अपनी पोस्ट के इस भाग में हम उन प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयत्न करेंगे जो की हमारे readers द्वारा हमसे पूछे गए हैं एवं DOODLE शब्द से संबंध रखते हैं.
Doodles का Meaning Hindi भाषा में क्या होता है?
Doodles एक क्रिया या verb है, इसका अर्थ इसी चित्रकारी करना होता है जिसका कोई खास उद्देश नहीं होता है.
What Does Doodle Mean in Hindi?
The meaning of doddle is creating an aimless painting. The other meaning of doodle has been explained in the post above. Please go through the post in detail to know its meaning, we have explained the same in detail.
Name the most famous Google Doodle.
The answer to this can vary, for us the most famous Google Doodle is the “Pac-Man Doodle” that celebrated the 30th anniversary of the classic arcade game Pac-Man. This interactive Doodle was released on May 21, 2010, and allowed users to play the game directly on the Google homepage.
What does Doodle Doo Meaning in Hindi?
यहाँ हमे आपको बताना होगा की Doodle Doo शब्द अकेले यूज़ नही होता. बल्कि यह पूरा शब्द होता है – Cock A Doodle Doo, एवं इसका प्रयोग मुख्यता दो प्रकार से होता है – a. Male मुर्गे द्वारा की गयी बाग़ को बताने के लिए , b. पुरुष के जनानाग के बारे में बताने के लिए . Doodle Doo Meaning in Hindi का प्रयोग विभिन्न english फिल्म्स में भी किया गया है.
What is Doodled Selfie?
Doodled Selfie के बारे में बात करें तो यह एक सेल्फी होती है, जिसे या तो आप अपने मोबाइल फ़ोन से लेकर उसे edit करते हैं या फिर खुद को आईने में देखकर पेन या पेंसिल के द्वारा बनांते हैं. इसमें डूडल या चित्रकला का उपयोग किया गया होता हैआकर्षक बन सकें.
हमे विश्वास है की उपरोक्त post के द्वारा आप आज के प्रमुख विषय Doodle Meaning In Hindi को सफलता पूर्वक एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त कर पाए होंगे.
Here is the defination of Doodle as per the dictionery of Oxoford.
इसी तरह की अन्य पोस्ट के लिए हमे बुकमार्क करना ना भूले. आप हमरा youtube चैनल भी सब्सक्राइब कर सकते हैं. Subscribe to our YouTube channel for such interesting videos.
Pingback: Athama Meaning : Learn from 2 Magic Tables - Coolguts
Pingback: Intel Unison Download : Change Your PC into a Phone !!!
Pingback: Sandy Cheeks Death : A Secret, A Truth or A Rumor?
Pingback: How To Use Picsart App By Technical Raza : Use it for FREE!