Meaning Of Conclusion in Hindi : New Way to Learn its Meaning

Hinglish को हिंदी एवं English भाषा के सामान्य शब्दों का इस्तमाल करके बोली जाने वाली भाषा के रूप में जाना जाता है. कहने का अर्थ यह है की हिंदी भाषा में english भाषा के बहुत सारे शब्दों का प्रयोग होता है. हमारी आज की पोस्ट उन्ही शब्दों में से एक शब्द पर है.

दोस्तों इस quick पोस्ट में हम लोग जल्दी से लेकिन एक महत्वपूर्ण शब्द conclusion के बारे में बात करने वाले हैं. हम आपको बतायंगे की Meaning Of Conclusion in Hindi क्या होता है . साथ ही साथ conclusion शब्द के बारे में और भी बहुत कुछ बताने वाले हैं. उम्मीद करते हैं की पोस्ट के समाप्त होने तक आपको conclusion शब्द की पूरी जानकारी प्राप्त हो जायगी.

Meaning Of Conclusion in Hindi

Conclusion शब्द का हिंदी अर्थ “निष्कर्ष” होता है. विस्तार से बात करे तो यदि आप एक विषय के बारे में आप लेख लिख रहे हैं,तो मान लेते हैं की अपने लेख में आपने इस विषय के बारे में बहुत कुछ बताया, बहुत सारे उदहारण दिए, बहुत सारे संदर्भ भी दिए, पर यदि अपने पुरे लेख का समावेश, लेख के आखिर में कुछ पंक्तियाँ में नहीं किया तो शायद आपके पुरे लेख का उतना अच्छा प्रभाव ना आए जितना की आप चाहते हैं.

यह कहने वाली बात है की Conclusion को सदा ही लेख के अंतिम भाग में पेश किया जाता है, जिसमें समस्त साक्षात्कार, अध्ययन और विचारों या अन्य किसी आधार पर प्राप्त नतीजों का एक छोटा सा सारांश दिया जा सके.

यदि अपने श्रोताओ पर आप छाप छोड़ना चाहते हैं तो आपको आपने पूरे लेख को, लेख के अन्त मे कुछ पंकितयों समावेश करना पड़ेगा. पूरे लेख की इसी समवेश करने को ही Conclusion या सन्दर्भ कहते हैं. उम्मीद करते हैं की Meaning of Conclusion  आपको समझ आ गया होगा.

Want to Know Meaning of Molest? click here

Debited Meaning

Molestation Meaning

Crush का हिंदी अर्थ क्या है जानिए-

Meaning Of Conclusion in Hindi

 

Synonyms to understand Hindi meaning of Conclusion

आगे बढते हैं एवं Conclusion के Synonyms या समानार्थी शब्दों को देखते हैं.

  • End : समाप्त
  • Ending : समापन
  • Finish : समाप्त
  • Closure : समापन
  • Finale : अन्त
  • Interpretation : व्याख्या
  • Reasoning : विचार
  • Opinion : राय
  • Judgement : निर्णय
  • Decision : फेसला
  • Diagnosis : निदान
  • Verdict : निर्णय
  • Determination : ठानना
  • Assumption : मान लेना

हमे पूरा विश्वास है की ऊपर दिए गए समानार्थी शब्दों से आप Conclusion Hindi Meaning को आसानी से समझ पाए होंगे.

Conclusion शब्द का वाक्यों मे प्रयोग

किसी भी शब्द को अगर आप अच्छे से समझना चाहते हैं तो इसका सबसे आसान तरीका होता है की उस शब्द के वाक्यों में प्रयोग को देखना होगा. इसी प्रकार से Conclusion Meaning In Hindi को आगे और अच्छी तरह समझने के लिए आईये इसके कुछ वाक्यों में प्रयोगों को देखते हैं

  1. Though we tried very hard but the conclusion of this meeting is not what we have expected. (हालाकि हमने बहुत प्रयास किया लेकिन इस मीटिंग का निर्णय हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा)
  2. The conclusion of this movie is that the good one will always come asa victorious in the end. (इस फीचर किल्म का सारांश यही था की अच्छाई की अंत में विजय ही होती है )
  3. Elections are concluded with the victory of opposition. (इन चुनावो का समापन विरोधी दल की विजय के साथ हुआ है).
  4. Its getting late, lets conclude this party soon.(काफी देर हो चुकी है, अब इस पार्टी का समापन करने का वक़्त आ गया है)

हमारा पूरा प्रयास है की उपरोक्त दिए गए वाक्यों से Conclusion Hindi Meaning को आप अच्छे से समझ पायें होंगे.

निष्कर्ष

हम लोग भी अपनी इस पोस्ट का निष्कर्ष या Conclusion करते हुए यह उम्मीद करते हैं की यह पोस्ट पढ़कर Conclusion Meaning In Hindi आपको समझ आ गया होगा. अगर आप कुछ प्रश्नों के उत्तर जानना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स मे पूछें. आपके प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास जल्द से जल्द किया जायेगा.

वेसे यहाँ इस पोस्ट मे Conclusion के सम्बन्ध आपको एक रोचक जानकारी देना चाहेंगे, आप अगर किसी निबंध के conclusion को लिखने में एक्सपर्ट हैं तो आप एक अच्छी नौकरी भी पा सकते हैं जिसे की conclusion राइटर कहा जाता है. इस जॉब के बारे में ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो आप यहाँ इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

FAQs

अपनी पोस्ट के इस अंतिम भाग में हम कुछ प्रमुख प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास करते हैं

How to pronounce conclusion?

अगर आप हिंदी पढने वाले हैं तो यहाँ हम हिंदी में लिखकर बताने वाले हैं की conclusion शब्द को कैसे बोला जाता है . Conclusion = “कोन + क्लू + शन “

What is the Meaning of Conclusion in Hindi?

Conclusion शब्द के हिंदी अर्थ को विस्तार पूर्वक ऊपर दी गयी पोस्ट में समझाया गया है. अगर फिर भी आपका कोई प्रश्न रहता है तो हमे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. Conclusive शब्द का हिंदी में अर्थ निष्कर्ष होता है.

Can you please explain Conclusion Meaning in Hindi with Example?

Conclusive या Conclusion शब्द का हिंदी अर्थ निष्कर्ष होता है, जिसे हमने उदहारण के साथ ऊपर पोस्ट मे बताया गया है.

Please explain Conclusion Hindi Meaning.

Conclusive meaning in English is decisive. अतः इसका हिंदी अर्थ हुआ निष्कर्ष.

Inconclusive meaning in Hindi

Inconclusive का हिंदी अर्थ अनिर्णायक होता है. इसे अधुरा भी कह सकते हैं

Conclusive proof meaning in Hindi

Conclusive proof शब्द का हिंदी अर्थ होगा “ निर्णायक सबूत”, अर्थात वो सबूत जिनके आधार पर कुछ निर्णय लिए जा सकते हैं.

उम्मीद करते हैं की यह पोस्ट आपके प्रश्न Meaning Of Conclusion in Hindi का उत्तर देने में सक्षम रही होगी. इसी तरह की रोचक जानकरियों के लिए हमारे वेबसाइट को bookmark करना ना भूलें.

You can bookmark us and can subscribe to our YouTube Channel also.

Subscribe to our YouTube channel for such interesting videos.

This Post Has 4 Comments

Leave a Reply