Except Meaning in Hindi : Learn with Amazing 6 Examples

दोस्तों आज एक शब्द हमारे सामने आया जिसमे की थोड़ा सी उलझन महसूस हुई. बस इसी कारण से आज की पोस्ट के ऊपर काम करने की विचार आया. जिस शब्द की बात हम लोग कर रहें हैं वो शब्द है Except.

हम लोग जिस प्रश्न के बारे में चर्चा करने वाले वो प्रश्न है Except का Meaning in Hindi क्या होता है? तो आगे बढ़ते हैं एवं Except के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Except Meaning in Hindi

अगर हम Except शब्द की बात करे तो इसका हिंदी अर्थ होता है “अलावा”, “सिवाय”. जैसा की ऊपर पोस्ट के शुरुवात में हमने जिक्र किया था की Except शब्द एक और अन्य शब्द से मिलता जुलता है “Accept ” एवं दोनों शब्दों में उलझन होती है की कहाँ कौन सा शब्द का इस्तमाल करना है.

Except : Except शब्द का अर्थ होता है “अलावा” या “सिवाय”

Accept : Accept शब्द का अर्थ होता है “स्वीकार”

अगर अभी भी आपको Except in Hindi समझ नहीं आ रहा है तो घबराने की बात नहीं है, अपनी पोस्ट के अगले भाग में  इसे  उदहारण के द्वारा और अच्छे समझाने का प्रयत्न करेंगे एवं प्रयास करेंगे की accept एवं Except के Hindi meaning को पूरी तरह से बता सकें.

Except Meaning in Hindi

Except शब्द के उदहारण

  1. Everyone has passed the exam Except Peeyush: पियुष के अलावा हर कोई इम्तिहान में पास हो गया है
  2. The entire class has performed well in all the subject Except English: पूरी कक्षा ने इंग्लिश के अतिरिक्त सभी विषयों में अच्छा किया है

उम्मीद है की इन उदहारण के द्वारा आप Except in Hindi के अर्थ को अच्छे से जान सकते हैं एवं अच्छे से समझ सकते हैं.

Accept शब्द के उदहारण

जैसा की हमने शुरू में ही बताया था की आज हम आपको Except एवं Accept के फर्क को समझेंगे, तो अब थोड़ी सी जानकारी Accept शब्द के बारे में.

  1. I will accept your offer if you lower the price to some extent: यदि आप दाम को कुछ कम कर सकते हैं तो मैं आपको ऑफर को स्वीकार कर लूँगा.
  2. Nuclear family culture has been accepted by Indian society: भारतीय सभ्यता ने nuclear परिवार कल्चर को स्वीकार कर लिया है.

इस तरह से हमने देखा की Accept and except meaning in hindi में रात दिन का फर्क होता है. एक शब्द का अर्थ होता है “स्वीकार करना” जबकि दूसरे का अर्थ होता है “अलावा”. हमे उम्मीद है की अब आप दोनों शब्दों के अर्थ को लेकर confuse नहीं होगें.

इन उदहारण के द्वारा आप Accept के Hindi Meaning को समझ सकते हैं.

Read this for Meaning of Conclusion in Hindi

Except Meaning in Hindi समानार्थी शब्द के द्वारा

आइये अब अपनी पोस्ट को आगे बढ़ाते हैं एवं Except शब्द के synonyms या समानार्थी शब्दों के द्वारा Except शब्द के शाब्दिक अर्थ का Hindi meaning समझने का प्रयास करते हैं.

निम्नलिखित शब्द Except के के synonyms या समानार्थी शब्द होते हैं –

  1. Excluding : I like everything in the menu, Excluding this item (मुझे मेनू में सब कुछ अच्छा लगा सिवाए इस चीज़ के)
  2. Excepting: I like most of the cloths in the store and I will buy most of these Excepting few ones. (मुझे इस स्टोर में सभी कपडे पसंद आए एवं मैं कुछ कपड़ो को छोडकर सभी कपड़े खरीदने वाला हूँ)
  3. Omitting: I want you to omit this part of the sentence. (मैं चाहता हूँ की तुम इस वाक्य से यह भाग हटा दो)
  4. Barring: All players have reached the ground for practice barring one. (एक खिलाड़ी के अतिरिक्त सभी खिलाड़ी मैंदान में अभ्यास के लिए आ चुके हैं )
  5. Besides: the entire town has been decorated besides this particular street. (इस सड़क के अलावा पूरे शहर को सजाया गया है)
  6. Other than: I have prepared all the subjects other than science. (इस विषय के अतिरिक्त मैं सभी विषयों की तैयारी कर चुका हूँ.)

हमे पूरा विश्वास है की उपरोक्त उदहारण आज के प्रमुख विषय यानि की Except के अर्थ का सफलता पूर्वक एवं विस्तृत विवरण प्रस्तुत कर पाए होंगे.

FAQs on Except Meaning in Hindi:

हमेशा की तरह अपने FAQs सेक्शन में हम लोग उन प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयत्न करेंगे जो की Except शब्द से संबंध रखते हैं.

Except शब्द का Hindi dictionary में meaning क्या होता है?

अगर हम Except शब्द के हिंदी dictionary में अर्थ की बात करें तो हिंदी शब्दकोष में Except का अर्थ “के अलावा” होता है.

अगर कोई आपसे बोले की Except me. तो इसका हिंदी अर्थ  क्या होता है?

Except me का हिंदी अर्थ “मेरे अलावा” होता है.

Friend Except का Hindi अर्थ क्या होता है?

Friend Except का हिंदी अर्थ दोस्त के अतिरिक्त होता है. हालाकि ऐसा लगता है की Friend Except के स्थान पर Friend Accept होना चाहए, जिसका अर्थ होगा दोस्ती स्वीकार कर ली गयी है.

Request Except का हिंदी अर्थ क्या होता है?

जैसा की ऊपर बताया गया है यह प्रश्न Request Except ना होकर Request Accept होना चाहए जिसका अर्थ होगा प्रार्थना स्वीकार कर ली गयी है. इसी प्रकार Except one का हिंदी अर्थ “एक के अतिरिक्त सब” होता है. Except शब्द का आप एक और स्थान पर आप इस्तमाल होते हुए देख सकते हैं वो है Except TBH. इसका फुल फॉर्म होता है To be Honest. यानि की Except tbh या Except to be honest का हिंदी अर्थ हुआ “ईमानदार होने के अलावा”

Except karna का Hindi meaning क्या होता है?

यह प्रश्न भी Except karna ना होकर Accept karna होना चाहए जिसका अर्थ स्वीकार करना होगा.

इसी के साथ आज की पोस्ट की अंतिम भाग में हम लोग पहुच चुके हैं. हमे पूरी उम्मीद है की Except Meaning in Hindi के अर्थ को आप भलीभांति समझ गए होंगे एवं Except एवं Accept शब्द में क्या अंतर होता है यह भी आप जान गए होंगे. आप अपने प्रश्न कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. इसे तरह की रोचक posts के लिए हमे bookmark करना ना भूलें. You can also subscribe to our YouTube channel by Visiting here.

This Post Has One Comment

Leave a Reply