आज इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे की Hindi Likhna Kaise Sikhe एवं Hindi Bolna Kaise Sekhe. साथ ही साथ कुछ आपको कुछ short cut भी बतायंगे जिससे की आप Hindi Padhna Likhna Kaise Sikhe प्रश्न के उत्तर पर जल्दी से जल्दी पहुच सकते हैं.
Table Of Contents
Hindi Likhna Kaise Sikhe एवं Hindi Bolna Kaise Sikhe
हिंदी भाषा विश्व की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओँ मे से हैं. हिंदी भाषा भारत देश की मात्रभाषा है. भारत के राज्यों नयी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, जम्मू, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र मे मुख्यत हिंदी भाषा का ही प्रयोग किया जाता है. National Geography society एवं Wikipedia के अनुसार हिंदी विश्व की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है, एवं कुल 602 million लोग हिंदी भाषा का प्रयोग करते हैं.
इस भाषा के बोलने एवं समझने वाले लोग विश्व के कौने कौने में फैले हैं. एक प्रमुख सर्वे के अनुसार अगर विश्व के सभी लोगो को एक पंक्ति मे खड़े करें तो हर दसवा व्यक्ति हिंदी भाषा को समझने वाला व्यक्ति होगा. इसी लिए अगर आप जानना चाहते हैं की Hindi Likhna Kaise Sikhe एवं Hindi Bolna Kaise Sikhe तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए.
Download PikaShow : World Best Free Video Provider App
StbEmu : Watch Internet TV in your Mobile
Stream India : Watch IPL on your Mobile
हिंदी भाषा का इतिहास
हिंदी भाषा विश्व की प्राचीनतम भाषाओँ में गिनी जाती है. इसकी उत्पत्ति Vedic Sanskrit से 7वी सदी में हुई थी. अपनी उत्पत्ति से लेकर आज तक हिंदी भाषा ने बहुत उत्थान पतन देखें हैं. जैसे जैसे समय बीतता गया हिंदी भाषा ने बहुत सारे शब्दों एवं संस्कृतियों को अपने अंदर समावेश किया है. ब्रज भाषा से लेकर राजस्थानी भाषा तक ,Delhi Sultanate के समय में फारसी भाषा से लेकर हरयाणवी भाषा, एवं पूर्वांचल की भोजपुरी से लेकर chattishgarhi तक, हिंदी भाषा में बहुत सारी बोलियों का समावेश है.
Delhi से लेकर chattishgarhi एवं राजस्थान से लेकर नेपाल बोर्डेर तक हिंदी भाषा का बेल्ट कहा जाता है. इसे निम्न प्रकार से map में दर्शाया जा सकता है.
अगर आप Hindi Likhna Kaise Sikhe एवं Hindi Bolna Kaise Sikhe जानना चाहते हैं तो आपको ये बता दें की दोनों काम साथ साथ ही चलेंगे अर्थात Hindi Padhna Likhna Kaise Sikhe आपको साथ ही साथ करना होगा.
हिंदी सिखने की परिक्रिया एक चरणबद्ध परिक्रिया होगी, इसका मतलब यह की हिंदी सिखने के लिए आपको step by step आगे बढ़ना होगा तभी आप अच्छे से हिंदी लिखना एवं बोलना सीख सकते हैं. ये समझने वाली बात है की Hindi Likhna Kaise Sikhe एवं Hindi Bolna Kaise Sikhe से मतलब हिंदी को व्याकरण के हिसाब से सही तरीके से कैसे सीखें.
Hindi Padhna Likhna Kaise Sikhe
Step-1. हिंदी वर्णमाला (Hindi Varnamala Chart) की मदद से हिंदी कैसे सीखे
हिंदी वर्णमाला या Hindi alphabets में कुल 56 alphabets होंते हैं, जिसमे 11 vowels एवं 41 consonants होते हैं. साथ ही साथ हिंदी भाषा मे 4 combined consonants भी होते हैं. सबसे पहेले स्टेप में आपको हिंदी वर्णमाला को सीखना होगा अथवा कम से कम ये तो जानना ही होगा की हिंदी वर्णमाला में कौन कौन से अक्षर होते हैं कौन कौन से स्वर होते हैं, किस स्वर अथवा व्यंजन का उच्चारण या pronunciation किस प्रकार होता है. आप यह मान सकते हैं की हिंदी वर्णमाला ही आपका प्रथम क़दम हैं.
Hindi Kaise Sikhe Likhna का अगर आपका इरादा है तो वर्णमाला का ज्ञान होना अत्यंत ही आवश्यक है. इस पोस्ट के अन्त में हम आप लोगो को हिंदी वर्णमाला के बारे में विस्तार पूर्वक बतायंगे की कौन सा शब्द किस प्रकार से आवाज़ (sound) करता है.
Step-2. Mentor (GURU) की मदद से हिंदी बोलना सीखें
दोस्तों दूसरा स्टेप, जो की हमारे हिसाब से कही से भी Step -1 से कम नहीं है, पर generally लोग खास ध्यान नहीं देते हैं. एक मेंटर की तलाश करें जिसे हिंदी भाषा का अच्छा ज्ञान हो. यकीन मनिये अगर आपको हिंदी भाषा को सिखने में 1 साल लगने वाला है तो मेंटर की मदद से Hindi Bolna Kaise Sikhe का रास्ता सिर्फ 6 month या उससे भी कम समय मे पूरा हो जायगा .
यह इसलिए संभव है की आपका गुरु या आपका मेंटर अच्छे से जानता है की आप हिंदी सीखने मे क्या गलतियाँ कर रहे हैं. किस दिशा में आपको काम करने की आवश्यकता है. आपका मेंटर आपको हर उस चीज़ पर काम करवाएगा जिस से आप जल्दी से जल्दी हिंदी सीख सकते हैं. यह बोलने मे कोई हर्ज़ नहीं है की बिना मेंटर के हिंदी सीखना आसन नहीं होगा . मेंटर के लिए आप आपने किसी दोस्त या रिश्तेदार या फिर कोई कोचिंग इंस्टिट्यूट भी ज्वाइन कर सकते हैं.
Barah Khadi in Hindi : Another Innovative way to Learn Hindi
Step-3. हिंदी शब्दों के उच्चारण की मदद से हिंदी कैसे सीखें
आप Hindi Likhna Kaise Sikhe का लक्ष्य तभी हासिल कर पायंगे जब आप Hindi Bolna Kaise Sikhe के लक्ष्य को हासिल कर लेंगे. कहने का मतलब यह है की हिंदी लिखना सीखने से पहेले आपको हिंदी बोलना सीखना होगा. हिंदी एक अनोखी भाषा है जिसमे कुछ शब्द mouth की आगे के भाग से बोले जाते हैं, कुछ बीच से एवं कुछ mouth की आखरी भाग से बोले जाते हैं. शायद ही विश्व की किसी भी भाषा में आपके मुख का ऐसा use होता हो.
उदहारण के लिए क (Ka) , ख (kha), मे आपकी आपकी जबान का इस्तमाल नहीं होता, जबकि च (Ch), छ (Cha) में आपकी tongue आपके mouth के प्रथम भाग मे टच करती है. ऐसा शायद से विश्व की किसी भी भाषा में नहीं होता होगा. जब हम हिंदी वर्णमाला का विस्तार से अध्ययन करंगे तब आप इस बात को और अच्छे से जान पायेंगे.
Step-4. दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर हिंदी भाषा कैसे सीखें
हिंदी भाषा को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनायें. हिंदी भाषा को अगर आप अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बना सकते हैं तो आप हिंदी भाषा को ज्यादा आसानी से सीख भी सकते हैं. हिंदी शब्दों का इस्तमाल करने से आपकी हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ बनेगी. इसके लिए आपको daily अखबार पढना होगा, daily हिंदी मूवी देखें. हिंदी daily सीरियल भी देखें. यह एक ऐसा जरिया है जो आपके पास निरन्तर उपलब्ध है.
शब्दों की बनावट एवं बोलने के तरीके या उच्चारण को खास को धयान से समझे एवं देखें. भाव को समझे. देखें की किस समय पर किस तरह से किस शब्द को बोला जाता है. Voice modulation पर खास ध्यान दें. इसमें कोई शक ही नहीं है की अगर आप हिंदी भाषा को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बना लेंगे तो Hindi Likhna Kaise Sikhe एवं Hindi Bolna Kaise Sikhe बहुत जल्दी जान पायेंगे.
Step-5. अभ्यास से हिंदी कैसे सीखें
रोज आना आपको एक घंटे हिंदी लिखने एवं बोलने का अभ्यास करना है. जैसे की अंग्रेजी भाषा में बोला भी जाता है “Practice Makes A Man Perfect (& women too)”, अभ्यास ही आपको शीर्ष तक ले जाता है, अतः बिना अभ्यास के आप हिंदी नहीं सीख पायंगे. जो भी आप सीखें उसका feedback अपने मेंटर से अवश्य लें. अगर कुछ कमी है तो उसे दूर करने का प्रयास करने की कोशिश करें. शुरू में अधिक कठिन शब्दों एवं वाक्यों का प्रयोग ना करें.
Basic शब्दों एवं छोटे छोटे वाक्यों पर ही ध्यान रखने से आपकी हिंदी भाषा पर पकड़ अच्छी बन जायगी एवं आप अपने लक्ष्य यानि की Hindi Likhna Kaise Sikhe एवं Hindi Bolna Kaise Sikhe को जल्दी ही पा लेंगे.
Step-6. Dictionary या Mobile Apps की मदद से हिंदी बोलना कैसे सीखें
Dictionary (हिंदी शब्दकोष) को हमेशा अपनी पहुच में रखें. जब भी कोई regular use होना वाला शब्द आप सुने तो तुरंत उसका अर्थ Dictionary में देखें. उसकी बनावट को ध्यान से समझें एवं उसे अपने रोजमर्रा मे प्रयोग में लाने का प्रयास करें. आज कल पॉकेट Dictionary भी आप अपने पास रख सकते हैं. कुछ मोबाइल हिंदी Dictionary या मोबाइल apps भी आप अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं. हिंदी सीखने के मोबाइल apps कुछ इस प्रकार है –
Mondly: Learn Hindi Fast
हिंदी सीखने के apps मे Mondly सबसे अच्छे apps में से गिना जाता है. इसका कारण है की बहुत सारी भाषाओं के साथ साथ यह app हिंदी भी सिखाता है. इसमें वाक्य प्रयोग एवं vocabulary पर मुख्य ध्यान दिया जाता है. स्थानीय लोगो द्वारा कैसे हिंदी बोली जाती है इस पर भी खास ध्यान दिया गया है. कुछ lessons व्याकरण के भी हैं. अतः इस app के द्वारा ना केवल आप सही हिंदी पढना सीख सकते हैं बल्कि हिंदी बोलना भी सीख सकते हैं.
Duolingo: Learn Hindi for Free
Duolingo विश्व के सर्वाधिक download किये जाने वाले apps में से है. क्योकिं हिंदी बोलने वालो की संख्या बहुत अधिक है अतः Duolingo के निर्माताओं ने हिंदी सीखने वालो का ख़ास ध्यान रखकर हिंदी सीखने का पाठ्यक्रम तैयार किया है. इसमें हिंदी सीखने को lessons में विभाजित किया गया है, जो की काफी दिलचस्प हैं. हरेक lesson 5 या उस से भी कम समय में पूरा हो जाता है. Duolingo app नीसंदेह ही हिंदी सीखने के सबसे अच्छे apps में से एक है. इसे लिए इसे आप Best app to learn hindi भी बोल सकते हैं.
Drops : Learn Hindi fast
ये app मुख्यत प्रैक्टिस के द्वारा हिंदी सिखने पर focus करता है. आपको daily 5 min हिंदी की प्रैक्टिस करनी है. puzzel , गेम्स एवं question answers की मदद से आप Hindi Likhna Kaise Sikhe एवं Hindi Bolna Kaise Sikhe का लक्ष्य जल्दी ही पा सकते हैं. आपको यह भी बताना चाहेंगे की आपको फ्री version में आपको daily 5 minutes की limit मिलेगी , अगर आप उस से अधिक इस app का use करना चाहें तो आपको paid version लेना होगा.
Learn Hindi Free
Great App to Learn Hindi Letters & Alphabet faster : हिंदी सीखने के सबसे आसान एवं simple app में से एक. 10,000 से अधिक शब्दों एवं वाक्यों की प्रयोग से आप हिंदी अच्छे से सीख सकते हैं. Hindi Padhna Likhna Kaise Sikhe के लिए यह एक उम्दा app है.
Hello Talk
One of the best app to learn Hindi fast: यह बाक़ी app से थोड़ा सा हटकर है. इसमें आपको हिंदी बोलने वाले दुसरे लोगो से connect होने का अवसर मिलता है. विडियो chat एवं messages , picture messages एवं audio messages के साथ साथ regular lessons के द्वारा आप हिंदी भाषा को सीख सकते हैं.
Rosetta Stone
Learn Hindi Language through app: Rosetta Stoneapp आपको शब्दों एवं वाक्यों के द्वारा हिंदी भाषा को सिखने में मदद करता है. इस app में आप offline audio lessons को download कर सकते हैं एवं जब चाहें सुन सकते हैं. इसके अनोखे speech recognition software की मदद से जब भी आप हिंदी शब्द का गलत उच्चरण करते हैं तो आपको feedback के साथ रिजल्ट मिल जाता है की आप सही तरीके से हिंदी लिखना एवं बोलना सीख रहें हैं अथवा नहीं.
RBhasha Hindi
Best App for kids to learn Hindi : RBhasha Hindi app बच्चों को ध्यान मे रखकर बनाया गया है. इस app मे बच्चों को लिए colorful एवं आकर्षक तरीको से हिंदी भाषा के विभिन्न अक्षरों, शब्दों , स्वर एवं व्यंजनों सिखाया जाता है. अगर आप आप अपने बच्चे को अच्छे से Hindi Padhna Likhna Kaise Sikhe बताना चाहते हैं तो RBhasha Hindi app आपके लिए है.
Simply Learn Hindi
Easiest app to learn Hindi : यह app एक phrasebook प्लेटफार्म के तरह काम करता है, इसमें हजारों वाक्यों का प्रयोग समझाया गया है. voice हेल्प से आप अपने progress को monitor कर सकते हैं. आज कल के technology वाले environment में mobile apps की मदद से आप Hindi Likhna Kaise Sikhe एवं Hindi Bolna Kaise Sikhe के लक्ष्य को बहुत आसानी से पा सकते हैं
Memrise
Learn Hindi through games and puzzles : Memrise app हिंदी सीखने के सबसे अच्छे apps में गिना जाता है. हिंदी पाठ्यक्रम के अतिरिक्त tests से आप अपने growth को जांच सकते हैं एवं Social platforms की मदद से आप विभिन्न हिंदी speaking लोगो से जुड़ सकते हैं.
English Hindi Dictionary
Also available offline : जैसा की नाम से स्पष्ट है, यह एक इंग्लिश-हिंदी शब्दकोष है. इसकी खासियत यह है की यह offline भी उपलब्ध है. अतः आप कही भी इसका इस्तमाल कर सकते हैं. English to Hindi Kaise Sikhe का यह सबसे आसान उपाय है.
Beelinguapp
Best for How to learn and read Hindi : हिंदी पढने के लिए यह एक मुख्य app है. इस app की मदद से आप हिंदी पढना अच्छे से सीख सकते हैं.
HindiPod101
Hindi podcast to learn Hindi : अगर आप हिंदी भाषा सीखना चाहते हैं तो HindiPod101 को subscribe करने में कोई हर्ज़ नहीं है. यहाँ आपको नवीन तरीको से हिंदी भाषा को सीखने का मौका मिलेगा.
OptiLingo
Best apps to learn Hindi : OptiLingo काफी हद तक Duolingo app जैसा ही है. इस app की मदद से भी आप हिंदी भाषा पर अच्छे से पकड़ बना सकते हैं.
Hindi Alphabets Learning
App to learn Hindi Alphabets : बेसिक हिंदी सीखने से सबसे आसन apps में से एक. यहाँ आप हिंदी शब्दों को अच्छे से सीख सकते हैं. आपके प्रश्न Hindi Likhna Kaise Sikhe एवं Hindi Bolna Kaise Sikhe के उत्तर को जानने का सबसे आसन रास्ता यही है की आप चाहें तो इस app को download कर सकते हैं.
Clozemaster
Learn Hindi through use of sentences : यह आप भी एक phrasebook app की तरह से काम करता है. अगर आप बेसिक हिंदी से आगे कुछ सीखना चाहते हैं तो यह आप आपके बहुत काम आने वाला है.
अतः हमने देखा की aap की मदद से आप हिंदी कैसे सीखे. सभी apps google play स्टोर (https://play.google.com/store) पर उपलब्ध हैं.
Step -6. Confidence
अगर आप किसी भी भाषा को सीखना चाहते हैं तो confidence एक बहुत बड़ा रोल play करता है. यानी की आपको Confident होना पड़ेगा तभी आप किसी भी भाषा पर पकड़ तभी बना सकते हैं. किसी भाषा में confidence आप तभी ला सकते हैं जब आप publicly उस भाषा का प्रयोग करेंगे. लेकिन आप directly public speaking करेंगें तो बिना अनुभव की हँसी की पात्र बन सकते हैं. अतः इसका सबसे अच्छा उपाय है की आपको शीशे के सामने खड़े होकर बोलना होगा , अपने हाव भाव सुधारने होंगे एवं हिंदी भाषा बोलने में confidence लाना होगा .
जब आप confidence से पूर्ण होंगे तो हिंदी ही नहीं आप विश्व की कोई भी भाषा सीख सकते हैं. अगर आप Hindi Likhna Kaise Sikhe एवं Hindi Bolna Kaise Sikhe अर्थात हिंदी भाषा को सीखना चाहते हैं तो आपका confidence होना एक एहम रोल अदा करेगा.
TIPS :
- Subtitles वाली movies देखें: अगर आप हिंदी भाषा को सीखना चाहते हैं तो जब भी कोई हिंदी भाषा की मूवी देखें तो उसमे आपकी मात्रभाषा (mother tongue) में subtitles जरुर हों. ये टिप्स आपके बहुत काम आने वाली है, यह बात आप आगे चल कर महसूस करेंगे .
- हिंदी learning apps download करके रखें.
हमे उम्मीद है की अगर आप ऊपर दिए गए सभी steps को अच्छे से दिल लगा कर पूरा करते हैं तो आप जल्दी ही अपने प्रश्न Hindi Likhna Kaise Sikhe एवं Hindi Bolna Kaise Sikhe का उत्तर पा लेंगे एवं धाराप्रवाह हिंदी यानि की fluent हिंदी लिख एवं बोल सकतें हैं .
जैसा की हमने ऊपर बताया था की पोस्ट की अंतिम भाग में हम हिंदी वर्णमाला के ऊपर चर्चा करंगे एवं विस्तार पूर्वक जानेंगे. तथा यह भी जानेंगे भी कौन से वर्ण किस प्रकार की आवाज़ करता है.
हिंदी भाषा के मुख्य भाग
हिंदी भाषा मुख्यतः तीन भागो से मिलकर बनी है.
- स्वर (vowels) 2. व्यंजन(Consonants ) 3. मात्राएँ (Dependent Vowels)
स्वर (vowels)
स्वर वो वर्ण होते हैं जो बिना किसी अन्य वर्णों की साहयता से बोले जाते हैं. हिंदी भाषा में कुल 13 स्वर होते हैं. ये स्वर एवं इनका उच्चारण कुछ इस प्रकार है-
- अ (Sound : Aa)
- आ (Sound : Aaa)
- इ (Sound : E)
- ई (Sound : Ee) ,
- उ (Sound : Uh)
- ऊ (Sound : Uhh)
- ऋ (Sound : Ri)
- ए (Sound : Ae)
- ऐ (Sound : Aee)
- ओ (Sound : O)
- औ (Sound : Oo)
- अं (Sound : Am )
- अः (Sound : Small duration a)
उम्मीद करते हैं की हिंदी वर्णमाला के स्वरों को समझकर आप Hindi Likhna Kaise Sikhe एवं Hindi Bolna Kaise Sikhe के प्रश्न के उत्तर के काफी पास पहुच गए होंगे.
व्यंजन (Consonant)
व्यंजन वो वर्ण होते हैं जो अन्य स्वरों की साहयता से ही बोले जा सकते हैं अर्थात वो वर्ण जो बिना किसी स्वरों की साहयता से नहीं बोले जा सकते उन्हें व्यंजन (Consonant) कहते हैं . हिंदी भाषा में कुल 36 व्यंजन होते हैं. इनमे से 33 पूर्ण रूप से व्यंजन होते हैं एवं 3 सयुंक्त व्यंजन होते हैं. ये व्यंजन एवं इनका उच्चारण कुछ इस प्रकार है-
- क (ka)
- ख (kha)
- ग (ga)
- घ (ghaa)
- ङ (anga)
- च (cha)
- छ (chha)
- ज (ja)
- झ (jha)
- ञ (nya)
- ट (ta)
- ठ (thha)
- ड (da)
- ढ (dha)
- ण (ana)
- त (ta)
- थ (tha)
- द(da)
- ध (dha)
- न (na)
- प (pa)
- फ (fa)
- ब (ba)
- भ (bha)
- म (ma)
- य (ye)
- र (re)
- ल (la)
- व (va)
- श (sha)
- ष (shha)
- स (sa)
- ह (ha)
- क्ष (ksh) (सयुंक्त व्यंजन)
- त्र (tra) (सयुंक्त व्यंजन)
- ज्ञ (jna) (सयुंक्त व्यंजन)
(Tips) Hindi Likhna Kaise Sikhe एवं Hindi Bolna Kaise Sikhe का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हिंदी वर्णमाला को याद करने की जरुरत नहीं है, बस समझना काफी है.
शरू में यह आपको कठिन प्रतीत हो सकता है परन्तु यकीन मानिये समय के साथ आपको अनुभव भी नहीं होगा की आप हिंदी भाषा के इन भागो का प्रयोग कर भी रहे हैं.
उम्मीद करते हैं की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी. प्रैक्टिस ना छोड़े, daily कुछ ना कुछ नया सीखने की कोशिश करें. movies देखें, नये नये शब्दों का प्रयोग अपने दैनिक जीवन में करें, हिंदी भाषी लोगो से बातें करें, हिंदी भाषा में सोचना शुरू करें, हिंदी साहित्य पढ़े, हिंदी अखबार पढ़ें. अगर आप इन सब तरीको को follow करेंगे तो Hindi Likhna Kaise Sikhe एवं Hindi Bolna Kaise Sikhe प्रश्न का उत्तर जल्दी ही पा लेंगे.
अल्फ़ा रोमियो कार के मालिक कौन हैं?
कमेंट बॉक्स इस पोस्ट का feedback देना ना भूलें. धन्यवाद्.
1 thought on “Hindi Likhna Kaise Sikhe: Hindi Bolna Kaise Sikhe”