Abduction Meaning In Hindi : OHH ! This is the real meaning?

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम लोग एक बहुत ही पोपुलर अंग्रेजी भाषा के शब्द Abduction का हिंदी अर्थ जानने वाले हैं. अर्थात इस पोस्ट में हम जानेंगे की Abduction Meaning in Hindi क्या होता है?

Word Meaning हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. Word Meaning के द्वारा आप दूसरे लोगो से सम्बन्ध मजबूत बना सकते हैं, किसी भी भाषा को अच्छे से पढना लिखना सीखते हैं एवं अपने ज्ञान का भी विस्तार कर सकते हैं.

आज हम इन शब्दों के उपयोग को भी समझेंगे, इन शब्दों का वाक्यों मे प्रयोग को देखेंगे. इसके बाद हम लोग Abduction के समानार्थी तथा विलोम शब्दों का अध्ययन भी करेंगे. तो आईये इन शब्दों का अर्थ जानते हैं.

Abduction Meaning in Hindi

इन शब्दों का मूल शब्द Abduct है जबकि Abducted एक क्रिया है (verb) एवं Abduction एक संज्ञा (noun) है.

Abduct का अर्थ होता है अगवा या अपहरण. इसका अर्थ छिपकर ले जाना भी होता है, यही आप Abduction Meaning In Hindi के बारे में बता सकते हैं.

Abduction के अपहरण अर्थ के बारे में तो आप जानते ही होंगे लेकिन छिपकर ले जाना को हम इस प्रकार समझ सकते हैं की किसी व्यक्ति को गलती से या दस्तावेज के द्वारा छुपाकर ले जाना.

जैसा की हमने ऊपर बताया है Abducted एक क्रिया है (verb) अतः Abduction का अर्थ अपहरण करना होता है जबकि Abduction एक संज्ञा (noun) अतः इसका अर्थ अपहरण होता है.

Crush का हिंदी अर्थ भी देखें

Molest Meaning In Hindi

वाक्यों में प्रयोग: Abduction Meaning In Hindi

आइये इस भाग में हम इन शब्दों के वाक्यों में प्रयोग को देखते हैं एवं उनके द्वारा Meaning of Abduction in Hindi को जानने का प्रयत्न करते हैं.

Abduction Meaning in Hindi

Abducted

  1. He has been abducted: उसका अपरहण कर लिया गया है.
  2. If you don’t stay alert and not give priority to your safety at this place, you may get abducted: इस स्थान पर अगर आप अपनी सुरक्षा का ध्यान नहीं देंगे, तो आपका अपरहण किया जा सकता है.

यहाँ हमने देखा की abducted शब्द क्रिया (verb) की तरह प्रयोग किया जाता है.

Abduction

  1. Abduction is very common here in Mexico: यहाँ मक्सिको में अपरहण बहुत ही सामान्य बात है.
  2. Abduction is a very heinous crime: अपरहण एक बहुत ही घ्रणित अपराध है.

यहाँ हमने देखा की Abduction शब्द संज्ञा (noun) की तरह प्रयोग किया जाता है.

उम्मीद करते हैं की आपको Abduction meaning in Hindi का अर्थ समझ आ रहा होगा. आइये आगे आने वाले भाग में हम लोग इन्हें अधिक विस्तार से समझते हैं.

आइए अब Abducted एवं Abduction शब्द के समानार्थी एवं विलोम शब्दों को देखते हैं.

Abducted एवं Abduction समानार्थी शब्द [synonym]

  1. Capture: The defeated king has been captured by the victorious soldiers.
  2. Crimp: Her hairs were Crimp by the hairdresser in order to suit her style.
  3. Impress: The beauty of this city always impresses travelers.
  4. Seize: He was about to make his move but his Sword has been seized.
  5. Kidnap: The rich man has been kidnapped by the looters.

Abducted एवं Abduction विलोम शब्द [antonym]

  1. Let go: After trying hard, now the boy has let go of the girl as she was not loyal.
  2. Give up: He finally gives up the old habit of smoking.
  3. Give: Don’t hide your emotions; you can at least give a smile to your friends.
  4. Release: Release the captive.
  5. Donate:  I don’t want to become a greedy person, that’s why I will donate money.

भारत में PUBG कैसे खेलें .

FAQs on Abduction Meaning in Hindi

आइये अब उन प्रश्नों पर नजर डालते हैं जो आप Abduction के सम्बन्ध मे अक्सर पूछे जाते हैं. तो आइये आगे बढ़ते हैं एवं प्रमुख प्राश्नों पर प्रकाश डालते हैं.

What is Abducted Meaning in English?

The Meaning of Abducted is Kidnapped. The same is explained in the post above.

Describe Kidnapping Meaning in Hindi.

Kidnapping and Abduction दोनों का हिंदी अर्थ एक होता है, जो की है अपरहण करना.

Abductor Meaning in Hindi

Abductor का अर्थ अपरहण करने वाला, या अपरहणकर्ता होता है.

Hip Abduction Meaning in Hindi

Hip Abduction  एक exercise होती है जिसमे आप पैरो का side movement करते हैं.उदहारण के लिए जब आप कार से उतरते हैं तो आप अपने पैरो का side movement करते हैं. इसी तरह की  exercise आप फ्लोर पर लेट कर भी कर सकते हैं.

What is Abduct Meaning in Hindi?

Abduct का हिंदी अर्थ अपरहण होता है.

अतः हमने देखा की Abducted का अर्थ क्या होता है एवं Abduction का अर्थ क्या होता है. हमने इन दोनों शब्दों के विभिन्न उपयोगो को भी देखा एवं  Abducted व Abduction के समानार्थी एवं विलोम शब्दों का भी अध्ययन किया. उम्मीद करते हैं की इस पोस्ट के द्वारा  Abduction meaning in Hindi क्या होता है अच्छे से जान गए होंगे. अगर कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में लिखना ना भूलें.

आप हमारा YouTube चैनल भी सब्सक्राइब कर सकते हैं. Subscribe to our YouTube channel for such interesting videos.

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply