Credited And Debited Meaning In Hindi : Learn in 3 miniutes

Hello दोस्तों आज हम लोग Credited And Debited Meaning In Hindi के बारे में चर्चा करने वाले हैं. आज का Topic एक छोटी सी घटना के ऊपर है.कल मै एक एटीएम पर कुछ पैसे निकलने के लिए गया था. एटीएम में जाकर मशीन में कार्ड लगाया, एटीएम पिन डाला. मशीन से पैसे गिनने की आवाज़ आई. मोबाइल में देखा तो मैसेज आया हुआ था की इतने पैसे आपके बैंक अकाउंट से Debit हो गए हैं, परन्तु मशीन से पैसे नहीं निकले, तुरंत ही दूसरा मैसेज आया की इतने पैसे आपके बैंक अकाउंट में Credit हो गए हैं.

बस वहीँ से दिमाग में आया की क्यों ना Debit एवं credit के उपर कुछ लिखा जाये एवं Credited And Debited को समझने में कभी कभी जैसे मुझे परशानी होती है, कही आपको ना हो. तो इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए Debited एवं credited का हिंदी meaning आज हम इस पोस्ट में बतायेंगे.

Conclusion Meaning In Hindi

Molest Meaning In Hindi

Crush Meaning In Hindi

Abduction Meaning in Hindi

Credited And Debited Meaning In Hindi

सबसे पहले Debited (या Debit) के शाब्दिक अर्थ को जानते हैं.

Debit का शाब्दिक अर्थ होता है खाते से निकालना. जैसे की उपर बताया गया है जब पैसे बैंक अकाउंट से निकले तो मैसेज आया की पैसे Debit हो गए है,

अगर आपसे कोई Credited And Debited Meaning In Hindi में से क्रेडिट या डेबिट वाले प्रश्न के बारे में पूछता है तो आप सीधे सीधे बोल सकते हैं की Debit मतलब एकाउंट से लेना एवं credit मतलब एकाउंट में देना.

अक्सर इन शब्दों का उपयोग वित्तीय लेखांकन एवं लेन-देन के संदर्भ में किया जाता है, जहां व्यापारिक या वित्तीय गतिविधियों के दौरान खाते के बदलाव को दर्शाने के लिए इन शब्दों का प्रयोग होता है.

परन्तु एक और बात ध्यान देने योग्य है की Debit एवं Credit का इस्तमाल सिर्फ पैसे या बैंक एकाउंट के लिए ही नहीं होता बल्कि कुछ और जगह भी हो सकता है जिसे की हम लोग अभी उदहारण के द्वारा देखंगे. debited का हिंदी मीनिंग को समझने का यह एक आसान तरीका है.

बैंक की भाषा में हिंदी में Debited का अर्थ (नामे) डेबिट होता है. अतः आपके प्रश्न Debited bank की हिंदी भाषा का उत्तर यही हुआ.

आइये अब Credited (या Credit) के शाब्दिक अर्थ को जानने का प्रयास करते हैं. Credit का शाब्दिक अर्थ होता है खाते में डालना. जब पैसे आपके खाते में आ जाते हैं तो आपको मैसेज आता है की की पैसे Credit हो गए हैं

मान लीजिये की आप एक कम्पनी में जॉब करते हैं, तो साल के शुरुवात में आपको छुट्टीयां मिल जाती है. तब अधिकतर् कम्पनीज़ आपको मैसेज करती हैं की आपके एकाउंट में इतनी छुट्टीयां credit हो गयी हैं. Credit in account को समझने का यह एक बहुत अच्छा उदहारण है.

कहने का अर्थ यह है की आपके किसी भी प्रकार के एकाउंट में अगर कुछ भी आता है या कुछ भी जोड़ा जाता है तो उसे credit बोला जाता है.

Credited And Debited Meaning In Hindi

 

अब डेबिटेड का मतलब क्या होता है, को इसी उदहारण से समझने का प्रयास करते हैं. आपके एकाउंट में छुट्टीयां तो आ गई हैं, अब मान मान लीजिये की आप किसी वज़ह से छुट्टी लेनी पड़ रही है, कोई भी कारण से, कोई समारोह, या परिवार के साथ घुमने जाना है, या फिर कोई इमरजेंसी. जैसे ही आप  छुट्टी के लिए apply करोगे तो आपको एक मैसेज  आएगा की आपके एकाउंट से इंतनी छुट्टीयां Debit हो गयी है. आप डेबिट के बारे में यहाँ विकिपीडिया पर भी पढ़ सकते हैं की debited का अर्थ Hindi भाषा में क्या होता है?

कहने का अर्थ यह है की आपके किसी भी प्रकार के एकाउंट से अगर कुछ भी हटाया जाता है या घटाया जाता है तो उसे Debit बोला जाता है.

Except Meaning in Hindi

अतः हमने जाना की Credited And Debited Meaning In Hindi का अर्थ क्या होता है? उम्मीद करते हैं की अब Debit एवं Credit आप लोगो के लिए एक पहेली नहीं रहेंगे.

FAQs on Debited And Credited Meaning In Hindi:

अब हम लोग अपने हम अपने FAQs भाग पर आते हैं जहाँ उन प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास करते हैं जो की हमारे प्रमुख विषय यानि की Debited या Credited के Hindi अर्थ पर तो आधारित हैं परन्तु exactly ऊपर की पोस्ट मे कवर नहीं किये गयें हैं.

डेबिटेड का मतलब क्या होता है?

आपके एकाउंट से यदि कुछ घटाया जाता है, यह कुछ भी हो सकता है पैसे या जैसा की उपर बताया गया है, आपकी छुट्टीयां. इसका अर्थ यही होता है की उक्त वस्तु को आपके एकाउंट से घटा दिया गया है. यही डेबिटेड का शाब्दिक अर्थ होता है.

Debit by transfer का Hindi अर्थ क्या होता है?

इसे उदहारण के साथ समझने का प्रयास करते हैं. अगर आप अपने किसी दोस्त या परिवार को कुछ रूपये ऑनलाइन ट्रान्सफर के द्वारा भेज रहे हैं तो इसे ही  Debit by transfer बोला जाता है. उम्मीद है की transfer के द्वारा किये डेबिट के  हिंदी अर्थ के बारे में आप जानकारी लेने में आप सफल रहें होंगे.

Debited meaning in Marathi क्या होता है?

Debited का Marathi भाषा मे अर्थ होता है “डेबिट केले”. अतः Debited का Marathi का मतलब हुआ डेबिट केले.

Debit card के बारे में बताएं.

हलाकि Debit card का हमारे पोस्ट के प्रश्न Debited Meaning in Hindi या Credited Meaning in Hindi से कोई सीधा लिंक नहीं है परन्तु यदि इसका उत्तर देने का प्रयास करें तो Debit card एटीएम में प्रयोग होने वाला card है जिसकी मदद से आप अपने बैंक एकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं. आपके बैंक एकाउंट से अगर पैसे निकाले जाते हैं या कहीं खर्च किये जाते हैं इसे बैंक की भाषा में Debit कहा जाता है. इसका विस्तार से विवरण उपर पोस्ट में दिया गया है. इसे आसान बनाने के लिए .

Tally क्या होता है? इसका प्रयोग कहाँ किया जाता है?

Tally एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जिसका प्रयोग आपके बिज़नस के एकाउंट्स के लिए किया जाता है. Debit meaning in Hindi tally का अर्थ यह हुआ की आपकेसे बैंक  एकाउंट से या आपके स्टॉक एकाउंट से सम्बंधित वस्तु या पैसे को घटाया गया है.

उम्मीद करते हैं की इस पोस्ट के द्वारा हम  आपके प्रश्नों Credited And Debited Meaning In Hindi के उत्तर देने में सफ़ल रहें होंगे. अगर आपके इस संबंध में कुछ प्रश्न या सुझाव हैं तो कमेंट बॉक्स में लिखना ना भूले. You can also subscribe to our YouTube channel by Visiting here.

This Post Has One Comment

Leave a Reply